Monday, March 30, 2020

ग्राम प्रधान ने गाँव में किया दवाइयों का छिड़काव, ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

सिद्धौर - ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत उसमानपुर में  प्रधान कुंवर रामवीर सिंह ने आज -गांव में दवाइयों का छिड़काव कराया। जिस प्रकार आज पूरे देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस  की चपेट में हैं। तो वही जनपद बाराबंकी में अभी तक कोई भी कोरोना से पीड़ित मरीज नही मिले है। जनपद के जिलाधिकारी डॉ आदर्श सिंह के लगातार प्रयासों व संदिग्ध की सूचना पर संबंधित कार्यवाही कर रहें है। जिनका अथक प्रयास से कोरोना वायरस से दूर रखकर बाराबंकी को स्वच्छ व सुंदर बनाने में लगे है तो वही जनपद के सभी अधिकारी , कर्मचारी व ग्राम प्रधान भी अपने अपने स्तर पर पीछे नही हट रहे है। ब्लाक सिद्धौर के अंतर्गत ग्राम पंचायत उस्मान पुर में ग्राम प्रधान ने पूरे गाँव मे साफ सफाई व दवाइयों का छिड़काव किया। साथ ही समस्त ग्रामवासियों से स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। इस मौके पर ग्राम वासियों ने भी प्रधान का बढ़-चढ़कर सहयोग किया जैसे सभाजीत सिंह राण कपूर,सिंह आनंद कुमार विनोद कुमार परशुराम आदि लोग मौजूद रहे।


 

 



 

कल दोपहर से जिले में थम जाएंगे 102, 108 एम्बुलेंस के पहिये





एम्बुलेंस कर्मचारियों को नही मिली है 03 माह की पगार


हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोरोना महामारी के बीच सरकार की 108 व 102 एम्बुलेंस के पहिये कल से थम जाएंगे। वजह है एम्बुलेंस कर्मियों की पगार न मिलना। हालांकि पगार के लिए लंबे समय से एम्बुलेंस कर्मचारी संघर्षरत हैं, किंतु एम्बुलेंस को संचालित करने वाले एजेंसी ने हमेशा ही इन कर्मचारियों का शोषण किया। नतीजन इस महामारी के बीच फिर से ये कमर्चारी बेबस हो गए हैं, उन्हें अपने परिवार का भरण पोषण कर पाना मुश्किल हो रहा है। इस कारण कल दोपहर बाद से 108 व 102 की आकस्मिक सेवाएं बंद हो जाएंगी।


एम्बुलेन्स कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सलिल अवस्थी के नेतृत्व में कर्मचारियों के रुके हुए तीन माह के वेतन दिये जाने व कम्पनी द्वारा कर्मचारियों के 07 माह के पी0एफ0 की धनराशि खाते में जमा किये जाने और कोरोना महामारी के कारण कर्मचारियों का 50 लाख रुपये का बीमा कराये जाने। कोरोना वायरस से बचाव हेतु सुरक्षा किट दिये जाने की माँग को लेकर कल दोपहर 12 बजे से जनपद की 108.102 व एएलएस एम्बुलेन्स, बघौली, कछौना, कोथावाँ, बेहन्दर, भरावन में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी सण्डीला।


हरपालपुर ,बिलग्राम, मल्लावाँ में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी माधौगंज। हरियावाँ जहानीखेड़ा, गोपामऊ में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी पिहानी। पाली अनकपुर, टोडरपुर में संचालित एम्बुलेंस को सीएचसी शाहाबाद। हरपालपुर, सवायजपुर, साण्डी टड़ियावाँ, सुरसा, अहिरोरी, बावन, बम्हनखेड़ा में संचालित एम्बुलेंस को जिला महिला चिकित्सालय नगर हरदोई की लोकेशन पर खड़ी कर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाना प्रस्तावित है।  


जिलाध्यक्ष द्वारा कहा गया कि जीवीके कम्पनी द्वारा दिये गये किसी भी इमरजेंसी काॅल का अनुपालन नहीं किया जायेगा। जबकि विशेष परिस्थितियों में जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार एक या दो गाड़ियों को सेवा हेतु भेजा जायेगा।   अतः प्रस्तावित हड़ताल के दौरान वर्तमान में कोरोना महामारी को लेकर जारी लाॅकडाउन के दृष्टिगत उक्त हड़ताल के कारण एम्बुलेंस 102, 108 व एएलएस सेवाओं का संचालन न होने पर जनपद की स्वास्थ्य संबंधी आकस्मिक सेवाओं पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की पूर्ण संभावना है।


 

 



 



गांव की गलियों में एलाउंसमेंट के जरिए घर से ना निकलने की कर रही अपील बघौली पुलिस





बघौली /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए भारत सरकार तथा उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया गया लाक डाउन को जिला प्रशासन पूरी तरह से प्रभावी करने में रात-दिन एक किए हुए हैं


बताते चलें की आज सुबह से बघौली पुलिस के द्वारा गांव गांव तथा गलियों में मैं फोर्स अनाउंसमेंट किया जा रहा है तथा थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज के द्वारा लोगों से अपील कर रहे हैं कि अपने जीवन की रक्षा के लिए घरों से बाहर अनावश्यक रूप से ना निकले तथा कोरोना वायरस से देश को बचाएं जिसमें आपका घर से निकलना ही सबसे बड़ा सहयोग और कोरोना वायरस पर विजय पाने का एहतियात है जबकि बघौली क्षेत्र की जनता का अब तक लाख डाउन में बड़ा सहयोग हो रहा है लोग अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं फिर भी कुछ लोग निकल भी रहे हैं तो उनके भी समझ में आ जाएगा और वह नहीं निकलेंगे।


 

 



 



समाजवादी पार्टी के युवा नेता ने दिया राहत सामग्री




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी के हैदरगढ़ के के रहने वाले समाजवादी पार्टी के युवा नेता पंकज यादव ने दर्जनों लोगों को राहत सामग्री देते हुए मदद करने का काम किया है आपको बता दें कि इस लॉकडाउन की स्थित में सैकड़ों परिवार ऐसे थे जो दिहाड़ी मजदूरी करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण करने का काम कर रहे थे  लॉकडाउन के चलते उनका काम ठप था   जिस को ध्यान में रखते हुए  पंकज यादव ने उनको राहत सामग्री देते हुए मानवता की मिसाल पेश की है तो वहीं इस कार्य की प्रशंसा क्षेत्र के लोग जमकर कर रहे हैं उनका कहना है कि ऐसी बुरी स्थिति में अगर उनकी मदद नहीं की जाए तो मानव शरीर का कोई मतलब नहीं