पिनाहट। लॉक डाउन के चलते बाह पिनाहट क्षेत्र में आलू खुदाई के लिए मध्य प्रदेश के करीब 500 मजदूर बाह क्षेत्र में फंस गए । लॉक डाउन के बाद इन मजदूरों के सामने 2 वक्त की रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इन मजदूरों के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं है। जिसके चलते भूख और प्यास से बिलख रहे हैं। सरकार द्वारा राहत मिलने के बाद पिनाहट से रविवार को करीब सैकड़ों मजदूर जान जोखिम में रस्सी व स्लीपर के सहारे चंबल नदी पार करते हुए नजर आए।
रविवार सुबह करीब 10 बजे मध्य प्रदेश के शिवपुरी निवासी लेबर इटावा और बाह से आलू खुदाई का काम खत्म करने के बाद पैदल ही अपने गांव वापस लौट रही थी । लेबर ने पिछले दो दिन से कुछ नहीं खाया था । रविवार सुबह करीब 10 बजे थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार ने सभी मजदूरों को पिनाहट की मशहूर गुझिया, चाय व बिस्किट का नाश्ता कराया । फिर पैदल ही 80 मजदूर पिनाहट घाट होते हुए चंबल नदी पर पहुंच गये । जब मजदूर पिनाहट घाट पर पहुंचे तो वहां पर चंबल नदी पार करने की कोई व्यवस्था नहीं थी। कुछ लोग जान जोखिम में डाल रस्सी के सहारे चंबल नदी पार कर रहे थे। लेकिन कुछ लोग रस्सी के सहारे चंबल नदी पार करने की हिम्मत नहीं जुटा सके । इस पर कुछ लोगों ने पास में पड़े स्लीपर को पीपों के बीच रख दिया । इस प्रकार अपनी जान जोखिम में डालते हुए सभी मजदूर चंबल नदी पार करते हुए पैदल ही मध्य प्रदेश की सीमा में चले गये । और शिवपुरी मध्य प्रदेश निवासी मजदूर अमित आदिवासी ने बताया कि हम पैदल ही 233 किलो मीटर की दूरी तय करेंगे । दिल्ली , अहमदाबाद, गुजरात , नोएडा व गाजियाबाद से आने वाले यात्रियों ने भी जान जोखिम में डाल चंबल नदी पार की। पिनाहट घाट पर बना पैंटून पुल मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए है एक मात्र साधन। पिनाहट घाट पर बना पैंटून पुल यूपी के रास्ते मध्य प्रदेश की सीमा में पहुंचने एक मात्र साधन है। इससे पूर्व इस पैंटून पुल से रोजाना करीब बीस हजार लोगों का आना-जाना बना रहता है। और करीब दो से तीन वाहनों का भी आवागमन होता है।
साहब तीन दिन से कुछ नहीं खाया , और दौड़ पड़ी पुलिस
पिनाहट । थाना मनसुख पुरा क्षेत्र के गांव करकौली , कुरकियन पुरा मे आलू खुदाई के लिऐ करीब 50 लोगों की लेबर मध्य प्रदेश से आयी थी । लोक डाउन के चलते अपने गांव नहीं पहुंच सके । पिछले तीन दिनो से खाने पीने की सामग्री न होने के चलते चूल्हे नहीं सुलगे । जिसकी सूचना कूद मजदूरो ने ग्रामीणों के सहयोग से थाना प्रभारी मनसुखपुरा अशोक कुमार को दी । सूचना मिलते ही सीओ पिनाहट हरीश चंद टमटा व समाज सेवी लाल सिंह परिहार गांव पहुँचे । मजदूर रोते बिलखते बोले साहब तीन दिन से कुछ नहीं खाया । समाज सेवियों के सहयोग से पुलिस ने सभी मजदूरो को खाना खिलाया । और सभी मजदूरो को कैंटर से धौलपुर के रास्ते मध्य प्रदेश भिजवाया ।