कानपुर नगर, कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन होने के बाद बडी संख्या में दिल्ली आदि स्थानो में काम करने वाले रोजमर्रा के लोग खाली हो गये। ऐसे में भारी संख्या में यह लोग वापस अपने घरों को लौट रहे है। दिल्ली-उत्तर प्रदेश बार्डर पर लाखों लोग मौजूद है जो उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में रहते है।
ऐसे लोग वापस अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पैदल भी चल रहे है, वहीं बसों से भी लोग जा रहे है। ऐसे में पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और शहर में होने वाली हर गतिविधियों पर ध्यान रखे हुए है। जाजमऊ चैकी पुलिस तथा सीओ सिटी उन्नाव यदुवेन्द्र यादव की उपस्थित में सभी यात्री बसों को रूकवाकर जानकारी ली गयी साथ ही यात्रियांे से खाने के बारे में पूंछा गया। इस दौरान दूसरे गुजरते हुए वाहनो, दुपहिया वाहनो को रोकर जानकारी ली गयी। जिनके पास रोड पर चलने का पास या कारण था उन्हे जाने दिया गया, बांकी लोगो को वापस भेज दिया गया। इस दौरान यदुवेन्द्र यादव, सीओ सीटी ने कहा कि हम और कानपुर का पुलिस बल यहां मौजूद है। शहर की सीमायें सील है ऐसे में जब लाॅकडाउन जारी है और सडकों पर वाहनो का निकलना मना है हमारी पुलिस खासतौर पर सर्तक है और हर गुजरते वाहनो को रोकर जानकारी ले रही है।
Monday, March 30, 2020
बसों से जा रहे लोगो से पुलिस प्रशासन द्वारा की गयी पूंछतांछ
सडकों पर उतर कर अपना सामाजिक दायित्व निभा रहे लोग
कानपुर नगर, कोरोना वायरस के कारण शहर में लाॅकडाउन के 6 दिन बीत चुके है लेकिन शहर में मौजूर सामाजिक संस्थाओं और शहरवासियों में परेशान लोगों की मदद का जज्बा लगातार कायम है। सोमवार को हाइवे और जीटी रोड पर अपने-अपने गंतव्य तक जा रहे हजारो लोगों को लोगो ने जगहजगह खाना-पानी, बिस्किट बांटा। इसी प्रकार शहर भर में लोग इस बात का ध्यान रखते रहे कि कोई उनके आस-पास भूखा न रह जाये। स्थानीय थाना पुलिस द्वारा भी क्षेत्र में भ्रमण कर कहा जाता रहा कि जो भूखा रह गया हो वह खाना ले सकता है।
कोरोना वायरस के कारण चल रहे शहर में लाॅकडाउन के 6वें दिन सडकों पर रह रहे लोगो की मदद करने के लिए शहर की सामाजिक संस्थाये, समाजेसवी तथा आमलोग भी उतर पडे। जिससे जो पडा वह उस प्रकार मदद कर रहा थां। नयी पहल परिवार समिति द्वारा मालरोड, एक्सप्रेस रोड, नयागंज आदि स्थानों परे भोजन बांटा गया। इस संस्था के लोग रोज लोगो को खाना बांट रहे है और प्रतिदिन कहीं न कहीं यह दिखायी दे ही जाते है। जानकारी लेने पर संस्थान के संस्थापक विमल शाह ने बताया कि संस्था के रोहित मिश्रा, विजय मिश्रा, शुभम गुप्ता, आरिफ, शिवम, कासिम ने बताया कि लोगो की सेवा करने पर उन्हे शांति मिलती है और वह लोग रोज भूखों तक ज्यादा से ज्यादा भोजन पहुंचाने के प्रयास में रहते है। भोजन के साथ ही हमारी संस्था इस बात का भी ध्यान रख रही है कि लोगों को और क्या जरूरत है। हम बस्तियों में भी जा रहे है, गलियों में भी पहुंच रहे है साथ ही यह भी ध्यानरख रहे है कि कोई व्यक्ति अस्वस्थ तो नही है।
जिलाधिकारी ने लगायी गंगा में डुबकी, नगर वासियों के स्वस्थ्य रहने की मां गंगा से की प्रार्थना
कानपुर नगर, कानपुर के जिलाधिकारी डा0 ब्रम्हदेव राम तिवारी ने जनपद कानपुर वासियों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए गंगा स्नान किया। जिलाधिकारी सोमवार को गंगा तट पर पहुंचे और गंगा में डुबकी लगाते हुए मां गंगा से जनपद वासियों के स्वस्थ रहने की मांग गंगा से प्रार्थना की। उन्होने सभी जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वायरस के प्रति सावधानी बरतें, सोशल डिस्टेंस का पालन करे और अपने घरों में रहे। सडक पर कानपुर प्रशासन आपके लिए मौजूद है आप जागरूक रहिये और लोगों को जागरूक करते रहिये।