Monday, March 30, 2020

भारत एकेडमी परिवार लखनऊ की ओर से रुपए 1,00000 (एक लाख ) का अंशदान पीएम रिलीफ फंड में कोरोना वायरस की महामारी से पीड़ित लोगों की सेवा के लिए लिए किया जा रहा रहा हैं,




पुष्प्रन्द्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

    लखनऊ:-  भारत  एकेडमी परिवार लखनऊ की ओर से रुपए 1,00000   (एक लाख )  का अंशदान पीएम रिलीफ फंड में कोरोना वायरस की महामारी से पीड़ित  लोगों की  सेवा के लिए लिए किया जा  रहा रहा हैं,  प्रधानमंत्री जी के आव्हान पर पूरा भारत देश लोगों की सेवा में लगा है यह देख कर बहुत अच्छी अनुभूति हो रही है, हमारे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ ,पुलिस, नगर निगम कर्मचारी, मीडिया एवं हमारे आसपास के युवा इस समय अपने देश  की सेवा में तत्परता से लगे हैं  ऐसा लग रहा है जैसे पूरा देश मानवता के एक सूत्र में  बंध गया है इन सब युवाओं का भारत एकेडमी परिवार हार्दिक नमन करता है जो अपनी जान को जोखिम में डालकर भी एक एक गरीब  परिवार को भोजन पहुंचा रहे हैं  हमारा देश इस महामारी को हराकर फिर से एक बार मजबूती से खड़ा होगा और एक नए भारत का निर्माण होगा यह विश्वास हम सबको होना चाहिए।                      

  संस्थापिका - श्रीमती सरवन सक्सेना mob 9140304749



 



 

थाना ठाकुरगंज चौराहे पर सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं ने किया दैनिक अयोध्या टाइम्स के पत्रकार से अभद्रता




*पुष्पेंद्र सिंह ब्यूरो चीफ दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

ठाकुरगंज चौराहे पर सिविल डिफेन्स के कार्यकर्ताओं ने दैनिक अयोध्या टाइम्स दैनिक समाचार पत्र के प्रतिनिधि  से किया अभद्रता । जो लखनऊ से  ब्यूरो चीफ के पद पर है। पुलिस और सिविल डिफेन्स के लोगो  ने प्रेस आई डी कार्ड देखने के बाद भी  कर्फ्यू पास माँगा । जब पत्रकार ने कहाँ की कमिश्नर का आदेश से हम लोगो को छूट है। तब उन लोगो ने कहाँ की आप कमिश्नर से लिखवा लाइए । तब हम जाने देंगे। डीजीपी और लखनऊ कमिश्नर के आदेशो का पालन नही कर रही लखनऊ पुलिस और सिविल सिफेन्स के कार्यकर्ता ।  पत्रकार ने ये भी बताया कि हम डिग्री होल्डर पत्रकार है। पत्रकारिता की बढ़ाई किये है। उसके बाद भी वो लोग नही माने। पत्रकार को जाने से रोका और उसके पेपर के नाम पर किया अभद्र तिपड़ी। पत्रकारों के काम में बाधा डाल रहे है। सिविल डिफेंस के लोग।


 

 



 

Sunday, March 29, 2020

व्यापार मंडल ने स्टॉल लगाकर उचित रेट पर वितरित किया सामान




रतनलाल नगर,दबौली ,गुजैनी, व्यापार मंडल के द्वारा कोरोना जैसी गंभीर बीमारी में लॉकडाउन होने पर किसी भी व्यक्ति द्वारा कालाबाजारी ना हो सके , ऐसी स्थिति में प्रशासन द्वारा तय किए हुए रेट पर सब्जियां व आटा , दबौली गुजैनी टैक्सी स्टैंड चौराहा पर सभी क्षेत्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सुबह 6:00 बजे से 11:00 बजे तक सामान वितरित किया गया,  व्यापार मंडल हर दिन सभी क्षेत्रवासियों को जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक सभी उपयोगी समान उपलब्ध कराता रहेगा , व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि  शहर के सभी जिम्मेदार नागरिकों को यह संकल्प लेना चाहिए कि हमें इस समय गरीबों की हर प्रकार से मदद करनी चाहिए, कार्यक्रम में उपस्थित रहे

 शैलेंद्र पांडे, शिवा ठाकुर, टीटू मिश्रा अनूप तिवारी, अंकुर,राघवेन्द्र गुप्ता,संजय गुप्ता , अमोल वर्मा,  बाबू सिंह चंदेल रज्जन चतुर्वेदी  , आदि पदाधिकारी गण उपस्थित रहे, कानपुर से विजय कुमार की रिपोर्ट


 

 



 

रामपुर मंडी में फुटकर बिक्री पर रोक,थोक विक्रेताओं को टोकन के आधार पर ही सामान मिलेगा

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-शहर की नई मंडी में अब भीड़ नहीं जुटेगी। यहां पर केवल थोक विक्रेताओं को टोकन के आधार पर ही सामान मिलेगा। इसको लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिया है। रामपुर मंडी में हर रोज सुबह के वक्त सब्जी व फलों की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही थी। जिससे कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसको देखते हुए प्रशासन ने पहले ही सख्ती दिखाई थी अब इस मामले में फुटकर बिक्री पर रोक लगा दी गई है।रविवार को जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने मंडी समिति का निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान लोगों से एक दूसरे के बीच दूरी बनाए रखने पर जोड़ दिया डीएम ने मंडी समिति सचिव को आदेश दिए हैं की रामपुर मंडी से फुटकर सामान की बिक्री ना की जाए यहां पर केवल थोक विक्रेता ही आएंगे और यहां पर सामान की खरीदारी करेंगे डीएम ने इसके लिए थोक व्यापारियों को टोकन के आधार पर एंट्री देने की व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं डीएम ने इस दौरान यहां के आढ़तियों से बातचीत की और उनकी समस्या में जानी डीएम ने व्यापारियों से सब्जी व फलों के साथी किराने के सामान की सप्लाई पूरी तरह सुनिश्चित रखने के आदेश दिए डीएम ने कहा है सप्लाई चैन को सुचारु रखा जाए ताकि आम लोगों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो उन्होंने लॉक डाउन उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं डीएम ने इसके अलावा शहर के कई और मोहल्लों का का निरीक्षण किया साथ ही सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया सफाई कर्मियों को उन्होंने मोहल्लों की सफाई व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने के आदेश दिए निरीक्षण के दौरान कई लो गा बाहर निकल आए जिस पर उन्होंने लोगों को घर में ही रहने की सलाह दी। साथ ही लॉक डाउन का उल्लंघन न करने के निर्देश दिए।