Sunday, March 29, 2020

दिल्ली से बाइकों पर अपने गांव पहुंचे, पहले रानीखेत में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना संक्रमण के खतरे के मद्देनजर लॉकडाउन के चलते प्रवासियों का पहाड़ों में अपने घरों को लौटने का क्रम जारी है। संकट के दौर में दुपहिया वाहनों, यहां तक की सैकड़ों मील पैदल चलकर भी लोग पहाड़ों को आ रहें हैं। इसी क्रम में बग्वालीपोखर क्षेत्र के 10 प्रवासी पांच बाइकों से दिल्ली से अपने गांव पहुंचे हैं।

उक्त सभी लोगों ने जागरूकता का परिचय देते हुए गांव जाने से पहले राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। हालांकि सभी स्वास्थ्य मिले। चिकित्सकों ने सभी को 14 दिनों के होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है। दल में शामिल सभी लोग दिल्ली में प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रानीखेत से पूर्व उनका रामपुर में भी स्वास्थ्य चेकअप हुआ था। रानीखेत चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. डीएस नेई ने बताया कि दिल्ली से पहुंचे उक्त 10 लोगों का अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। किसी में भी कोरोना के लक्षी नहीं पाए गए। सभी को होम क्वारंटीन पर रहने की सलाह दी गई है।

यात्रियों को कोरोना के प्रति जागरूकता संदेश के साथ ही लंच पैकेट वितरित कर पुलिस कर रही मदद



कछौना/हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) लॉक डाउन के दौरान दूरदराज से आने वाले यात्रियों के लिये पुलिस मददगार बनी है। कछौना चौराहे की पिकेट पर क्षेत्राधिकारी बघौली अखिलेश राजन के नेतृत्व पर दूर-दराज से आए हुए यात्रियों को लंच पैकेट वितरित किए गए हैं जिससे उनकी थकान को दूर किया जा सके लंच पैकेट मिलने से थके हुए यात्रियों के चेहरे पर मुस्कान आई पुलिस मित्र के इस कार्य की लोगों ने खूब सराहना की एवं यात्रा में हुए कष्टों को भी पुलिस से साझा किया पुलिस ने कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए जागरूक भी किया और उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपने घरों में रहने की अपील की चौराहे पर ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाया गया है जिसमें दूर दराज से आए यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है कोरोना को हराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है शासन की अपील है कि सरकार द्वारा बनाई गए गाइडलाइन को ज्यादा से ज्यादा फॉलो कर कोरोना को हराना है जिससे मानवता की जीत हो
       इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक रायसिंह व प्रभारी निरीक्षक मल्लावा सहित पुलिस टीम मौजूद रही। पुलिस टीम बढ़-चढ़कर लोगों की सहायता कर रही थी।


 

 



 

कछौना के तिलक नगर में मुहल्ला वासियों ने चंदा लगाकर किया छिड़काव



कछौना/ हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोविड-19 करो ना वायरस महामारी के चलते कछौना कस्बा के तिलक नगर मोहल्ला में मोहल्ला वासियों के द्वारा चंदा लगाकर दवा का छिड़काव प्रतिदिन किया जा रहा है जिसमें नगर पंचायत का कोई भी सहयोग नहीं है मोहल्ला वासी सुरक्षा की दृष्टिकोण से प्रतिदिन शाम को यह छिड़काव मशीन के द्वारा करते हैं जिसमें मृगेन्द्र सिंह, लाला सिंह,टिंकू सिंह,मनीष गुप्ता,विकाश गुप्ता,दिनेश गुप्ता,
आदि लोग शामिल हैं।


 

 



 

बिल्हौर बार एसोसिएशन द्वारा निरन्तर 2 दिनों से लंच पैकेट बांटे जा रहे




पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष अजीत सिंह, हरिओम भदौरिया द्वारा राहगीर एवं दूर दराज गरीब मजदूर आदि लोगों को 2दिनों से लगातार भोजन व्यवस्था चला रहे है आपको बताते चलें कि देश में फैली  कोरोनो महामारी की वजह से देश  में लॉक डाउन रहने तक भोजन व्यवस्था अनवरत चलती रहेगी आस पास के जिन लोगों को जानकारी नही है वे लोग इन  नम्बरों पर 9794477678,9956986533,9919988988 सम्पर्क करके भोजन प्राप्त कर सकते हैं