Sunday, March 29, 2020

गणेश पुर गांव में अभी तक नहीं हुआ सैनिटाइजर का छिड़काव





बघौली /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)विकासखंड अहिरोरी के ग्राम सभा उमरापुर के मजरा गणेश खेड़ा में बजबजाती गंदी नालियों में तथा गांव के अंदर ग्राम प्रधान के द्वारा अब तक किसी भी प्रकार का छिड़काव नहीं कराया गया


बताते चलें कि कोविड-19 करो ना वायरस के चलते आज सभी ब्लाकों में ग्राम प्रधानों के द्वारा अपने अपने ग्राम सभाओं सैनिटाइजर का छिड़काव या फिर अन्य बैक्टीरिया नाशक दवाओं का छिड़काव करवाया जा रहा है लेकिन उमरा पुर ग्राम सभा के मजरा गणेशपुर में अब तक इस छिड़काव के लिए कोई भी जागरूक नहीं हुआ है ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर जल्द से जल्द छिड़काव करवाया जाए।


 

 



 



ग्राम पंचायत पायली में मरीजों की स्किनिग घर से बाहर  न निकलने की दी सलाह




सुसनेर। रविवार को ग्राम पंचायत पायली में बाहर काम करने हेतु गये वापस गांव आए लोगों को सुसनेर से आई स्वास्थ  विभाग की टीम द्वारा स्किनिग की गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा राजस्थान से आए हुए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ग्राम पायली में सचिव रामलाल बगड़ावत दिनेश मालवीय कैलाश मालवीय द्वारा टीम को बुलाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाया


 

 



 

खेत में लगी अज्ञात कारणों से आग जिससे 2 बीघा गेंहू की फसल हुई खाक।




सुसनेर ।। सुसनेर समीपस्थ ग्राम गुंदलावदा के खेड़ा में एक खेत पर आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुंदलाव दा के खेड़ा के निवासी परमानंद मेगवाल के खेत में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग में उनके लगबग 2 बिगा के गेहूं जलकर खाक हो गए। जब वो खेत पहुंचे तो पता चला की आग लग रही है , फिर फायर बिग्रेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। समय रहते अगर आग नहीं बुझती तो काफी किसानों की फसलें जल जाती।


 

 



 

पंचायत द्वारा किया गया  मास्क वितरण




सुसनेर।।सुसनेर समीपस्थ ग्राम पंचायत गणेशपुरा मे हाथ धुलाकर और लोगो के घर-घर जाकर पँचायत द्वारा सेनेटाजर किया गया ओर मास्क का वितरण भी किया गया। ओर आमजन को जागरूक किया गया तथा कोरोना महामारी बीमारी के संबद्ध में विस्तृत जानकारी  जानकारी दी गई । ओर  पंचायत वासियों से घर पर रहने की अपील की ओर माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित लॉक डाउन का पालन करने की अपील प्रधान पंचायत प्रतिनिधि निरंजन गोस्वामी द्वारा की गई की। इस अवसर पर सचिव मोहन लाल कादरा सहायक सचिव बालचन्द पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कालू सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता अनिल गोस्वामी, अर्जुन सिंह ,राजू दादा, ईश्वर गोस्वामी, विष्णु मास्टर,  गोवर्धन माली ,रविन्द्र गोस्वामी  आदि मौजूद थे।