बघौली,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) ग्राम प्रधान अजय प्रताप सिंह एवं समाज सेवियो ने बघौली चौराहा के समस्त सड़कों गलियों एवं मकानों में सघन सैनिटाइज अभियान चलाया साथ ही लखनऊ दिल्ली आदि से पैदल आ रहे हमारे क्षेत्र के एवं दूर-दराज के रिश्तेदारों एवं राहगीरों को भोजन पूड़ी सब्जी अचार एवं बिस्किट और फल वितरित किए जिसके कारण कई दिनों से भूखे इन यात्रियों के चेहरे पर एक खुशी नजर आई इस वितरण के दौरान मानव दूरी डेढ़ मीटर की जिस पर विशेष ध्यान दिया गया तथा समस्त दूरदराज से आए हुए व्यक्तियों महिलाओं एवं बच्चों को डिटॉल सेनीटाइजर द्वारा सैनिटाइज भी किया गया और खाने से पहले लोगों को साबुन से हाथ भी धूलाए गए। एवं समस्त समाजसेवी जैसे नितेश सक्सेना, श्यामा पाल ,पारुल कश्यप मायाराम वर्मा टीनू सिंह लोधी पिंकू सिंह लोधी आशाराम,सद्दीकआदि ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई तथा डॉ वीरपाल सिंह द्वारा लोगों को वायरस से बचाव की सावधानियां बताई गई तथा लोगों को जागरूक भी किया और इस दौरान यात्रियों ने प्रधानमंत्री ,एंव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उठाए जा रहे कदमों की भूरि भूरि प्रशंसा भी की और बघौली पुलिस द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की इसीलिए प्रधान अजय प्रताप द्वारा बघौली चौराहे को और पुलिस चौकी एवं पर्यावरण चौराहा को बघौली पुलिस एवं जनता की कोरोना वायरस से सुरक्षा हेतु सघन सैनिटाइज कराया गया।और निरंतर अंतराल पर आगे भी इस महामारी से बचाव के लिये किया जाता रहेगा।
Sunday, March 29, 2020
समाजसेवियों ने मास्क वितरित किये
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)क्रांतिकारी गरीब सेवा फ़ाउन्डेशन सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष मुकेश विक्रम सिंह ने लोगों को कोविड 19 कोरोना से बचाव एवं सावधानियों के बारे में सभी को जागरूक किया घरों से न निकलने के लोगों को प्रेरित किया साथ ही 25ता से लेकर 29ता तक कई गाँवों में निःशुल्क मास्क वितरण किया गया संस्थान के सभी पदाधिकारी दीपक सिंह गौर योगेश विक्रम सिंह प्रवेश विक्रम सिंह श्याम सिंह अमन सिंह आदि सभी क्रांतिकारी भाईयो का सहयोग रहा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक किया और घर से ना निकलने सलाह दी गाँव के लोगों ने भारत बन्द का पुरज़ोर समर्थन किया आप सभी का प्यार और आशीर्वाद मिलता रहा
कोविड 19 कैरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से घरों मे रामचरित मानस के सुंदर पाठ
लखनऊ :-अता खान अशोक सिंह की रिपोर्ट
कोविड 19 कैरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से शम्भूका फाउंडेशन के आह्वाहन पर रविवार अमीना बाद आशियाना अली गंज ठाकुर गंज इंदिरा नगर समेत दर्जनों जगहों पर लोगों द्वारा अपने अपने घरों मे रामचरित मानस के सुंदर पाठ का आयोजन किया गया ।
शम्भूका फाउ़डेशन के अध्यक्ष अनुराग गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव से पूरी दुनिया मे हाहाकार मचा हुआ है। डॉक्टर और वैज्ञानिक इस बीमारी की दवा खोजने में लगे है और साथ ही प्रभावित लोगों की देखभाल कर रहे हैं ।सरकार द्वारा प्रभावी नियंत्रण के लिए लाक डाउन लागू किया गया है । शम्भूका फाउंडेशन के आह्वाहन पर कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से रविवार के दिन अलग अलग जगहों पर इंदिरा नगर अमीना बाद ठाकुर गंज आशियाना के पुराना किला अली गंज के निवासी हर्षित अधिवक्ता वंदना कुमार लिबना जैन पारूल अग्रवाल सोना आहूजा अंजलि पांडेय पद्मा धीर सुधा सिंह आराधना गुप्ता विशाल व प्रियंका समेत करीब चार दर्जन लोगों द्वारा अपने अपने घरों में सुंदर पाठ किया गया । कोरोना के प्रभाव को कम करने के उद्देश्य से शम्भूका फाउंडेशन के आवाहन पर शनिवार को शाम पांच बजे सुंदरकांड का पाठ किया गया। अनुराग गोयल ने बताया कि सुंदर का़ड पाठ का काफी मह्तव है इसके सामूहिक पाठ से निश्चय ही संक्रमण जनित कोरोना जैसी भयानक बीमारी का प्रभाव कम हो सकेगा । इस सामूहिक सुंदर कांड पाठ मे लोगों को जोड़ने के लिए आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बृजेंद्र बहादुर मौर्या द्वारा सराहनीय योगदान किया गया ।