Tuesday, March 24, 2020

मोदी सरकार का राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रमाण-पत्र धारकों को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की भर्ती में प्रोत्साहन हेतु अभूतपूर्व निर्णय

देश की युवा शक्ति को एनसीसी के प्रति जागरूक करने और इसमें सहभागिता बढ़ाने के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को साकार करने की दिशा में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने एक अभूतपूर्व निर्णय करते हुए सैन्य बलों की तरह एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में भर्ती की लिखित परीक्षा में उनके सर्टिफिकेट के आधार पर बोनस/अतिरिक्त अंक देने का निम्नानुसार प्रावधान किया है।


· NCC- C Certificate धारक को परीक्षा के अधिकतम अंकों का 5% अंक बोनस/अतिरिक्त अंक के रूप में दिया जायेगा।


· NCC- B Certificate धारक को परीक्षा के अधिकतम अंकों का 3% अंक बोनस/अतिरिक्त अंक के रूप में दिया जायेगा।


· NCC- A Certificate धारक को परीक्षा के अधिकतम अंकों का 2% अंक बोनस/अतिरिक्त अंक के रूप में दिया जायेगा।


यह बोनस अंक केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की आगामी उप निरीक्षक एवं कॉन्सटेबल (जी.डी.) पद पर सीधी नियुक्ति भर्ती परीक्षा दोनों में लागू होगा। भारत सरकार साथ ही साथ देश के सभी राज्यों से भी यह अनुरोध करेगी कि राज्य पुलिस की सीधी भर्ती में वह भी एनसीसी सर्टिफिकेट धारकों को उचित प्रोत्साहन प्रदान करें। सरकार के इस निर्णय से न केवल युवाओं को एनसीसी में सम्मिलित होने की प्रेरणा प्राप्त होगी, अपितु केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को भी पूर्व-प्रशिक्षित एवं अनुशासित युवक मिलेंगे।


राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) एक त्रि-सेवा संगठन है जिसमें सेना, नौसेना और वायु सेना विंग शामिल हैं। राष्ट्रीय कैडेट कोर का नीति-वाक्य "एकता और अनुशासन" है और यह संगठन युवाओं को अनुशासित एवं देशभक्त नागरिक के रूप में तैयार करता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार एनसीसी देश की युवा शक्ति में DISCIPLINE, DETERMINATION और देश के प्रति DEVOTION की भावना को मजबूत करने का बहुत सशक्त मंच है और ये भावनाएं देश के विकास के साथ सीधी-सीधी जुड़ी हैं।


राष्ट्रीय कैडेट कोर का गठन राष्ट्रीय कैडेट कोर अधिनियम, 1948 के तहत किया गया था। गृह मंत्रालय, भारत सरकार ने एनसीसी कैडेट्स को कठिन परिश्रम एवं देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने तथा युवा पीढ़ी को एनसीसी में आने के लिए प्रोत्साहन देने हेतु अनेक कदम उठायें हैं। एनसीसी में सेना के सेवारत अधिकारियों के द्वारा कैडेट्स को बुनियादी सैन्य और हथियार प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। उनकी दक्षता एवं निपुणता का समय-समय पर परीक्षण किया जाता है, तदोपरान्त उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है।


प्रथम स्तर उत्तीर्ण करने पर "A" सर्टिफिकेट तथा द्वितीय स्तर उत्तीर्ण करने पर "B" सर्टिफिकेट दिया जाता है। कठिन प्रशिक्षण व परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उन्हें एनसीसी का उच्चतम सर्टिफिकेट "NCC- C Certificate" दिया जाता है। "B" सर्टिफिकेट प्राप्त किये कैडेट ही " C" सर्टिफिकेट के लिए योग्य होते हैं।



Sunday, March 22, 2020

कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने से बेनीगंज में मचा हड़कंप





सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)बेनीगंज कोतवाली में दुबई से आये दो संदिग्ध युवको को कोरोना वाइरस लेकर मोहल्ले मे हल चल मची हुयी थीं।सूचना पर स्थानीय पुलिस कर्मियो के साथ स्वास्थ्य कर्मचारियो ने पहुच कर दवाई देकर घर मे रहने की सलाह दी है।
            मालुम हो कि राजकुमार कनौजिया पुत्र रामसहाय कनौजिया निवासी कायस्थ टोला निवासी 1 फरवरी को दुबई से बेनीग्ंज नगर को आया था ।इसको लेकर मोहल्ले के लोग मिल जुल नही रहे और दुरी बनाये हुये थे।वही राजकुमार कनौजिया पुत्र सुन्दर लाल कनौजिया निवासी मोहल्ला चमार्ंन टोला 7 मार्च को   आया था ।इन दोनो युवको को लेकर नगर मे तरह तरह की चर्चा हो रही है वही स्वास्थ्य बिभाग महज नार्मल बीमारी बताकर व दवा देकर घर पर रहने की नसीहत देकर अपना पल्लू झाड़ लिया।
        इस सम्बन्द्ध में कोथावा सी एच सी प्रभारी विपुल वर्मा ने बताया की बेनीग्ंज नगर मे वाहर से आये दो युवक नार्मल बीमारी से पीडित हे ।जिन्हे दवा दे दी गयी है ।जल्द ही स्वस्थ हो जायेगे।


 

 



 



सण्डीला,कोथावां व बेनीगंज में जनता कर्फ्यू बड़े ही सावधानी पूर्वक हुआ सम्पन्न



सण्डीला /हरदोई:- (अयोध्या टाइम्स)तहसील सण्डीला में व कोथावां में आज  प्रधानमंत्री मोदी जी के दिशानिर्देश पर जनता कर्फ्यू  कोथावां क्षेत्र व बेनीगंज क्षेत्र में बड़ी ही सावधानी पूर्वक सफल हुआ।


      बताते चले कि आज कोथावां में जनता कर्फ्यू सफल हुआ। खतरनाक बीमारी कोरोना वायरस के चलते पूरे देश त्राहिमाम- त्राहिमाम कर रहा है। पूरे देश,राज्य जिले में हर जगह देखो कोरोना कोरोना का कहर नजर आ रहा है। कोरोना को कम करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था। आज कोथावां में जनता कर्फ्यू सफल हुआ। कोरोना वायरस के चलते आज सुबह 7 बजे से कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रो में जनता कर्फ्यू को लेकर पूरा बाजार कोरोना वायरस से बचाव के लिए घरो मे बंद रहे। और बच्चो को भी घरो में रहने के लिए प्रेरित किया। जनता कर्फ्यू के चलते कोथावां में कोथावां ब्लॉक से लेकर चौकी तक,कोथावां चौराहे तक अतरौली रोड पर कोथावां नहर चौराहे तक सन्नाटा छाया हुआ नजर आया। कोथावां में जनता कर्फ्यू के चलते लोग अपने घरों व दुकानों को बंद करके घरो में बैठकर जब मजबूर हो गए तब
अपने घरों के बाहर बैठेते हुए नजर आए। वही पर जंहा पर लोग बैठे मिले उनको कोथावां पुलिस ने रात 9 बजे के बाद में निकलने के निर्देश दिए। वही पर कोथावां में कुछ युवा मार्गो पर घूमते हुए नजर आते देख उनको
जिन्हे कोथावां पुलिस कर्मियो के द्वारा जनता कर्फ्यू के बारे मे बताकर उन्हे वापस कर दिया गया। वही पर कोथावां में इमरजेंसी के लिए अस्पताल,व मेडिकल स्टोर अपनी सेवाएं देते हुए नजर आये।
        स्थानीय पुलिस चौकी कोथावां के चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह,हेड कॉन्स्टेबल शैलेश पांडेय अपनी पुलिस टीम के साथ कस्बे में गस्त करते हुए नजर आए। वही पर देर शाम कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी कोथावां में  पैदल
आसपास निरीक्षण किया शाम 5 बजे लोगो ने अपने अपने घरों की बालकनी से ताली,थाली,शंख बजाते हुए प्रशाशन को धन्यवाद दिया। पूरा क्षेत्र जनता कर्फ्यू के बन्द होने से लोगो मे एक सच्चा हिंदुस्तानी होने का साहस व कोरोना से लड़ने का एक साहस दिखाया। इस तरह कोथावां में जनता द्वारा एक दिन का जनता कर्फ्यू का अभियान सफल हुआ।
जनता कर्फ्यू को देखकर ग्रामीण अंचल के लोगो मे देश प्रेम के साथ एक रहने का सकल्प लिया हे । कोतवाल ने सभी को धन्यवाद देकर घरो मे रहकर इस कोरोना की बीमारी से लड़ने का संदेश दिया।


 

 



 

आई जी ने किया जिले का निरीक्षण जनता का किया धन्यवाद



हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिले में जनता कर्फ्यू का दिखा पूर्ण समर्थन ।लखनऊ आई जी एस के भगत पहुंचे हरदोई सीतापुर लखीमपुर का दौरा कर पहुंचे हरदोई ।शहर के मुख्य स्थानों का किया निरीक्षण संतुष्ट दिखे आई जी हरदोई वालो के सहयोग से ।मीडिया से रूबरू होकर व्यक्त की जनता कर्फ्यू की सफलता के संबंध में जानकारी।उंन्होने माना जनता ने किया पूरा समर्थन।रेलवे स्टेशन का भी किया निरीक्षण अधिकारियो के साथ की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश आईजी ने कहा एक दिन के जनता कर्फ्यू से नही चलेगा काम आगे भी एहतियात की है