हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) जिले में जनता कर्फ्यू का दिखा पूर्ण समर्थन ।लखनऊ आई जी एस के भगत पहुंचे हरदोई सीतापुर लखीमपुर का दौरा कर पहुंचे हरदोई ।शहर के मुख्य स्थानों का किया निरीक्षण संतुष्ट दिखे आई जी हरदोई वालो के सहयोग से ।मीडिया से रूबरू होकर व्यक्त की जनता कर्फ्यू की सफलता के संबंध में जानकारी।उंन्होने माना जनता ने किया पूरा समर्थन।रेलवे स्टेशन का भी किया निरीक्षण अधिकारियो के साथ की बैठक दिये आवश्यक दिशा निर्देश आईजी ने कहा एक दिन के जनता कर्फ्यू से नही चलेगा काम आगे भी एहतियात की है
Sunday, March 22, 2020
फैसल लाला ने परिवार के साथ कर्मवीरों का आभार, ताली-थाली की आवाज से गूंज उठा
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-सोशल एक्टिविस्ट फैसल खान लाला ने कोरोना वायरस के खिलाफ मज़बूती से लड़ने का संकल्प लिया साथ ही पुलिस-प्रशासन और डॉक्टरों की हौसला अफ़ज़ाई को अपने परिवार सहित ताली बजाकर उनका अभिवादन किया।फैसल लाला ने कहा कि देशवासियों को कोरोना से डरने की ज़रूरत नही है लेकिन उसकी एहतियात बेहद ज़रूरी है लोग ज़्यादा से ज़्यादा अपने घरों में ही रहें और दिन में पांच से सात बार अपना मुँह, हाथ और पावों को साबुन धोएं और एक दूसरे से हाथ मिलाने से परहेज़ करें। इंशाअल्लाह बहुत जल्द खौफ़ के बादल छठेंगें और नये सवेरे का आगाज़ होगा। अल्लाह हम सबको बीमारियों से दूर रखे और दुनियाभर में अमन-चैन और सुकून क़ायम करे।
कोरोना कर्मवीरों का आभार, ताली-थाली और घंटियों की आवाज से गूंज उठा
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-रविवार शाम को घंटी, थाली और ताली बजाकर चिकित्सा और अन्य क्षेत्रों से जुड़े कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया जो कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर लड़ रहे हैं। कृष्णा विहार मैं पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना एवं भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने अपने घरों के बाहर ताली, थाली, घंटी और शंख की आवाज गूंज रही थी। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने इसके जरिए आवश्यक कार्यों में लगे लोगों के प्रति अपना आभार जताया। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘जनता कर्फ्यू’ के आह्वान का समर्थन करते हुए डॉक्टरों, नर्सों और अन्य आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए पांच बजते ही देशभर के लोग अपनी बालकनी, लॉन और छतों पर बाहर निकल आए और तालियों की गड़गड़ाहट से आकाश गूंज उठा।बता दें कि पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की थी वे ठीक पांच बजे अपने घरों के बाहर ताली, थाली या शंख बजाकर कोरोना के प्रकोप के बीच आवश्यक सेवाओं में लगे डॉक्टरों, सुरक्षाकर्मियों, सफाईकर्मियों, मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के प्रति आभार जताएं। आज लोगों ने इस मुहिम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
जनता कर्फ्यू सफलता का शत प्रतिशत दिखा असर जैदपुर में पूरे दिन बंद रही दुकाने
*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
जैदपुर बाराबंकी । कोरोना वायरस के संक्रमण एवं इससे बचाव को ध्यान में रखते हुए 22 मार्च रविवार को जैदपुर क्षेत्र में पूरे दिन व रात्रि को जनता कर्फ्यू के तहत समस्त कस्बा वाशियों ने अपनी अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रक्खे जिसके चलते पूरे क्षेत्र भर की सड़कों पर अच्छा खासा सन्नाटा दिखाई दिया जनता कर्फ्यू के दौरान मेडिकल स्टोर तथा इक्का दुक्का किराने व सब्जियों की ही दुकानें खुली रही ज्ञात हो कि देश के प्रधानमंत्री के निर्देशानुसार 22 मार्च को पूरे देश भर में जनता कर्फ्यू की घोषणा की गई थी जिसके तहत भारी संख्या में लोगो ने एक दिन पूर्व ही आवश्यक वस्तुवों की खरीददारी कर डाली थी इस संदर्भ में नगर पंचायत जैदपुर तथा कोतवाली थाना जैदपुर द्वारा माइक सिस्टम से कस्बा वाशियो को जनता कर्फ्यू एवं कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव की जानकारी भी बराबर दी जाती रही शाम के पांच बजते ही लोग आपने अपने घरों की रेलिंगो पर खड़े होकर शंखनाद , घंटा एवं थाली बजाते दिखाई दिए कस्बे में पूरे दिन शान्ति का माहौल बना रहा तथा जैदपुर पुलिश प्रशासन की गस्ती भी होती रही ।