Sunday, March 22, 2020
पिनाहट में भारत बंद के आह्वान पर जनता कर्फ्यू का मिला शतप्रतिशत समर्थन , व्यापारियों ने एकजुट होकर रखा बाजार बंद
जिला कारागार में कैदी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फेस मास्क बनाने और स्टीम स्टरलाइजेशन का दे रहे प्रशिक्षण
हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरे देश में खौफ का माहौल है. इसे रोकने के लिए सरकार की तरफ से कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा रहे हैं. इस महामारी से निपटने के लिए लोगों को मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है, जबकि बाजार मास्क की बढ़ती मांग को पूरा करने में असफल साबित हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हरदोई जिला कारागार में कैदी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को फेस मास्क बनाने और स्टीम स्टरलाइजेशन का प्रशिक्षण दे रहे उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को जिला कारागार में निरुद्ध कैदी उन्हें मास्क बनाने के तौर तरीके सिखा रहे हैं. दरअसल, हाल ही में जिला कारागार में मास्क बनाने की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद रविवार से इसके प्रशिक्षण की भी शुरुआत की गई है, जिसके चलते यह महिलाएं प्रशिक्षण पाकर मास्क बनाएंगी और शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी मास्क लोगों को उपलब्ध कराएंगी.मास्क की कालाबाजारी पर लगेगी रोक जिला कारागार जेल अधीक्षक बृजेंद्र कुमार सिंह, ने बताया जेल के इतिहास में पहली बार मास्क बनाने के लिए कैदियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. कैदियों के द्वारा मास्क बनाने का प्रशिक्षण स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया है. आम लोगों तक भी मास्क पहुंचाए जा सकेंगे और लोगों को सुरक्षित रखा जा सकेगा.
उपजिलाधिकारी तथा नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा संडीला नगर का भ्रमण
संडीला /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)कोरोना वायरस महामारी को लेकर आज जनता कर्फ्यू में संडीला की जनता का बहुत बड़ा योगदान देखने को मिल रहा है इस महामारी के संघर्ष में पूरा देश एक साथ खड़ा है जनता कर्फ्यू को लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर उप जिला अधिकारी मनोज श्रीवास्तव तथा नगरपालिका की संयुक्त टीम ने संडीला कस्बे का भ्रमण किया।
उप जिला अधिकारी ने संडीला कस्बा वासियों से भ्रमण के दौरान अपील की कि जिस तरह से आप लोगों का सहयोग कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में प्राप्त हो रहा है इसे अनवरत रात्रि 9:00 बजे तक जारी रखें आपका योगदान ही इस संघर्ष में विजय दिला सकता है इससे इस महामारी पर अंकुश लगाया जा सकता है उप जिलाधिकारी तथा नगरपालिका की संयुक्त टीम कस्बा के बस अड्डा तथा सुम्बाबाग इमलिया बाग चौराहा आदि सहित सभी चौराहों का भ्रमण किया जिसमे उपजिलाधिकारी सण्डीला मनोज कुमार श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सौरभ शुक्ला व पालिका का अन्य स्टाफ भी शामिल रहा भ्रमण दौरान सभी दुकानें व प्रतिष्ठान बन्द पाये गये ।
प्रधानमंत्री की अपील का असर, क्षेत्र में रहा स्व घोषित कर्फ्यू जैसा माहौल
बघौली, हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)एक तरफ प्रधानमंत्री की 22 मार्च को अपने घर में रहने की अपील तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना का डर आम नागरिकों से लेकर व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर तक साफ दिखाई दिया कोरोना के कहर से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च को भारत बंद का क्षेत्र में व्यापक असर दिखाई दिया जिसमें व्यापारिक प्रतिष्ठान दोपहिया, चार पहिया व भारी वाहन पूरी तरीके से बंद रहे कुल मिलाकर क्षेत्र में स्वघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल दिखाई दिया और आम जनमानस प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपील को देखते हुए अपने अपने घर में ही बने रहे ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 22 मार्च रविवार को कोरोना बीमारी से बचने के लिए सभी कार्य बंद करके सुबह 7:00 बजे से रात 9:00 बजे तक अपने घरों में रहने की अपील की थी प्रधानमंत्री के द्वारा की गई इस अपील का आम जनमानस पर व्यापक असर हुआ और कोरोना के कहर से बचने के लिए व्यापारियों ने कस्बे में व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरीके से बंद रखे जिसमें सिर्फ दवाओं की दुकानें ही खुली दिखाई दी बघौली चौराहा से लेकर बघौली कस्बा होते हुए प्रताप नगर मार्ग पूरी तरीके से बंद रहा ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना बीमारी के चलते 22 मार्च को सभी भारतीयों से सभी काम बंद करके अपने अपने घरों में रहने के लिए अपील की गई थी जिससे कि इस लाइलाज बीमारी को समाज में फैलने से रोका जा सके प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा की गई अपील का जनता पर व्यापक असर हुआ और व्यापारियों से लेकर किसानों नौजवानों सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील को तहे दिल से स्वीकार करते हुए बखूबी इसका पालन भी किया क्षेत्र में बंदी का आलम यह रहा कि सुबह से ही सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और देर रात तक लोग प्रधानमंत्री की अपील को मानते हुए अपने घरों में ही बने रहे मुख्य मार्गों पर सिर्फ पुलिस बल और स्वास्थ्य विभाग की गाड़ियां ही फर्राटा भरती हुई दिखाई दी प्रधानमंत्री की अपील को देखते हुए पुलिस और स्वास्थ्य विभाग काफी सक्रिय और चौकन्ना दिखाई दिया यहां थाना प्रभारी फूलचंद सरोज और चौकी प्रभारी जब्बार खां के नेतृत्व में पुलिस बल दिन भर गस्त करता रहा अब इसे प्रधानमंत्री की अपील का असर कहे या कोरोना का डर , सिर्फ जरूरी काम से जाने वालों के कभी-कभी इक्का-दुक्का दो पहिया वाहन ही सड़कों पर जाते हुए दिखाई दिए हालांकि प्रधानमंत्री के द्वारा की गई अपील में सरकार की ओर से किसी तरह के आने जाने पर कोई पाबंदी नहीं लगाई थी लेकिन कोरोना के कहर से बचने के लिए लोगों ने प्रधानमंत्री की अपील को मानने में ही भलाई समझी और आम जनमानस ने इस अपील का पूरी तरह पालन भी किया जिससे पूरे दिन क्षेत्र में स्वघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल बना रहा।