Sunday, March 22, 2020

जनता कर्फ्यू में रामपुर पूरी तरह बंद,प्रधानमंत्री की मुहिम को जबर्दस्त सर्मथन मिला 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना से जंग लड़ने के लिए लागू किया गया जनता कर्फ्यू रविवार को शुरू हो गया। रामपुर ऐतिहासिक रूप से बंद हो गया है। यहां तक कि किराना से लेकर पान की दुकानें भी बंद रहीं। बिना किसी सख्ती के जनता कर्फ्यू में हिस्सा लेकर कोराना से लड़ने की इच्छा शक्ति को बढ़ावा दिया है।कोरोना से जंग लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन दिन पहले देश भर में रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी,जिसके बाद इस मुहिम को जबर्दस्त सर्मथन मिला था। रविवार की सुबह सात बजे जनता कर्फ्यू का असर दिखना शुरू हो गया। मार्निग वाक से लोग जल्द ही लौटकर वापस घर लौट गए। सुबह रोजाना वस्तुओं की दुकानें के शटर भी नहीं उठे। जनता कर्फ्यू के दौरान ज्वालानगर, अजीतपुर, सिविल लाइंस, मिस्टन गंज, गंज, शाहबाद गेट, बाज़ार नसरल्लाह खाँ ,पान दरीबा, समेत पूरे शहर की सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह 11 बजे तक गली मुहल्लों तक की दुकानों के शटर नहीं खुले थे। हाल यह था कि लोग घरों से नहीं निकल रहे थे। रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ था। अधिकारी भी लगातार भ्रमण पर थे। पुलिस की रोकटोक के बीच जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रामपुर शगुन गौतम अफसरों के साथ शहर भर का भ्रमण करते रहे और लोगों से जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील करते दिखे। हालांकि पूरा शहर बंद था,लेकिन अफसर फिर भी लोगों से अपील करते हुए नजर आ रहे थे।

 

बाँदा ब्रेकिंग/जनता कर्फ्यू का असर

हम बता दे की सभी  बाँदा के नगर वासी इस कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं जनता कर्फ्यू का का असर पूरी तरह से देखने को मिल रहा है। आज दिनांक 22/03/2020 के लिए देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने विश्व ब्यापी कोरोना महामारी से निपटने के लिए समस्त देशवासियों से अपील किया है कि कोई भी देशवासी आज सुबह 7बजे से रात 9बजे तक अपने अपने घर से बाहर न निकले जिससे इस कोरोना जैसी विश्व ब्यापी  महामारी से बचा जा सके।जिसका असर गाँव देहातो और शहरो  में भी देखने को मिल रहा है।आज इस जनता कर्फ्यू के दौरान गाओं में भी सन्नाटा छाया हुआ है। कोई भी ग्रामवासी अपने घर से बाहर नही निकल रहा है।जिसका पूरा असर शहर के विभिन्न इलाको  मे देखने को मिल रहा है।

 

Saturday, March 21, 2020

     जनता कर्फ्यू की अपील 




मुसाफिरखाना ,अमेठी ।कोरोना वायरस के संभावित संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू की अपील का आम जनता पर व्यापक पैमाने पर असर दिख रहा है ।प्रधानमंत्री की अपील का स्थानीय जन प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों सहित सभी वर्गों ने स्वागत करते हुए इसे संक्रमण को नियंत्रित करने की दिशा में ऐतिहासिक निर्णय बताया।

रविवार को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक जनता कर्फ्यू की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का आम जनमानस पर व्यापक प्रभाव दिख रहा है ।वैश्विक स्तर पर महामारी का रूप धारण कर चुके कोरोना वायरस से संक्रमण को रोकने की दिशा में प्रधानमंत्री मोदी ने जनता कर्फ्यू का आवाहन करते हुए मार्मिक अपील की है।वही स्थानीय प्रशासन भी कस्बे में एंटी वायरस दवा का छिड़काव कराया जा रहा है ।स्थानीय नगर पंचायत में नगर पंचायत की तरफ से विभिन्न स्थानों पर खुले स्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर दवाओं का छिड़काव करवाया है ।इसके अलावा बसपा नेता राम लखन शुक्ला ने बस स्टैंड के आसपास मौजूद लोगों को मास्क वितरित करते हुए जागरूक किया ।नगर पंचायत अध्यक्ष बृजेश कुमार ने विभिन्न वार्डो में मास्क का वितरण करवाते हुए स्थानीय लोगों को इसके सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की ।ग्रामीण इलाकों में महिलाओं द्वारा इससे बचने के लिए टोटका किया जा रहा है ।महिलाओं ने दीपक जलाकर बच्चों की स्वस्थ व खुशहाल जीवन की कामना की ।बड़े पैमाने पर लोग मास्क लगाकर चलने के साथ ही हैंडवाश व सेनेटाइजर   का सहारा लिया जा रहा है ।बीते दो दिन से स्थानीय तहसील गेट पर तहसील कर्मी द्वारा हैंडवाश से तहसील आने वाले लोगों को हाथ धुलवाया जा रहा है ।प्रधानमंत्री की अपील के बाद स्थानीय प्रशासन भी कोरोना वायरस की श्रंखला को रोकने की तैयारी में जुट गया है ।


 

 



 

कछौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी बंद होने से दर-दर भटक रहे मरीज



कछौना / हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी सेवाएं बंद होने तथा आकस्मिक सेवाएं जारी रहने से रोजमर्रा आने वाले मरीज आज दर-दर भटकते नजर आए जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कछौना के मुख्य गेट में जंजीर युक्त ताला पड़ा रहा जिससे लोग एक-एक करके पैदल अंदर आ जा सके


बताते चलें कि आज सुबह से रोज की भांति क्षेत्र से बड़ी तादात में मरीज दवा लेने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जहां पर डॉक्टर मुकेश गुप्ता मौजूद थे कुछ स्वास्थ्य कर्मियों ने उनको यह बता कर वापस कर दिया कि यहां पर आज ओपीडी सेवाएं बंद है और आकस्मिक सेवाएं जारी है और बिना कोई काम के यहां पर प्रवेश वर्जित है इसके बाद वहां से मरीज इधर उधर कस्बा के डॉक्टरों के पास भटकते नजर आए यहां पर कोरोनावायरस  के भय के चलते डाक्टर  भी दवा देने से कतराते रहे


स्वास्थ्य निरीक्षक राजेश सिंह से जानकारी मिली की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर केवल इमरजेंसी सेवाएं जारी है और ओपीडी सेवाएं बंद है जो कि कल शाम तक बंद रहेंगी और सोमवार को पुनः जैसा भी आदेश होगा उसी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का संचालन होता रहेगा।