सण्डीला/हरदोई:-(अयोध्या टाइम्स)कोरोना वायरस के चलते सार्वजनिक क्षेत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,पेट्रोल पंप,बैंक आदि स्थानों पर भीड़ भाड़ से निपटने के लिए एक एक दो दो लोगो को बुलाकर दवाइयां,पैट्रोल,पैसा आदि कार्य करते दिखा।
बताते चले स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी विपुल वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,प्रार्थमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों को एलर्ट करके एक एक दो दो मरीज बारी बारी करके देखने के लिए कहा गया है। वही पर बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर ने बताया कि बचाव ही जानकारी है। इसके मद्देनजर सभी को टोकन बांटकर बारी बारी से पैसा जमा व निकासी का कार्य किया जा रहा है। पैट्रोल पम्प के प्रबंधक शिवप्रकाश मिश्रा कस्बा व क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के साथ भीड़ इकट्ठा न हो पाए एक-एक या दो करके डीजल व पैट्रोल की सप्लाई दी जा रही है। साथ ही जनता को जागरूक करते हुए बताया कि भीड़ इकट्ठा न करे पैट्रोल व डीजल बांटने के बाद हाँथ धुले व पैट्रोल डालने पर उचित दूरी बनाए रखे।
Saturday, March 21, 2020
कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगो ने बनाये नए नए ट्रिक्स
विधायक तथा एस डी एम ने जनता कर्फ्यू के सहयोग हेतु की अपील
संडीला /हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)तहसील के सभागार कक्ष में आयोजित जनसभा में संडीला विधानसभा क्षेत्र से विधायक राजकुमार अग्रवाल तथा उप जिला अधिकारी मनोज श्रीवास्तव ने कोरोनावायरस के विरुद्ध भारत सरकार द्वारा लड़ी जा रही जंग में प्रधानमंत्री के द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू मैं जनता से सहयोग की अपील की
विधायक राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि आज देश महामारी कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहा है जिसमें सभी देश के नागरिकों का फर्ज है कि अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन आदि से धुलते रहे और प्रधानमंत्री के द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू के आवाहन पर सहयोग करें जिससे कोरोना वायरस पर अंकुश लगाया जा सके
उप जिलाधिकारी संडीला मनोज श्रीवास्तव ने सभी नागरिकों से अपील की कि रविवार को होने वाला जनता कर्फ्यू मैं अपना सहयोग दें जिससे कि कोरोना वायरस से लड़ा जा सके और ज्यादा संख्या में कहीं पर एक जगह ना बैठे और ना ही जाएं तथा इस कोरोनावायरस का बचाव ही सबसे बड़ा उपचार है।
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
सुरसा ,हरदोई : (अयोध्या टाइम्स)सुरसा थाना क्षेत्र के तुन्दवल गांव निवासी रामबाबू का शुक्रवार की देर रात गांव के बाहर एक पेड़ से लटकता हुआ शव मिला। युवक की मौत की खबर से गांव में सनसनी फैल गई । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव एक दुप्पट्टे से झूलता देख गांव में तरह-तरह की चर्चाएं रहीं ।
मृतक की मां ने बताया उसके पति मुनेश्वर की तीन वर्ष पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। तभी से घर की सारी जिम्मेदारी मृतक बेटे के ऊपर थी। मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था । परिवार में उसके तीन बेटी और तीन बेटे हैं।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक आरके शर्मा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई होगी।