दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-सामाजिक महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष निशा ने ग्राम सैजनी नानकार में घरों घरों जागर कोरोना वायरस के बारे में बताया और उन्हें जागरूक किया कोरोना से लड़ाई के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए सामाजिक महिला कल्याण समिति महिलाओं ने खुद ही मैदान में उतर गई हैं। उन्होंने गांवो में घर-घर पहुंचकर लोगों को कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी है।इस वायरस के संक्रमण को केवल एकान्त में रहकर, साफ सफाई एवं स्वस्थ भोजन से ही हराया जा सकता है तथा मास्क और सेनेटाइज इस्तेमाल करें उन्होंने कहा कि इलाज करना डाक्टर का काम है परन्तु लोगों को जागरूक करके स्थिति को इलाज के स्तर तक पहॅुचने से रोकना उससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण है।उन्होंने स्वयं लोगों दरवाजे पर कोरोना वायरस जागरूकता पोस्टर चिपकाया तथा परिवारजनों को जागरूक भी किया।इसलिए प्रत्येक जिम्मेदार व्यक्ति को लोेगों में जागरूकता लाने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान के महत्व को समझते हुए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करानी होगी इस मौके पर शबाना, निदा ,समरीन आदि लोग मौजूद रहे।
Saturday, March 21, 2020
चलों कोरोना को भगाते है
देश भक्ति क्या होती हैं?
चलों आज सबको बताते हैं।
अपने वतन के लिए आज
अपना कर्तव्य निभातें हैं।
आज खुद की ना सोच देश
की सोचते हैं, अपनी सुरक्षा
रख सबको सुरक्षा देते हैं।
देश के लिए अपने घर को
ही अपनी दुनिया बनातें है।
अब सारा समय परिवार को
दें कर, उनको मुस्कराते
देख देश के प्रति अपना फर्ज़
निभातें हैं।
कोरोना को दूर भगाते हैं,
सर्दी-खांसी, बुखार के होने
पर सब अलग रख,
डाक्टर से संपर्क बनातें हैं।
हर वक़्त खुद को साफ़ रख
सबको सुरक्षित रखते हैं।
अपने घरों में रह कर देश के
लिए अपना कर्तव्य निभातें हैं।
चलों कोरोना को दूर भगाते हैं
देश के लिए अपना फर्ज़ निभातें हैं।
*लिस व महिला ग्राम प्रधान के द्वारा कोरोना वायरस के बारे में लोगों को किया गया जागरूक
*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
बाराबंकी की कोठी पुलिस ने सड़को पर उतर कर लोगों को पंपलेट देते हुए कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया है आपको बताते चलें कि बाराबंकी की ग्रामपंचायत कोठी की महिला ग्राम प्रधान माहेजबी ने ई रिक्शा तथा लोड स्पीकर की सहायता से पूरे क्षेत्र में कोरोना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कोरोना से बचने के उपाय बताए गए महिला ग्राम प्रधान माहेजबी ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए शासन प्रशासन पूरी तैयारियां किए हुए हैं किसी को डरने की जरूरत नहीं है बल्कि इससे बचने के उपाय जानने की जरूरत है उन्होंने इसी दौरान कहा कि किसी भी हाल में ग्रामीणों को क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना मेरी प्रथम प्राथमिकता है तो वहीं थाना प्रभारी कोठी शैलेश कुमार यादव ने कहा कि सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरुक करने का काम मेरी टीम व मेरे द्वारा किया गया है उन्होंने कहा कि यह निर्देश पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के द्वारा मुझे प्राप्त हुआ है
मुरादाबाद की छात्रा में कोरोना संक्रमण की पुष्टि
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते खौफ के बीच शनिवार को मुरादाबाद की 19 वर्षीय किशोरी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। गुरुवार को उसे जिला अस्पतल के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था । शुक्रवार को अलीगढ़ के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए सैंपल भेजा गया था। शनिवार सुबह जांच रिपोर्ट जारी होने पर किशोरी में कोराना संक्रमण की पुष्टि हुई। बताया जा रहा है कि किशोरी 15 मार्च को फ्रांस से लौटी थी। जिले में कोरोना का पहला पॉजिटिव मामला आने से मचा हड़कंप गया है। आननफानन स्वास्थ्य विभाग की टीम मूंढापांडे भेजी गई है।गौरतलब है कि मुरादाबाद मंडल में शुक्रवार को महिला सीआरपीएफ जवान सहित पांच लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की आशंका जाहिर की जा रही थी। रामपुर की दोनों महिलाओं को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। दोनों की जांच रिपोर्ट का स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी इंतजार रहे हैं।मुरादाबाद में भी मां-बेटी समेत तीन लोगों में संक्रमण की आशंका है। अमरोहा में नौ लोग विदेश यात्रा करके लौटे हैं। रामपुर में भी पिछले 48 घंटों में 18 लोगों के विदेश से वापस आने की सूचना मिली है। इनकी निगरानी की जा रही है।