Friday, March 20, 2020

 भदरौली में माँ भगवती माता पर नहीं लगेगा मेला






भदरौली । शुक्रवार को पिनाहट  क्षेत्र के कस्बा भदरौली में माता भगवती देवी मंदिर प्रांगण पर मंदिर की समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्व सहमति से इस वर्ष माँ भगवती देवी मंदिर पर मेला न लगने का निर्णय लिया गया। और शुक्रवार को ही भदरौली स्थित मां भगवती देवी मंदिर के पटो पर ताला जड़ दिया गया। समिति ने बताया कि इस वर्ष प्राचीन माँ भगवती देवी मंदिर पर किसी भी प्रकार के  मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा । सभी लोग अपने घर पर ही मां भगवती के नाम पूजा अर्चना  करें।


 

 



 



पिनाहट सीएचसी पर बढ़े खांसी , जुकाम व बुखार के मरीज






पिनाहट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर। पिछले 3 दिनों से खांसी जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। शानदार स्वास्थ्य टीम पिनहट 1 दिन पर दिन खांसी जुकाम बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। खांसी,  जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने से शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर मरीजों की लंबी कतारें लगी रही। वही कोरोना को लेकर  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट  पर किसी भी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था के कोई इंतजाम नजर नहीं आए। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों भी बिना मास्क के मरीजो को देख रहे है़ । डॉक्टरो को  भी कोरोना संक्रमण का डर सता रहा है।

      शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर मरीजों की लंबी लाइन लगी हुई थी। दोनों लाइनों में भारी संख्या में खांसी,  जुकाम व बुखार के मरीज खड़े हुए थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर पिछले 3 दिन में खांसी,  जुकाम व बुखार के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ। इससे स्वास्थ्य विभाग सकते मे है़ । वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी प्रकार के मास्क की कोई व्यवस्था नहीं है। मरीजो ने बताया कि पूरी दवाएं भी नहीं मिल रही है़ । 

 पिनाहट में मास्क को लेकर भिड़े स्वास्थ्य कर्मी,  सीएमओ से की शिकायत

पिनाहट। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर एक तरफ खांसी , जुखाम व बुखार के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने ही स्टाफ को मास्क वितरित नहीं कर रहे हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी कोरोना वायरस के संक्रमण का डर सता रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर तैनात स्टाफ नर्स प्रीति ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट पर तैनात फार्मासिस्ट। से उन्होने मास्क मांगा ।  स्टाफ नर्स प्रीति का आरोप है कि मास्क मांगने पर फार्मासिस्ट  ने उसके साथ अभद्रता की। और हाथ पकड़कर धक्का देकर केबिन से बाहर निकाल दिया। स्टाफ नर्स का आरोप है कि फार्मासिस्ट आगरा से हॉस्पिटल स्टाफ के कर्मचारियों के लिए आए हुए मास्को को अपने सगे संबंधी व परिचितों को ही  बांट रहा था। स्टाफ नर्स  ने बताया कि उन्होंने इसकी लिखित शिकायत सीएमओ मुकेश कुमार वत्स से की है। वहीं उन्होंने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।


 

 



 



पिनाहट में सुविधा शुल्क लेकर रात्रि में निकाले जा रहे थे ओवरलोड ईंट और अवैध बालू से लोड भारी वाहन,  क्षतिग्रस्त हुआ पैंटून पुल 






भदरौली । गुरुवार की रात को पिनाहट घाट पर तैनात कर्मचारियों ने ईट और अवैध बालू से लोड ट्रैक्टरों को सुविधा शुल्क लेकर निकाल दिया। ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली निकलने से पैंटून पुल के गार्डर व नट बोल्ट  टूट गए। स्लीपर चंबल नदी में बह गये । पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और दो हिस्सों में बंट गया।पुल चंबल नदी में बहने से बाल-बाल बच गया। पुल क्षतिग्रस्त होने के चलते पुल के दोनों किनारों पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश दोनों राज्यों के वाहनो की लंबी कतारे लग गयी । यात्री पुल सही होने के इंतजार में घंटों के किनारों पर खड़े रहे। लेकिन  शाम तक पुलिस चालू नहीं हो सका। केवल पैदल यात्री ही निकलते रहे।आक्रोशित यात्री हंगामा करते रहे । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी । 

         जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत और प्रयास के बाद यात्रियों को चंबल नदी पार कराने के लिऐ पिनाहट घाट पर 4 माह की देरी के बाद पैंटून पुल का संचालन शुरू कराया है। पुल पैदल यात्रियों व हल्के वाहनों के लिए ही संचालित है। पुल पर भारी वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित  है। पुल से भारी वाहन न गुजरे  इसके लिए पैंटून पुल के दोनों किनारों पर गार्डन भी लगाए गए हैं। बावजूद इसके  पिनाहट चंबल घाट पर तैनात कर्मचारी रात्रि में सुविधा शुल्क लेकर अवैध चंबल बालू व ईंट के ओवरलोड  ट्रैक्टर निकाले जा रहे है़ । प्रति ओवर लोड ईंट व अवैध चंबल बालू के ट्रैक्टर से 500 रुपये सुविधा शुल्क लेकर पिछले एक सप्ताह से कर्मचारी पुल से निकाल रहे हैं। गुरुवार की रात 12 बजे और शुक्रवार की सुबह 4 बजे चंबल नदी पर बने पैंटून पुल से कर्मचारियों ने प्रति ट्रैक्टर 500 रुपये सुविधा शुल्क लेकर अवैध बालू व ईंट के करीब 12 ट्रैक्टर ओवरलोड निकाल दिये । शुक्रवार सुबह अवैध बालू से लोड ट्रैक्टर व ईंट के ट्रैक्टर के चलते पैंटून पुल के गार्डर, नट बोल्ट , हुक टूट गये । और स्लीपर उखड़ कर चंबल नदी में बह गये । पुल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।पुल दो हिस्सो में बंट गया । पुल पर  बड़ा हादसा होते-होते बाल-बाल बच गया। पुल पर आवागमन बंद होने से दोनों किनारों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। यात्री काफी देर तक पुल सही होने का इंतजार करते रहे । लेकिन कोई भी कर्मचारी पुल को सही करने नहीं पहुंचा। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया । और हंगामा करने लगे । सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। वहीं पुलिस ने दोनों तरफ ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया । और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी।सूचना मिलते ही प्रांतीय लोक निर्माण खंड के एक्सईएन गोविंद सागर वर्मा मौके पर पहुँचे । और कर्मचारियो को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल पुल को सही करने का काम शुरू कराया । 

  वही इस मामले मे एक्सईएन लोक निर्माण विभाग गोविंद सागर वर्मा का कहना है़ कि पुल को सही करने का काम तेजी के साथ चल रहा है़ । शनिवार से पुल पर वाहनो का आवागमन शुरू हो जायेगा । दोषी कर्मचारियों व अवैध वसूली मे लिप्त कर्मचारियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जायेगी । तथा पत्र के माध्य से डीएम व एसएसपी को भी रात्रि सुरक्षा व्यवस्था व भारी वाहनो को रोकने के लिऐ अवगत कराया जायेगा ।


 

 



 



पिनाहट में वीरांगना अवंतीबाई का 162 वां  मनाया बलिदान दिवस




पिनाहट में शुक्रवार को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 162 वां बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी विष्णु प्रताप बर्मा, राजेंद्र वर्मा, श्री किशन वर्मा (फौजी) तपेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।  पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत रघुवंश नगर में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री किशन वर्मा (फौजी) ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई ने अपने लहू से वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की ज्योति प्रचंड की थी। रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा संसद भवन के प्रांगण में लगनी चाहिए। इनके बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के सर्व समाज की सहमति से पिनाहट में अमर शहीद रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का गौरव रानी अवंती बाई के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर राजेंद्र वर्मा,बालकिशन वर्मा , गोवर्धन लाल वर्मा, सचिन राजपूत, रामशंकर वर्मा निषाद, अनिल वर्मा, राजकुमार निषाद, नंदनी वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।