Friday, March 20, 2020

पिनाहट में वीरांगना अवंतीबाई का 162 वां  मनाया बलिदान दिवस




पिनाहट में शुक्रवार को वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का 162 वां बलिदान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी विष्णु प्रताप बर्मा, राजेंद्र वर्मा, श्री किशन वर्मा (फौजी) तपेंद्र राजपूत उपस्थित रहे।  पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत रघुवंश नगर में वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान श्री किशन वर्मा (फौजी) ने कहा कि वीरांगना अवंती बाई ने अपने लहू से वर्ष 1857 के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन की ज्योति प्रचंड की थी। रानी अवंती बाई लोधी की प्रतिमा संसद भवन के प्रांगण में लगनी चाहिए। इनके बलिदान दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर अवकाश घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले के सर्व समाज की सहमति से पिनाहट में अमर शहीद रानी अवंती बाई की प्रतिमा स्थापित जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति का गौरव रानी अवंती बाई के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर राजेंद्र वर्मा,बालकिशन वर्मा , गोवर्धन लाल वर्मा, सचिन राजपूत, रामशंकर वर्मा निषाद, अनिल वर्मा, राजकुमार निषाद, नंदनी वर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।


 

 



 

Thursday, March 19, 2020

टिकैतनगर अस्पताल में तीन करोना वायरस के मरीज अस्पताल में हड़कंप




*ब्यूरो रिपोर्ट:- जितेंद्र सिंह अन्नू*

 उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिले के टिकैतनगर; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर में आज कोरोना वायरस से संबंधित तीन मरीज दाखिल हुए जिसमे सबसे पहले अब्दुल रहमान पुत्र जाकिर अली निवासी ग्राम बेलखरा तथा दो और संदिग्ध मरीज अभी आने बाकी हैं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टिकैतनगर के अधीक्षक हेमंत गुप्ता ने बताया अब्दुल रहमान की जांच हो गई हैं और उसमें कोरोना वायरस के लक्षण पाए गए हैं जांच के लिए हमने बाराबंकी भेज दिया है तथा जहां-जहां अस्पताल में मरीज टच में आया है उस जगह को हमने धुलाई सफाई करवा दी है और मरीज को एक सुरक्षित स्थान पर बिठा दिया गया है अभी गाड़ी आएगी और ले जाएगी जिला चिकित्सालय बाराबंकी में हमने सूचना दे दी है तथा जो विदेश से भारतीय भारतीय हमारे स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आए हैं हम उसकी लिस्ट बनवा रहे हैं और उसकी जांच भी करेंगे ताकि पता चल सके कि कोई मरीज संदिग्ध परिस्थितियों में कोरोना वायरस से संक्रमित तो नहीं है अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से आज अलर्ट दिखा काम के प्रति डॉक्टर अमित दुबे डॉक्टर बीके मौर्य और डॉक्टर संजय गुप्ता जिम्मेदारी से कोरोना वायरस मरीजों की जांच भी कर रहे हैं तथा लोगों को अपने ओपीडी में जागरूक करते हुए भी मिले की कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है बताते चलें स्वास्थ्य केंद्र अभी लगातार अनियमितताओं और खामियों का केंद्र अखबार की सुर्खियां बना हुआ था जिसकी शिकायत  पंडित विष्णु जोशी ने  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रमेश चंद्रा  से की थी अखबारों में प्रकाशित खबरों को जिले और तहसील के अधिकारियों ने संज्ञान लिया और जांच पड़ताल की खामियां सही पाई गई आला अधिकारियों के हरकत में आने के बाद अब सोया हुआ प्रशासन अब जागृत अवस्था में आया है और काम के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए देखें गए कल बाराबंकी जिले के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर जेता सिंह भी आए थे उन्होंने भी करोना वायरस संबंधित मरीजों को कैसे जागरुक किया जा सके और उनका इलाज कैसे सुनिश्चित हो इसके निर्देश दिए डॉक्टरों को बाहर से दवाई ना लिखने का भी निर्देश दिया प्रसूत  महिलाओं को पूरा ध्यान सम्मान और भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए यह भी कहा कि मेरे आदेश की अगर अवहेलना होती हैल तो अवहेलना करने वाले को ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी


 

 



 

कल्पना फाउंडेसन ने कोरोना महामारी से बचने के लिए देशवासियों से की अपील




*ब्यूरो रिपोर्ट-जितेंद्र सिंह अन्नू*

उत्तर प्रदेश लखनऊ की रहने वाली केसरिया युवा वाहिनी की प्रदेश महासचिव महिला प्रकोष्ठ कल्पना सिंह (भगवा शेरनी) ने समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना एक विश्वव्यापी_महामारी है कृप्या इसे हल्के में न लें..आजकल कुछ लोग यह कहते घूमते हैं कि कोरोना से डरने की कोई जरूरत नहीं है,जिन्दगी-मौत ईश्वर के हाथ में है, जब मौत आएगी तब कोई नहीं बचा पायेगा।यह अक्षरशः सत्य है।लेकिन यह भी सत्य है कि जिस ईश्वर के हाथ में जिंदगी मौत है उसी ने आपको एक अदद दिमाग भी दे रखा है और इसे यथा-समय प्रयोग करने की आजादी भी दी है, इसका प्रयोग कर आप अपना भला-बुरा सोच कर उचित निर्णय कर सकते हैं।अगर आप इतना भी नहीं कर सकते तो निम्नलिखित तथ्यों पर गौर कीजिए-क्यों सरकार शॉपिंग मॉल, सिनेमा आदि बन्द करके प्रतिदिन करोड़ों के टैक्स का नुकसान सह रही है?क्यों सरकार परीक्षा के समय स्कूल कॉलेज और वित्तीय वर्ष के अंतिम दिनों में कार्यालयों को बंद करा कर लाखों शिक्षकों- कर्मचारियों- अधिकारियों को घर बैठाकर वेतन दे रही है रेलगाड़ियों के टिकटों को वापस कराकर यात्रियों को निजी वाहन से चलने की सलाह क्यों दी जा रही है?अभी न समझे तो और जिंदगी मौत के अपने फार्मूले पर अडिग हो तो फिर सोचो-घर मे सांप निकलने पर उसे क्यों मारते हो? घूमने दो मौत होगी तभी काटेगा, क्यों डरते हो? गाड़ी चलाते समय आगे पीछे क्यों देखते हो? मौत आनी होगी तभी कोई घटना होगी या किसी और की मौत आनी होगी तभी कोई आपसे लड़ेगा। गाड़ी मोड़ते समय पीछे क्यों देखते हो? आगे ही देखो या न भी देखो क्या फर्क पड़ता है।रेल या बस से उतरने के लिये स्टेशन या बस स्टॉप की प्रतीक्षा क्यों?  जहां मन करो कूद जाओ मौत नही आनी होगी तो कुछ भी नहीं होगा। नदी पार करते समय पुल या नाव का इंतजार क्यों? सीधे ही चल दो जिंदगी होगी तो कुछ नहीं होगा बिजली के नंगे तारों को छूने के लिये प्लास की क्या जरूरत ऐसे ही पकड़ लिया करो मौत नही आनी होगी तो कुछ नहीं होगा। ये आंखे खोलने के लिये की गई पोस्ट है कृपया अपनी जान और अपने अन्य प्रियजनों की चिन्ता करें और इस महामारी से निपटने में सक्रिय सहयोग करें। अपनी भारतीय सनातन परंपरा को बढ़ावा दें एक-दूसरे से दोनों हाथ-जोड़कर नमस्कार करें न कि हाथ मिलायें। इससे काफी हद तक कोराना को फैलने से रोका जा सकता हैI अफवाह न फैलाएं....सुरक्षित रहें....सुरक्षित रखें। ईश्वर से इस महामारी को समाप्त करने की प्रार्थना करें॥


 

 



 

संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला






*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी - तहसील सिरौलीगौसपुर के थाना टिकैतनगर अंतर्गत ग्राम रानीकटरा में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है।

जानकारी के मुताबिक  रानीकटरा के ही लगभग 50 वर्षीय श्याम लाल का शव राजा की बाग में फांसी के फंदे से लटका पाया गया । ग्रामीणों की सूचना पर  पहुंची कोतवाली टिकैतनगर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।

वहीं ग्रामीणों द्वारा प्राप्त जानकारी मुताबिक पता चला कि मृतक श्याम लाल ने बैंक से कर्ज ले रखा था और अपना खेत भी गिरवी पर दें रखा था। कमाने वाला कोई नही था। और कर्ज को लेकर काफी चिंतित रहता था।

इस घटना की जानकारी मिलते ही दरियाबाद विधायक सतीश चंद्र शर्मा व टिकैतनगर चेयर मैन जगदीश गुप्ता मौके पर पहुंचे। और परिवार वालों को ढांढस बंधाया। मृतक के पत्नी ने विधायक कहा साहब आज गरीबी ने मेरे पति की जांन लेली है।विधायक ने ढांढस बंधाते हुए सरकार से सहायता दिलाने की बात कही है।

गरीब किसान श्याम लाल एक तिरपाल के सहारे जीवन यापन करता था। और बृहस्पतिवार को श्याम लाल ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया है। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।