Friday, March 20, 2020

कोरोना वायरस से बचने के लिए सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह आशा, रामज्ञान गुप्ता सहित सपाइयों ने बाँटे मास्क

हरदोई/दै०अयोध्या टाइम्स:-पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप, पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुकुल सिंह आशा, नि० जिलाध्यक्ष रामज्ञान गुप्ता ने देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला महिला अस्पताल गेट पर व कांशीराम कालोनी में जनता को मास्क वितरण किए और मास्क वितरण कर फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस से कैसे बचा जाए विस्तारपूर्वक बताया। सपा नेताओं ने कहा कि इस समय देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस से यह देश  की जनता परेशानी से गुज़र रही है समाजवादी पार्टी  के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी ने भी हम सभी युवाओं से कहा है कि जनता को जागरूक कर उनकी मदद करने का काम करें। हम  सब को डरना नहीं हैं ख़ुद अपनी सुरक्षा कर एक  साथ होकर इस भीषण महामारी  बीमारी कोरोना वायरस से लड़कर इसे देश से ख़त्म करना है।अगर ज़रूरी न हो तो घर पर ही रह कर काम करें। अगर किसी को भी खाँसी ,जुकाम, बुख़ार जैसी शिकायत हो तो डरने की ज़रूरत नहीं है डॉक्टरी सलाह लेने का काम करे और समय समय पर अपने हाथों को धुलकर ही उनका प्रयोग करें। इस मौक़े पर सुधीर गुप्ता, अरविंद कुशवाहा, अवनीश पांडेय, अभिषेक शुक्ला, सुमित झा, अंकित सिंह, अजय सिंह, पवन सिंह आदि लोग मौजूद रहे।




 

 



 

मानक के विपरीत बगैर लाइसेंस खुलेआम मुर्गा बखरी मीट अंडे का कारोबार जारी




*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*

बाराबंकी रामनगर 

    आज जहां कोरोना वायरस के चलते भारत सरकार के द्वारा धार्मिक स्थल, पिकनिक, विद्यालय व समस्त सार्वजनिक स्थल को भीड़ ना इकट्ठा होने के कारण बंद किया जा रहा है वहीं कस्बा रामनगर में मानक के विपरीत व बगैर लाइसेंस के खुलेआम मुर्गा, बकरा का मीट तथा अंडे खुलेआम बेचे जा रहे हैं। जिस पर शासन प्रशासन की नजर भी नहीं पड़ती। यदि इसी प्रकार से नगर में मनमाने तौर पर मीट की दुकानें खुली रहेंगी तो हो सकता है कोरोना वायरस का विस्तार हो जाय। जिस पर शासन प्रशासन को तुरंत रोक लगानी चाहिए। वहीं रामनगर से बजरंगबली के स्थान पक्का तालाब जाने वाली रास्ते पर तीन चार दुकानें अंडा व मीट की खुली रहती है इसी रास्ते से लोग बुढ़िया माता का मंदिर, पक्का तालाब, राम जानकी मंदिर, व महादेवा को लोग जाते हैं। इसी रास्ते पर खुलेआम मनमाने ढंग से मानक के अनुरूप बगैर लाइसेंस के मीट की बिक्री खुलेआम की जा रही है। तथा आस पड़ोस में गंदगी भी फैली रहती है लोगों के खेतों तक पक्षियों के द्वारा हड्डियां व पंख छोड़े जाते हैं जिससे किसान भी परेशान होते हैं इसकी शिकायत किसानों के द्वारा थाना रामनगर पर की जा चुकी है उसके बावजूद भी इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।


 

 



 

कुम्भकर्ण की तरह नीद मे सो रहे रेलवे प्रशाशन को समाचार पत्रों द्वारा दिखाया गया आईना






सण्डीला/हरदोई:-कहते है कि जब जागो तभी सवेरा की हकीकत हुई सही बीते समय में कई समाचार पत्रो द्वारा प्रकाशित खबर से रेलवे प्रशासन ने बेनीगंज स्टेशन की ली सुध।निरीक्षण कर खामियों की जांची हकीकत।

             बताते चलें कि रेलवे विभाग के सहायक रेल परिचालन प्रबन्धक रौजा ने यातायात निरीक्षक के साथ बेनीगंज स्टेशन का निरीक्षण कर हकीकत से रूबरू हो कहा कि जल्द से जल्द यह समस्याओं का निस्तारण किया जायेगा।साथ यह भी कहा कि यह रेलवे स्टेशन उम्मीद से बेहतर सुविधाओं के साथ नजर आएगा।  निरीक्षण के दौरान स्टेशन की प्रमुख समस्याओं की जानकारी में रेलवे स्टेशन से मुख्य मार्ग तक क्षतिग्रस्त सड़क ,कर्मचारियों के जर्जर आवास,जर्जर शौचालय साथ ही पेय जल व बिजली व्यवस्था की वास्तविक स्थित जानी।इस सम्बंध में स्टेशन अधीक्षक  आलोक कुमार ने बताया आने वाले समय मे इस रेल ट्रैक का विधुतीकरण होने से यहां से गुजरने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ सकती है।यहां नैमिषारण्य तीर्थ होने के कारण इसे  अन्य तीर्थो से रेल के माध्यम से जोड़ा जा सकता है।बेनीगंज स्टेशन अधिकारियों के अनुसार जल्द ही सुविधाओ से परिपूर्ण होगा।


 

 



 



कोरोना असर:आधे दिन मार्केट बंद रहीं

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने और जुमे की नमाज को देखते हुए आधे तक दिन मार्केट को बंद रखने की अपील का रामपुर में मिलाजुला असर देखा गया। शहर में मार्केट बंद रही, जबकि ज्वालानगर में कुछ देर बाजार खुलने के बाद दोपहर तक के लिए पुलिस ने बंद करा दिया। दोपहर बाद मार्केट खुल गया लेकिन तमाम दुकाने दिन भर बंद रहीं। जुमे की नमाज मे भी इस दफा कम भीड़ देखी गई।कोरोना वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए प्रशासन ने जुमे की नमाज में ज्यादा भीड़ न जुटाने की अपील की है साथ ही जुमे की नमाज तक शहर में बाजार बंद रखने की अपील व्यापारियों से की है। इस अपील का शहर में कुछ इलाकों में पूरा असर देखा गया। शहर में राजद्वारा, मिस्टन गंज, बाज़ार नसरल्लाह खाँ,पान दरीबा समेत अन्य इलाकों में दुकाने बंद रहीं। इसी तरह सिविल लाइंस में हाईवे, टैक्सी स्टैंड रोड पर भी दुकाने बंद रहीं। हालांकि ज्वालानगर में बाजार खुला रहा। यहां पर कुछेक लोगों ने ही दुकानों को बंद रखा। दोपहर करीब 12 बजे पुलिस ने ज्वाला नगर में खुली हुई दुकानों को दो घंटे तक के लिए बंद करा दिया। दोपहर बाद यहां पर मार्केट खुल गया। प्रशासन की नजर अब जुमे की नमाज पर टिकी रही। इस दफा जुमे की नमाज में भीड़ कम ही जुटी। लोगों में कोरोना को लेकर खौफ भी ज्यादा दिखा।