Thursday, March 19, 2020

निर्दोष को जेल,भ्रष्टाचारी को तहसील प्रशासन का खुला संरक्षण





शाहाबाद(हरदोई)।(अयोध्या टाइम्स) तहसील के कंप्यूटर कक्ष में काम करने वाले एक प्राइवेट कर्मी ने खतौनी में बंधक जमीन को बंधक मुक्त कर किसान को खतौनी जारी कर दी।किसान रामवीर की शिकायत पर एस डी एम ने आरोपी दलाल पर तो कार्यवाही की परंतु कम्प्यूटर कक्ष में तैनात प्राइवेट कर्मी धनंजय दीक्षित पर मेहरबानी दिखाई देते हुए कोई कार्यवाही नही की। पीड़ित किसान रामवीर ने बताया कि उसने राजकुमार पुत्र रामचरण निवासी अल्लाहपुर इबनेजई के माध्यम से कम्प्यूटर कक्ष में तैनात प्राइवेट कर्मी धनंजय दीक्षित को 20 हजार दिये थे।कम्प्यूटर कक्ष में तैनात प्राइवेट कर्मी ने उसे खतौनी तो  निकाल कर दी परंतु खतौनी पूर्ववत ही रही। किसान ने लोन के लिये शाखा प्रबन्धक को खतौनी दी तो उसे बताया गया कि उसकी जमीन तो बंधक है।उसे लोन नही दिया जा सकता।जिससे किसान का सपना चकनाचूर हो गया।20 हजार मुफ्तखोरी में चले जाने के कारण किसान ने एस डी एम से इसकी शिकायत की।एस डी एम ने आरोपी दलाल और प्राइवेट कर्मी धनंजय से पूछताछ की।मामला गम्भीर होने के कारण एस डी एम ने आरोपी राजकुमार को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।पुलिस ने शांतिभंग की कार्यवाही करते हुये एस डी एम कोर्ट में पेश किया।उन्होंने उसे जेल भेज दिया।प्राइवेट कर्मी ने कंप्यूटरीकृत खतौनी में फर्जीवाड़ा करते हुए इंतखाब को बंधक मुक्त कर भूमि स्वामी को जारी कर दिया। एसडीएम ने कंप्यूटरीकृत कार्यालय में तैनात कर्मी का बचाव करते हुये राजकुमार पर कार्रवाई की।बताया गया कि एसडीएम ने उक्त कर्मी को 5 हजार प्रति माह पर रखा है। अधिवक्ता संघ के महामंत्री अमितेश मिश्र ने एस डी एम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए बताया कि तहसील में इंतखाब ही नही अन्य कार्य भी फर्जी तरीके से किये जाते हैं।दोषी धनंजय दीक्षित को छोड़कर निर्दोष को जेल भेजना क्या न्याय संगत है।इस प्रकरण से उच्चाधिकारियों को अवगत कराकर उचित कार्यवाही कराई जाएगी।यहां उल्लेखनीय है कि फर्जीवाड़े में धारा 420 के अंतर्गत दोषी प्राइवेट कर्मियों पर तहसीलदार अवशेश कुमार या एस डी एम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा अभियोग क्यों नहीं दर्ज कराया गया।एक प्राइवेट कर्मी राजकुमार को सिर्फ शांति भंग के आरोप जेल किस आधार पर भेजा गया।


 

 



 



दहशत में जी रहे लोग कोरोना का भय बाजारों से लेकर बसों में पसरा सन्नाटा





कछौना /हरदोई।(अयोध्या टाइम्स) कहते हैं कि प्रत्यक्ष रूप से किसी चीज को देखने से उसके नाम का भय बहुत बड़ा होता है यह वाकया आज सच साबित हो रहा है कोरोना वायरस कितना खतरनाक है अथवा नही है यह लोग नहीं जानते लेकिन उसके नाम का खौफ इतना ज्यादा लोगों के दिमाग में उतर गया है कि अब वह दहशत में जीने को मजबूर हैं जिसका प्रभाव बाजारों सड़कों तथा बसों  व ट्रेनों में देखने को मिल रहा है    इन दिनों क्षेत्र में कोरोना नाम हर जुबां पर चल रहा है जबकि इस वायरस से खतरनाक अन्य कई बीमारियां है जिनको सुनकर लोग नहीं घबराते सरकार सड़क दुर्घटना को लेकर लाख प्रयास किए की हेलमेट लगाओ लेकिन आज भी उस सड़क दुर्घटना का भय लोगों में नहीं दौड़ा की वह हेलमेट लगाना जरूरी समझें जबकि कोरोना वायरस के दहशत में सड़कों एवं बाजारों में आमतौर से लोग मास्क लगाए दिखाई पड़ रहे हैं जबकि ट्यूबरक्लोसिस ,कैंसर, हैजा आदि जबरदस्त बीमारियों के नाम सुनकर लोग दहशत नहीं खाते लेकिन इस क्रोना वायरस के नाम से बहुत बड़ी दहशत लोगों के अंदर देखने को मिल रही है वजह सिर्फ कोरोना नाम ही सुना है बल्कि इससे ग्रसित मरीज को कुछ लोगों ने ही देखा होगा शायद इसीलिए इसकी दहशत लोगों के अंदर व्याप्त है


जबकि डॉ आग्रह कर रहे हैं की यह वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है और इससे घबराने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी लोग मानने को तैयार नहीं जबकि इसका प्रभाव सड़कों बाजारो तथा यात्री वाहनों पर देखने को मिल रहा है जहां पर कभी खूब भीड़ हुआ करती थी वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है।


 

 



 



पुलिस व आबकारी टीम अमेठी द्वारा 249 पौवा अवैध देशी शराब (कीमत लगभग 15 हजार), 385 नकली रैपर, 212 खाली शीशी, 318 ढक्कन, 128 नकली बार कोड व 01 वाहन (मारूति ओमनी)  के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार 

पुलिस अधीक्षक अमेठी डा0 ख्याति गर्ग के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री दयाराम सरोज व क्षेत्राधिकारी श्री पीयूष कान्त राय के पर्यवेक्षण तथा रविन्द्र सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर के नेतृत्व में अवैध शराब के विक्रय के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 18.03.2020 को उ0नि0 बुद्धीलाल रावत थाना पीपरपुर मय हमराह, आबकारी निरीक्षक आदित्य कुमार अमेठी मय हमराह तथा हरिकेश कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक मय हमराह, आबकारी निरीक्षक नागेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर की सूचना पर अमेठी दुर्गापुर रोड पर आसलदेव तिराहा पर बने मकान के बेसमेण्ट से अवैध देशी शराब की पैकिंग करते हुए अभियुक्त  1.सतीश व  2.रवि पुत्रगण रामजी ग्रा0 पीपरपुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी को समय 22:55 बजे गिरफ्तार किया गया । तलाशी से आसलदेव स्थित सतीश व रवि के मकान मे 45 पौवा अवैध नकली शराब वाह आरेन्ज ब्राण्ड के लेबल लगे व 47 पौवा बिना लेबल व क्यूआर कोड लगे कुल 92 पौवा तथा क्यूआर कोड का पेपररोल, प्लास्टिक की खाली शीशी 109 वाह आरेन्ज ब्राण्ड देशी शराब आदि सामग्री बरामद हुए । अभियुक्तों की निशानदेही पर हरदेव गुप्ता पुत्र अच्छेलाल गुप्ता नि0ग्रा0 दहियांवा के घर के सामने खड़ी वाहन संख्या यूपी 36 सी 3486 (मारूति ओमनी) में दो पेटी में वाह आरेन्ज ब्राण्ड अंकित बिना क्यूआर कोड लगे पेटी मे कुल 90 पौवा अवैध देशी शराब बरामद हुई तथा घर के अन्दर तलाशी से वाह आरेन्ज ब्राण्ड अंकित बिना क्यूआर कोड लगे 67 पौवा, 50 नकली क्यूआर कोड, देशी शराब अंकित नकली लेबल व 110 इण्डिया ग्लाइकाल लि0 डिस्टलरी गोरखपुर 103 खाली पौवा शीशी बरामद हुई । हरदेव गुप्ता अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया । थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

 

 

चौधरी लौटन राम निषाद जी के साथ मिलकर करेंगे सपा को मजबूत - संजय कश्यप



हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अखिलेश यादव जी ने हमारे गरीब परिवार में जन्मे चौ0 लौटन राम निषाद जी को पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपने का काम किया है जिससे हमारे समाज के लोगों का मनोबल मजबूत हुआ है। सपा पूर्व प्रदेश सचिव संजय कश्यप ने  नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष चौ0 लौटन राम निषाद जी को मा0 अखिलेश यादव जी का चित्र देकर शुभकामनाएं दी और साथ ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी को धन्यवाद देकर आभार व्यक्त किया। और साथ ही कहा कि नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जी के साथ मिलकर 2022 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का काम करेंगे| साथ में सपा नेता मुकुल सिंह आशा, राम ज्ञान गुप्ता मौजूद रहे|