Thursday, March 19, 2020

अतीत के दाग यूँ नहीं मिटते नींद में भी देखो पसीने छूटते

बिहार के युवा नेता इन दिनो बहुत  जद्दोजहद कर रहे हैं जाति समीकरण और धन बल के साथ पूरा समर्पित होकर जनता के बीच जा रहे हैं ,लेकिन पूर्व में किये गये पार्टी द्वारा गैरजिम्मेदाराना कार्य की छवि जो उनको विरासत में मिली है उसे धोना उनके लिए इतना आसान भी नहीं है। यदि ऐसा ही होता तो लोकसभा चुनाव में मजबूत स्थति बनी होती।वैसे राजनीति में कुछ भी संभव है।लेकिन इसके लिए अनुभव और स्तरीय राजनीतिज्ञ की जरूरत होगी जो इस समय राजद खेमे को वेचैन कर रहा है।ऐसी एक भी छवि नही है जो वर्तमान बिहार के मुखिया के तौर पर खुद को प्रोजेक्ट कर सके। नीतीश कुमार की छवि एक कुशल प्रशासक के तौर पर वेदाग रही है जो उनका मुख्य अस्त्र है।जिसका काट अभी विपक्ष के पास नहीं है यही कारण है कि वेरोजगारी और एनआरसी को हथियार बनाकर पेश किया जा रहा ताकि युवाओ को तोडा जा सके।

बिहार में बच्चा बच्चा के दिलो में राजनीति निवास करती है और वे अच्छी तरह समझ सकते हैं कि बिहार किसके हाथो में सुरक्षित रहेगा।जहाँ तक जाति समीकरण का सवाल है तो वो बीती बातें है क्योंकि शराब बंदी और दहेज बंदी ने महिलाओ का वोट बैंक सरकार के पक्ष में कर दिया है जिसे किसी भी हाल में तोडना मुश्किल होगा।नीतीश सरकार ने महिलाओ के लिए अदभूत कार्य भी किए हैं ।पुलिस सेवा में आरक्षण,निकाय चुनाव में आरक्षण, साइकिल योजना, पोशाक योजना,बाल विवाह पर रोक और नशामुक्ति अभियान से बिहार में महिलाओ की दशा में व्यापक परिवर्तन के साथ खुशी का माहौल बना है जिसके परिणाम स्वरूप जो पहले प्रताड़ित होती थी वो आज स्वावलंबन के साथ जीवन व्यतीत कर रही है।

वहीं कौन भूल सकता है वह 90 का दशक अपहरण उद्योग अपने चरम पर था।उद्योगपति पलायन कर रहे थे। डाक्टर इंजीनीयर यहाँ तक कि साधारण दूकान से भी रंगदारी उद्योग वेरोक टोक चल रहा था।सडक खस्ते हाल थे। बिजली के पोल थे तो तार नही।कई जगह तो पुल पुलिया भी नही थी।

  आज जिसे देखो वेरोजगारी पर भाषण दे सकता है लेकिन यह वेरोजगारी की शूरूआत कहाँ से हुई क्या बिहार नब्बे के दशक में वेरोजगार था या नब्बे के बाद हुआ 1990से 2005 के बीच सभी चीनी उद्योग बंद हुए जुट मीले बंद हुए वस्त्र उद्योग बंद हुए बुनकर का पलायन आरंभ हुआ मिथिला पेंटिग्स पर प्रभाव पडा छोटे मझोले उद्योग बरौनी उद्योग बंद हुए  औद्योगिक वित्त निगम का हाल खस्ता हुआ सब उन दिनों हुए जब बिहार की सत्ता आरजेडी के हाथो में थी और तो और 1990से लेकर 2005 तक सभी तरह की बहाली बंद कर दी गयी जिससे सरकारी संस्थानो और शिक्षण संस्थानो पर बुरा प्रभाव पडा जो आज तक ठीक नही हो सका।

वेरोजगार यात्रा करना अच्छी बात है लेकिन इतना तो बताते वेरोजगार युवक को रोजगार देने का विजन क्या होगा उसका अभी तक किसी मंच से व्याख्या नही की गयी कैसे रोजगार सृजन करेंगे आधी धरती बिहार की बाढ से प्रवाहित होती है तो आधी सूखे में उसके लिए क्या योजनायें है।जमीनी बात करने पर ही लोग जुडेंगे वरना खाएँगे पीएँगे पर सुनेंगे नहीं क्योंकि छवि आपकी धुलेगी नहीं।

एक पाक साफ सरकार को कोसना आसान है लेकिन पाक साफ बने रहना बहुत मुश्किल होता है। बिहार की इस बेहतरी के लिए सरकार की अबतक की कार्यप्रणाली सराहनीय रही है जो जमीनी हकीकत है जिस पर कोई समीकरण लागू नही होता सिर्फ विकास का समीकरण बनाइये जाति समीकरण का दौर चला गया ।

 

लॉर्ड जीजस बिलीवर्स ट्रस्ट की सभी शाखाओं में अवकाश घोषित किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते प्रदेश सरकार ने पार्क,मॉल,स्कूल,कॉलेज कोचिंग सेंटर आदि को बंद करने के निर्देश दिए हैं।जिसमें लॉर्ड जीजस बिलीवार्स ट्रस्ट अपनी पनवरिया स्थित कोचिंग सेंटर के साथ साथ उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में चल रहीं शाखाओं को भी बंद कर संक्रमण को फैलने से रोकने में तथा सरकारी निर्देशों का पालन कर अपना योगदान दिया। लॉर्ड जीजस बिलीवर्स  ट्रस्ट के चेयरमैन पौलिस मसीह ने बताया कि बोर्ड तथा माउस आदी के छूने से भी संक्रमण फैलता है। तथा उन्होंने लोगों को भी सलाह दी है कि अपने आस पास की सफ़ाई रखें।अपनी भी सफ़ाई और रखें तथा घबराएँ नहीं।लॉर्ड जीजस बिलीवर्स ट्रस्ट  द्वारा सभी शाखाओं में 17 से 2 अप्रैल 2020 तक अवकाश घोषित किया गया है।

 

Wednesday, March 18, 2020

क्षेत्र पंचायत शाहाबाद की बैठक में 95 लाख की कार्य योजना पास हुई



शाहाबाद,हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)क्षेत्र पंचायत शाहाबाद की बैठक ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार,में हुई।
बैठक को संबोधित करते हुए विधायक रजनी तिवारी ने कहा कि ब्लॉक शाहाबाद के सभी गांवों में राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ब्लॉक द्वारा विकास के कार्य कराए जा रहे हैं।इसके अलावा राज्य वित्त एवं मनरेगा के अंतर्गत भी ग्रामीणों के हित में विकास के काम हुए हैं।
ब्लॉक प्रमुख रोली गुप्ता ने बताया कि बैठक में 95 लाख की कार्य योजना पास हुई है।जिसके अंतर्गत पशु चिकित्सालय की बाउंड्री वाल, एक गेट व पंडित डॉ रामनाथ मिश्र स्मृति द्वार का निर्माण, पेयजल, स्वच्छता एवं अन्य विकास संबंधी कार्य करने की योजनाएं हैं।


खण्ड विकास अधिकारी ऋषीपाल सिंह ने पिछले कार्यों की समीक्षा करते हुए बताया कि हसुआ,कालागाड़ा,वासित नगर,परली आदि गांवों में खड़ंजा मरम्मत कार्य, ग्राम चिमना में मेन रोड से देवस्थान तक इंटरलॉकिंग, ककरघटा में मेन रोड से ग्राम मिठनापुर तक इंटरलॉकिंग, एवं हुसेनापुर रोड से शिव सत्संग मण्डल आश्रम तक इंटरलॉकिंग आदि कार्य कराए गए।जिसका उद्घाटन विधायक रजनी तिवारी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा 21 मार्च को 11 बजे शिव सत्संग मण्डल आश्रम पर किया जाएगा।इस बैठक में मनरेगा व राज्य वित्त से कराए जाने वाले कार्यों की योजना पर विचार,प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना पर विचार,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्माण कराए जा रहे शौचालयों की प्रगति पर विचार,निःशुल्क बोरिंग, हैंडपंप/ पेयजल पर विचार,मिशन अंत्योदय योजना के अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायतों पर विचार,राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत समूह गठन करने पर विचार,अन्य लाभार्थी परक योजनाओं पर विचार तथा ब्लॉक प्रमुख की अनुमति के अनुसार अन्य बिन्दुओं पर विचार हुआ।
इस क्षेत्र पंचायत की बैठक में ब्लॉक प्रमुख प्र.नवनीत गुप्ता,नन्ही बिटिया,जयवीर कुशवाहा, इंद्रेश दीक्षित,जिला पंचायत सदस्य लालाराम राजपूत,प्रधान शिव कुमार, मनोज मिश्र, तहसीलदार पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ शिव कुमार, ए डी ओ पंचायत नितांत रस्तोगी,ए डी ओ सूर्य करन,आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


 

 



 

कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जन जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जिला प्रशासन स्तर से कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जन जागरूकता के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।आईसीडीएस विभाग की तरफ से जागरूकता रथ भी चलाया जा रहा है जो गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना के लक्षण व उसके बचाव के लिए अपनायी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया जा रहा है।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को भी जागरूकता के लिए अभियान की रूपरेखा तैयार करके तत्काल प्रभावी बनाने के लिए निर्देशित किया है साथ ही कहा कि कार्यालयों में भी सेनेटाइजर करने के पर्याप्त प्रबन्ध किए जाएं ताकि कार्यालय में आने वाले लोग सेनेटाइजर करने के बारे में समझ सकें तथा अपनी आम जीवनशैली में इसे लागू कर सकें।सेनेटाइजर एवं मास्क को अधिकतम खुदरा मूल्य से अधिक बेचने पर बांट माप विभाग को कड़ी कार्यवाही के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं।