Wednesday, March 18, 2020
अपने कर्मो को बनाओ आईना
Tuesday, March 17, 2020
नोवल कोरोनवायरस बीमारी के लिए अतिरिक्त यात्रा परामर्श (कोविड-19)
अफगानिस्तान, फिलीपींस, मलेशिया से भारत आने वाले यात्रियों की यात्रा तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित की गई है। भारतीय समयानुसार शाम तीन बजे के बाद इन देशों से भारत के लिए कोई उड़ान नहीं भरी जाएगी।
यह निर्देश एक अस्थायी उपाय है और 31 मार्च 2020 तक लागू रहेगा और बाद में इसकी समीक्षा की जाएगी।
‘उदय 2.0’ योजना
वैसे तो हरियाणा के वितरण उपक्रम ‘उदय’ के तहत कायापलट करने में सफल रहे हैं, लेकिन कुछ उपक्रम ‘उदय’ में उल्लिखित सुधार मार्गों पर चलने में समर्थ नहीं हो पाए हैं। इसके कई कारण हैं जिनमें लागत के अनुरूप बिजली दरें नहीं होना, सब्सिडी का अपर्याप्त बजट प्रावधान, अत्यधिक एटीएंडसी (समग्र तकनीकी एवं वाणिज्यिक) हानि होना इत्यादि शामिल हैं। राज्यों को सलाह दी गई है कि वे अपने-अपने सरकारी विभागों की बकाया रकम का भुगतान करने के साथ-साथ हर महीने इस तरह की राशि का भुगतान करें, ऊर्जा संबंधी लेखांकन की सख्त प्रणाली बनाएं, हर महीने समय पर सब्सिडी का भुगतान करें, एटीएंडसी हानि कम करने के लिए एक अभियान शुरू करें और तीन वर्षों की अवधि में सभी उपभोक्ता मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटरों/प्रीपेड मीटरों में तब्दील करें।
मंत्रियों के उच्च स्तरीय समूह ने कोविड-19 की वर्तमान स्थिति तथा इसके रोकथाम और प्रबंधन के लिए किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की
इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप एस पुरी, विदेशी मामलों के मंत्री डॉ एस जयशंकर, गृह राज्य मंत्री श्री नित्यानंद राय, पोत परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा रसायन एवं उर्वरक मंत्री श्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे तथा मंत्री समूह (जीओएम) के सदस्य उपस्थित थे।
जीओएम के समक्ष कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर आधारित एक प्रस्तुति दी गई। इसमें कोविड-19 की रोकथाम और प्रबंधन के लिए किए गए कार्यों को दिखाया गया। 10 मार्च, 2020 को जारी किए गए यात्रा परामर्शों को भी इस प्रस्तुति में शामिल किया गया था। बचाव के उपाय के तहत चीन, हांगकांग, कोरिया गणराज्य, जापान, इटली, थाईलैंड, सिंगापुर, ईरान, मलेशिया, फ्रांस, स्पेन और जर्मनी से आए यात्रियों को अपने आगमन के दिन से अगले 14 दिनों तक स्वयं द्वारा लागू क्वॉरन्टीन में रहना चाहिए। इस अवधि के दौरान उनके नियोक्ताओं को इन्हें घर से ही काम करने की सुविधा देनी चाहिए।
इस बैठक में संबंधित मंत्रालयों/विभागों के सचिवों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।
सुश्री प्रीति सूदन ने मंत्री समूह को जानकारी देते हुए कहा कि राज्य/केंद्रशासित प्रदेशों को कठोर आईईसी करने और लोगों को सावधानियां, लक्षण तथा हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूक बनाने की सलाह दी गई है। राज्य/केंद्रशासित प्रदेश अतिरिक्त क्वॉरन्टीन सुविधाओं की पहचान कर रहे हैं, आइसोलेशन वार्डों को विकसित कर रहे हैं तथा स्वास्थ्य कर्मिंयों एवं डॉक्टरों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को नियमित रूप से परामर्श और दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। चीन, सिंगापुर, थाईलैंड, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, मलेशिया, नेपाल, इंडोनेशिया, ईरान और इटली से आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही हैं।
समिति ने सावधानी के अन्य उपायों के बारे में विस्तार से चर्चा की। मंत्री समूह ने कोविड-19 का सामना करने में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों, राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की तैयारी और प्रयासों पर संतोष व्यक्त किया।
कैबिनेट सचिव ने आज संबंधित मंत्रालयों के सचिवों और सेना व आईटीबीपी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को यह सलाह दी जानी चाहिए कि वे महामारी अधिनियम 1897 की धारा 2 के प्रावधानों को लागू करें ताकि मंत्रालय द्वारा जारी सभी परामर्शों को लागू किया जा सके। इटली से आज आने वाले 83 यात्रियों को सेना सुविधा केंद्र, मानेसर में क्वॉरन्टीन किया गया।