सुरसा/हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स) सुरसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटनां सामने आई जहां पर एक अधेड ने टाफी और बिस्किट का लालच देकर पडोस में खेल रही तेरह वर्षीय बालिका को बहलाफुसलाकर कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया बालिका की चीख पुकार सुनकर उसकी मां मौके पर पहुंंची मौके से भाग रहे अभियुक्त को पुलिस ने दबोचा। सी ओ सिटी भी घटना स्थल पर पहुचें। पुलिस ने बालिका को चिकित्सकी परीक्षण के भेज दिया । घटना से क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।।
Tuesday, March 17, 2020
नही थम रहा बालात्कार का सिलसिला फिर एक नाबालिक लड़की के साथ हुआ दुष्कर्म
कोरोंना वायरस से बचने के लिए ग्रामीणों को दी गई जानकारी
*विनय सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी*
बाराबंकी : कोठी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बसंतपुर में बाराबंकी जिला अधिकारी डॉक्टर आदर्श सिंह के आदेश पर मंगलवार को कोरोनावायरस के बारे में जानकारी दी गई ग्राम विकास अधिकारी अनिल सिंह द्वारा जानकारी में बताया गया कि किसी व्यक्ति को खांसी जुखाम आ रहा है तो मुंह को न छूए तथा जिन व्यक्तियों को खासी वह सांस लेने में दिक्कत हो रही है तो उस व्यक्ति से उचित दूरी बनाकर रखें तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा गांव में कमेटी गठित की गई जिसमें ग्राम प्रधान को अध्यक्ष बनाया गया जो ग्रामीणों को जागरूक करेंगे इस मौके पर हल्का लेखपाल गुंजन सिंह, ग्राम प्रधान लायक राम , आंगनबाड़ी कमला देवी, ग्रामीण अखिलेश चौधरी , हरिकरन, हरीश चंद्र, रमेश रावत ,राम सागर रावत, सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
शिवपुरी पुलिस द्वारा बोलेरो चोर को गिरफ्तार कर बोलेरो की बरामद
दिनांक 06.03.20 को फरियादी रामगोपाल पुत्र नकटूराम धाकड़ उम्र 55 साल निवासी तहसील के सामने पोहरी द्वारा थाना पोहरी में सूचना दी कि कोई अज्ञात चोर मेरे घर के सामने से मेरी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 08 सीए 1965 कीमती करीब 3,00,000 रू की चुरा कर ले गये हैं फरियादी की सूचना पर से थाना पोहरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 59/20 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी पोहरी श्री राकेस व्यास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी(परि.) कीर्ति सिंह नरवरिया द्वारा उक्त घटना में चोरी गई बोलेरो एवं अज्ञात चोरांे की पतारसी में कस्बे के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालेे, सीसीटीव्ही फुटेज में चोरी होने वाली बोलेरो के साथ-साथ एक स्विफ्ट डिजायर वाहन चलती हुई दिखी। जिसके तार जिला मुरैना से जुड़ते हुए दिखे।, आज दिनांक 17.03.20 को थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी कीर्ति सिंह नरवरिया को सूचना प्राप्त हुई उक्त चोरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदेही मुरैना के माताबसैया क्षेत्र का है। थाना प्रभारी पोहरी द्वारा पुलिस टीम को माताबसैया जिला मुरैना रवाना किया गया, जहां पहुंचकर तलाश कररने पर आरोपी संदेही सुनील पुत्र नाथू सिंह गुर्जर उम्र 32 साल निवासी जिगनी, मुरैना को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील के कब्जे से चोरी गई बोलेरो क्रमांक एमपी 08 सीए 1965 कीमती करीब 3,00,000 रू विधिवत बरामद कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। मामले के अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी(परि.) कीर्ति सिंह नरवरिया, उनि. योगेन्द्र सिंह सेंगर, उनि. अरविंद सिंह चैहान, आरक्षक मुकेश , कपिल, शिवम, संदीप, जितेन्द्र, शोभित एवं अतरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।
दो बच्चों सहित पिता ने स्वयं लगाई फांसी, डीआईजी सहित तमाम आलाधिकारी मौके पर
मौदहा हमीरपुर। दो मासूम बच्चो को फांसी के फन्दे मे लटकाकर मौत के घाट उतारने वाले र्निदयी पिता ने स्वम भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला कोतवाली मौदहा अन्तर्गत ग्राम भवानी के मजरे अलीपुरा का है जहां दो मासूम बच्चों सहित र्निदयी पिता द्वारा फांसी मे लटकी लाशे देख परिजनो के होश फाख्ता हो गये। वही ह्रदयविदारक घटना की खबर लगते ही कोतवाली पुलिस सहित जिले के आलाधिकारियों ने भी घटना स्थल का निरीक्षण करने के साथ परिजनो से पूंछतांछ करते हुये उन्हें संत्वाना दी।
घटना का कारण ग्रह क्लेश के बाद नाराज पत्नी का मायके जाकर वापस न आना बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग ढाई माह पहले किसी बात को लेकर मृतक अमर सिंह (35) पुत्र जगरूप सिंह का पत्नी लक्ष्मी (30) से विवाद हो गया था। जिसके बाद पत्नी अपने दोनो मासूम बच्चों प्रांशू(7) व प्रांशी (5) को लेकर अपने मायके दमोह मध्य प्रदेश चली गयी। बताया गया कि इस बीच मृतक अमर सिंह ने नाराज पत्नी लक्ष्मी (30) को मनाकर वापस घर लाने के बहुत प्रयास किये लेकिन पत्नी वापस आने के लिये तैयार नही हुयी जिसके बाद मृतक 14 मार्च को अपनी ससुराल दमोह जाकर पत्नी से दोनो बच्चो को लेकर घर वापिस आ गया और बीती रात अज्ञात कारणों के चलते ह्रदयविदारक घटना को अन्जाम देते हुये पहले अपने दोनो बच्चो को घर के कमरे मे फांसी पर लटकाकर मौत के घाट उतार दिया व उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पेशे से मजदूरी कर गुजरबशर करने वाला मृतक अमर सिंह शराब का भी लती बताया जा रहा है।
मृतक के छोटे भाई विजय सिंह ने बताया कि उसका भाई अमर सिहं परिवार सहित अलग अलग रहता था। सुबह देर तक भाई के घर का दरवाजा न खुलने पर उसने किसी तरह दरवाजा खोला व अन्दर प्रवेश किया तो बडे भाई के साथ दो मासूम भतीजे व भतीजी की लाशे फांसी के फन्दे मे लटकी देख उसकी रूह कांप गयी वहीं बूढे पिता जगरूप सिंह (68) ने कंपकपाती आवाज मे बताया कि उसके पुत्र का बीते लगभग 3 माह पहले मोटरसायकिल से एक्सीडेंट हो गया था जिसके बाद काफी इलाज कराया गया व आर्थिक तंगी के चलते इलाज के लिये उसे अपनी खेती भी बेचनी पडी और इसी बीच उसकी पत्नी भी किसी बात से नाराज होकर अपने मायके दमोह चली गयी। जिसके बाद उसका पुत्र आर्थिक तंगी के साथ मानसिक दबाव मे रहते हुये किसी होटल मे मजदूरी कर पेट पाल रहा था और इसी बीच बीते 14 मार्च को वह अपने दोनो बच्चो को भी ससुराल स ेले आया था और बीती रात उक्त घटना को अन्जाम देकर दो मासूम बच्चो सहित खुद की भी फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी राजेश चन्द्र त्रिपाठी सहित पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ,अपरपुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार व उपजिलाधिकारी अजीत परेश मौके पर पहुंचे और परिजनो से पूंछताछ करने साथ घटना की पडताल शुरू करते हुये उन्हें सांत्वना भी दी। जबकि पुलिस अधीक्षक श्री कुमार ने मामले का खुलासा करने के लिये फारेंसिक जांच भी शुरू करवा दी है। तीनो शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। घटना की सूचना मृतक की पत्नी लक्ष्मी को भी परिजनो द्वारा दी गयी किन्तु समाचार लिखे जाने तक वह मौके पर नही आ सकी थी।