Tuesday, March 17, 2020

नगरपालिका के ईओ से 3 दिन में स्पष्टीकरण तलब....





पिहानी हरदोई।(अयोध्या टाइम्स)नगर पालिका परिषद पिहानी में थर्ड पार्टी निरीक्षण के समय निकाय में निरीक्षित 05 शौचालयों में से 01 अनुप्रयुक्त पाया गया तथा निजामपुर कटरा बाजार स्थित शौचालय, जिसे पालिका द्वारा श्रेष्ठ शौचालय की श्रेणी में प्रदर्शित किया गया था, उसमें स्वच्छता का अभाव पाया गया तथा बस स्टैण्ड वार्ड 03 का शौचालय भी स्वच्छ नहीं पाया गया।
जिलाधिकारी ने उक्त के संबंध में अधिशासी अधिकारी से कहा कि आपकी लापरवाही, अर्कमण्यता एवं कर्तव्य विमुखता के कारण नगर निकाय पिहानी में ओ0डी0एफ0 प्लस प्रमाणीकरण में फेल हो गया, जिसका कुप्रभाव जनपद की रैंकिंग पर पड़ा है।
अतः इस सम्बन्ध में 03 दिन में अपना स्पष्टीकरण के साथ यह भी स्पष्ट करें कि जिन 03 स्थानों पर शौचालयों में स्वच्छता का अभाव पाया गया, वहां पर किन कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी और उनके विरूद्व आपके स्तर से क्या कार्यवाही की गयी है।


 

 



 



खाली पड़ी जगह में पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे , आधा दर्जन घायल






पिनाहट  । सोमवार देर रात को खाली पड़ी जगह में पशु बांधने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए । और दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे ।  जिसमें दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए । सूचना मिलते ही। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है।

      घटना सोमवार देर रात करीब 10 बजे की है। थाना पिनाहट क्षेत्र के मोहल्ला मल्लहन टोला निवासी श्री कृष्ण उर्फ गुट्टी पुत्र बाबूराम  के पशु रोजाना की भांति घर के पास खाली पड़ी जमीन पर बंधे हुए थे। जिसका दूसरे पक्ष से रामप्रकाश उर्फ भन्ता पुत्र स्वर्गीय मुन्नालाल ने  खाली पड़ी जमीन पर पशु बांधने का विरोध किया। श्री कृष्ण और राम प्रकाश के बीच कहासुनी हो गई। और  दोनों में गाली गलौज होना शुरू हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए।  और  दोनों पक्षो में जमकर लाठी-डंडे चलने लगे । जिसमें एक पक्ष से रामप्रकाश और धर्मा तथा दूसरे पक्ष से श्रीकृष्ण व दो अन्य घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी ।  सूचना पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया है़ ।  जहां से उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने घायलों को आगरा रैफर कर दिया है। वही दोनों पक्षो ने थाने में तहरीर दे दी है़ । पुलिस मामले की जांच कर रही है़ ।


 

 



 



16 मार्च से 28 मई तक धारा 144 लागू: एडीएम





हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)अपर जिला मजिस्ट्रेट संजय कुमार सिंह ने कहा है कि नागरिकता विधयेक के दृष्टिगत जनपद में संवेदनशीलता के परिप्रेक्ष्य में शान्ति एवं कानून व्यवस्था तथा नवरात्र, रमजान का त्यौहार, बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन कार्य के दौरान व विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं तथा विभिन्न आयोजनों में साम्प्रदायिक सौहार्द प्रभावित होने की दृष्टि से शान्ति व्यवस्था बनाये रखना अति आवश्यक है और उक्त के संबंध में गड़बड़ी/अव्यवस्था फैलाये जाने की किसी भी आशंका से इंकार नही किया जा सकता है एवं साम्प्रदायिक दंगों के दौरान असामाजिक तत्व धार्मिक स्थलों का दुरूपयोग कर सकते है तथा असामाजिक तत्वों द्वारा धार्मि स्थलों पर प्रतिबन्धित जानवरों का माॅस फेंककर धार्मिक भावनाओं को उकसाने एवं नागरिकता विधेयक के विरोध में धरना प्रर्दशन, जुलूस आदि करते हुए दंगा फैलाने का प्रयास कर सकते है और बोर्ड परीक्षाओं 2020 की हाईस्कूल व इंटरमीडियट की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याकंन राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज तथा आर0आर0 इंटर कालेज हरदोई को मूल्याकंन केन्द्र बनाया गया है।


मूल्याकंन कार्य 16 से 25 मार्च 2020 के दौरान केन्द्र के आस-पास 100 मीटर की परिधि में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और ऐसी स्थिति में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 16 मार्च से 28 मई 2020 तक तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू की जाती है।


उन्होने कहा है कि इस अवधि में कोई भी व्यक्ति बन्दूक, पिस्तौल, रिबाल्वर, रायफल एवं बल्लम, भाला, तलवार, छूरी, बरछी, करौली, गुप्ती और लाठी, डण्डा आदि लेकर नहीं चलेगा और सार्वजनिक स्थानों पर पांच से अधिक व्यक्ति जमा नहीं होगें, बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के बगैर जनसभा, प्रचार सभा तथा जुलूस आदि का आयोजन नहीं करेगें और भी अपनी घर की छत एवं परिसर में ईट, पत्थर आदि जमा नहीं करेगें तथा कोई भी व्यक्ति एवं समूह सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान नहीं पहुंचायें और न ही मार्गो को अवरूद्व करेगें और ऐसा करने वालों के विरूद्व कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये है कि अपनी तहसील तथा थाना क्षेत्र में धारा 144 का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें और उल्लघंन करने वालों पर धारा 188 की सुसंगत धाराओं में कड़ी कार्यवाही करें।


 

 



 



शिवपुरी पुलिस द्वारा बोलेरो चोर को गिरफ्तार कर बोलेरो की बरामद




शिवपुरी ब्यूरो वीरेंद्र वर्मा कोलारस मुंशी राम वर्मा 

दिनांक 06.03.20 को फरियादी रामगोपाल पुत्र नकटूराम धाकड़ उम्र 55 साल निवासी तहसील के सामने पोहरी द्वारा थाना पोहरी में सूचना दी कि कोई अज्ञात चोर मेरे घर के सामने से मेरी बोलेरो वाहन क्रमांक एमपी 08 सीए 1965 कीमती करीब 3,00,000 रू की चुरा कर ले गये हैं फरियादी की सूचना पर से थाना पोहरी में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 59/20 धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लेकर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की गई। 

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री गजेन्द्र सिंह कंवर, एसडीओपी पोहरी श्री राकेस व्यास के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी(परि.) कीर्ति सिंह नरवरिया द्वारा उक्त घटना में चोरी गई बोलेरो एवं अज्ञात चोरांे की पतारसी में कस्बे के सीसीटीव्ही फुटेज खंगालेे, सीसीटीव्ही फुटेज में चोरी होने वाली बोलेरो के साथ-साथ एक स्विफ्ट डिजायर वाहन चलती हुई दिखी। जिसके तार जिला मुरैना से जुड़ते हुए दिखे।, आज दिनांक 17.03.20 को थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी कीर्ति सिंह नरवरिया को सूचना प्राप्त हुई उक्त चोरी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी संदेही मुरैना के माताबसैया क्षेत्र का है। थाना प्रभारी पोहरी द्वारा पुलिस टीम को माताबसैया जिला मुरैना रवाना किया गया, जहां पहुंचकर तलाश कररने पर आरोपी संदेही सुनील पुत्र नाथू सिंह गुर्जर उम्र 32 साल निवासी जिगनी, मुरैना को दबोचकर घटना के संबंध में पूछताछ की तो उसने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उक्त चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया, पुलिस टीम द्वारा आरोपी सुनील के कब्जे से चोरी गई बोलेरो क्रमांक एमपी 08 सीए 1965 कीमती करीब 3,00,000 रू विधिवत बरामद कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। मामले के अन्य दो आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पोहरी डीएसपी(परि.) कीर्ति सिंह नरवरिया, उनि. योगेन्द्र सिंह सेंगर, उनि. अरविंद सिंह चैहान, आरक्षक मुकेश , कपिल, शिवम, संदीप, जितेन्द्र, शोभित एवं अतरसिंह की सराहनीय भूमिका रही।