Monday, March 16, 2020

निर्वाचन संबंधी नियम पुस्तिका का अवलोकन करें- प्रेक्षक श्री कियावत






शिवपुरी, 16 मार्च 2020/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2020 के पर्यवेक्षण के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी श्री शैलेंद्र कियावत को शिवपुरी जिले के प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। प्रेक्षक श्री कियावत ने सोमवार को समस्त रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि सभी निर्वाचन संबंधी दिशा निर्देशों को समझे। नियम पुस्तिका का अवलोकन करें। ताकि किसी प्रकार की गलती की संभावना न हो।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री आरएस बालोदिया, सभी रजिस्ट्रीकरण और सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में प्रेक्षक श्री शैलेन्द्र कियावत ने कहा कि शुद्ध मतदाता सूची बने यही हमारा उद्देश्य है। इसलिए नियमानुसार काम करें। सूची में मतदाताओं के नाम और फोटो स्पष्ट होना चाहिए। यह भी ध्यान रहे कि कोई ऐसा क्षेत्र न छूटे जो न तो ग्रामीण और न शहरी किसी भी क्षेत्र में नहीं हैं। किसी भी मतदाता का नाम जोड़ने और काटने दोनों में किसी प्रकार की त्रुटि नही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक एक मतदाता के मत का महत्व है इसलिए कोई भी पात्र मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से न छूटे। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं के नाम जोड़े जाएं।

 

 



 



राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा की सोनू राठौर के आवास पर बैठक हुई

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-राष्ट्रीय युवा क्रांति मोर्चा की बैठक तालकाबाद में सोनू राठौर के आवास पर सम्पन्न हुई संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नलिन सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं की भागीदारी अहम है देश को आगे बढ़ाने के लिए युवाओं को साथ लेकर चलना जरूरी है नलिन सिंह ने संगठन की मुहिम युवा नेतृत्व के माध्यम से युवाओं को साथ लेकर चलने का आह्वन दिलाया तथा युवाओं की समस्याओं के लिए गांव गांव जाकर युवा चौपाल लगाएंगे और वृक्षारोपण, रक्तदान, जलबचाओ जैसे मुद्दों को उठाने को कहा इस अवसर पर जितेंद्र सनातनी, अमित श्रीवास्तव, आदित्य चड्ढा, संजीव यादव,गुरप्रीत सिंह,दिनेश दिवाकर,  मोनी पाण्डेय, रोहित यादव, मनवीर यादव, वीरेंद्र सिंह,सुदेश यादव, प्रेम राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

ज़िलाधिकारी ने ग्राम मुहम्मदनगर, नूरपुर एवं बमना में विकास कार्यों के साथ प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण 

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-ज़िलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने विकासखंड बिलासपुर के ग्राम मुहम्मदनगर, नूरपुर एवं बमना में कराए गए विकास कार्यों के स्थालीय सत्यापन के साथ-साथ वहाँ स्थित प्राथमिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ग्राम मुहम्मद नगर, नूरपुर एवं बमना में प्राथमिक विद्यालयों में पहॅुचकर विद्यालय में चहारदीवारी, फर्श पर टाइल्स न होने, विद्यालय में खिड़कियो पर दरवाजे आदि का कार्य न होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी से नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने नूरपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में स्थापित हैंडपंप  से निकलने वाले  पानी की गुणवत्ता  भी परखी। मोहम्मदनगर में कराए गए विकास कार्यों के सत्यापन के दौरान सड़कों की जर्जर स्थिति एवं जलभराव की समस्या के साथ ही पानी की निकासी न होने व ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे देखकर उन्होंने ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव को फटकार लगायी तथा कहा कि तत्काल ही सड़कों को दुरूस्त कर खन्डजे का निर्माण कराया जाय। साथ ही ग्राम समाज के अंतर्गत भूमि की पैमाइश कराने के लिए भी निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने ग्रामों में विकास कार्य न होने के कारण खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विकास कार्यों में लगाई गई धनराशि के व्यय की जांच कराये तथा अनियमितता करने वाले ग्राम प्रधानों एवं सचिवों के खिलाफ नोटिस जारी करने के साथ ही कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। उन्होंनेे मुहम्मद नगर से गुजरने वाली पीलाखार नदी के तट को भी देखा तथा कहा कि इसके लिए ग्रामवासियों को जागरूक करने के साथ-साथ तटों पर लैमनग्रास की पौध लगायी जाय तथा ग्रामवासियों को इसके महत्वता के बारे में जानकारी भी प्रदान की जाय। उन्होंने ग्रामवासियों से उनके रोजगार के बारे में जानकारी प्राप्त की जिस पर ग्रामीण जनों ने  बताया कि  गांव के अधिकांश लोग मजदूरी करते है। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण जनों को उनके रोजगार से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम कराकर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाया जाय।

 कानपुर-शुक्लागंज के युवा लगातार इस कला की कर रहे प्रैक्टिस, छोटे बच्चों को भी   दे रहें प्रशिक्षण

गंगा किनारे रेत पर युवा कर रहे अभ्यास, युवाओं में तेजी से इस कला की ओर बढ रहा लगाव
कानपुर-उन्नाव, पारकोर शायद ही यह लोगों के लिए अजीब शब्द हो लेकिन यह एक कला है जो फ्रांस की है और इसे वहां सैन्य कला भी कहा जाता है। पारकोर एक उछल-कूद, लंबी छलांग लगाने की कला है। वर्तमान में जहां पूरे विश्व में इस कला के चाहने वाले बढ रहे है तो वहीं इस कला को खेल, डांस या शौक के रूप में युवा पीढी काफी अपना नही है। यूबट्यूब चैनलो में देखा जा सकता है कि पारकोर का प्रचलन भारत में भी तेजी से बढता जा रहा है और युवा पीढी इस कला की ओर आकर्षित हो रही है। कानपुर और शुक्लागंज में भी काफी युवा इस कला का अपना रहे है और इसका निरन्तर अभ्यास कर रहे है। इतना नही छोटे बच्चे भी इस कला को सीख रहे है।
                शाम होते ही शुक्लागंज बालू घाट पर युवाओं और बच्चों का समूह पहुंच जाता है। यहां सभी मिलकर पारकोर कला को करने का अभ्यास करते है तो वहीं टीम के सीनियर अन्य बच्चों को यह कला सिखाते है। टीम के एक युवक अर्जुन ने बताया  कि उनका डांस ग्रुप है और वह अभी तक कई डांस काम्पटीशन में हिस्सा ले चुके है। अर्जुन ने बताया कि यह कला स्टंट की कला है, इसमें कलाबाजी, कूद व लंबी जंप लेकर एक से दूसरी जगह जाना आदि कलायें है जिन्हे सीखना आसान नही है और वह लगभग दो वर्ष से इसका लगतार अभ्यास कर रहें है साथ ही अन्य बच्चों को भी सिखा रहे है। अर्जुन का कहना है कि यह कला आज के दौर में खेल तथा डांस में कैरियर बनाने वालो के लिए बडी जरूरी है। बताया अभी तक किसी डांस कम्पटीशन में उन्हे सफलता तो नही मिली लेकिन इस कला को पूरी तरह सीखने के बाद डांस के दौरान किये जाने वाले स्टंट में काफी सहायता मिलेगी वहीं इस कला से शरीर हमेशा फिट रहता है। बताया कि उन्हे इस कला को करता देख अन्य युवा तथा बच्चे भी इसकी ओर आकर्षित हो रहे है और इस कला को सीखने के लिए उनके पास आ रहें है।