Sunday, March 8, 2020

श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने नई दिल्ली में पुलिस और सीएपीएफ में महिलाओं पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी ने और अधिक महिला फोरेंसिक जांचकर्ताओं और साइबर अपराध विशेषज्ञों को प्रशिक्षित करने की जरूरत पर जोर दिया। पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (बीपीआरएंडडी) द्वारा आयोजित पुलिस और सीएपीएफ में महिलाओं पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद श्रीमती ईरानी ने ‘वन स्टॉप सेंटर फॉर वुमेन’ के लिए एक एसओपी बनाने की सलाह दी।

श्रीमती ईरानी ने सुझाव दिया कि सुरक्षा बलों में महिलाओं की भर्ती के समय उन्‍हें परामर्श दिया जाए ताकि वे अपने कैरियर के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सकें। उन्‍होंने खेद जताते हुए कहा कि समाज आज भी कामकाजी महिलाओं को पूर्वग्रह से देखता है और सफलता के लिए पुरुषों के प्रदर्शन को एकमात्र मानदंड मानता है।


श्रीमती ईरानी ने बाल कल्याण समितियों (सीडब्ल्यूसी) के सदस्यों को प्रशिक्षण देने का भी प्रस्ताव रखा। उन्‍होंने एमएचए, सीडब्‍ल्‍यूसी, एनजीओ और आपराधिक न्यायिक प्रणाली के अन्य हितधारकों के बीच समन्वय की आवश्यकता पर जोर दिया ताकि एक बार यदि किसी को सजा हो जाए तो वह सजा के निष्‍पादन में देरी के लिए कानून के प्रावधानों का लाभ न उठा सकें।


राष्ट्रीय सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित 2 (दो) विषयों पर चर्चा और विचार-विमर्श करना था :



  • साइबर स्टाकिंग और महिलाओं को धमकाना: सुरक्षा के लिए कदम

  • परिचालन क्षेत्रों में सीएपीएफ महिलाओं द्वारा चुनौतियों का सामना


इस सम्‍मेलन के गुणगान में श्रीमती स्‍मृति जुबिन ईरानी ने एक हैंड-आउट - "बीपीआर एंड डी मिरर - जेंडर बेंडर" जारी किया।


इस अवसर पर बीपीआरएंडडी के महानिदेशक श्री वी. एस. के. कौमुदी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और पुलिस में शामिल महिलाओं से जुड़े साइबर अपराध के अलावा कार्यस्‍थल पर उत्‍पीड़न जैसे महत्‍वपूर्ण मुद्दों को उठाया। उन्‍होंने कहा कि ऐसी अनोखी चुनौतियां भी हैं जिनसे संचालन स्‍तर पर महिला अधिकारियों का सामना होता है। बीपीआरएंडडी के डीआईजी (आरईएस) श्री एस के ध्‍यानी ने बीपीआरएंडडी की ओर से धन्‍यवाद प्रस्‍ताव रखा।



महिला उद्यमी सशक्तिकरण सम्मेलन 2020 का उद्घाटन

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम और सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि सरकार के नीतिगत सरलीकरण से देश में महिला उद्यमियों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने कहा कि देश के एमएसएमई क्षेत्र में अब लगभग 80 लाख महिला उद्यमी हैं और पिछले 5 वर्षों में पीएमईजीपी के तहत महिला उद्यमियों द्वारा लगभग 38% की वृद्धि के साथ उद्यमों की स्‍थापना हो रही है।

श्री गडकरी ने कल शाम नई दिल्ली में महिला उद्यमी सशक्तिकरण सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार महिला उद्यमियों के साथ कोई भेदभाव नहीं करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्‍होंने महिला उद्यमियों से उत्पादों की गुणवत्ता और वितरण में उच्च मानकों को बनाए रखने का आह्वान किया। श्री गडकरी ने यह माना कि महिला उद्यमियों को हतोत्साही चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने सभी बाधाओं का लंबे समय तक सामना करने के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार एमएसएमई उत्पादों के विपणन के लिए अलीबाबा मंच की तर्ज पर एमएसएमई क्षेत्र के लिए एक नई वेबसाइट शुरू करने पर काम कर रही है।


6000 से अधिक महिलाओं को एमएसएमई मंत्रालय द्वारा अगरबत्ती विनिर्माण और पैकेजिंग में प्रशिक्षित किया गया है। जम्‍मू-कश्‍मीर में बारामुला जिले के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में बिजली से मिट्टी के बर्तन बनाने के काम में 150 से अधिक महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा पुलवामा में लगभग 25 लड़कियों और कठुआ में लगभग 100 लड़कियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया है। जम्मू के पास नगरोटा की 125 महिलाएं हर रोज 7500 खादी की रुमालें बना रही हैं। अब केंद्रीय मंत्रालय और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम 25% खरीदारी एमएसएमई से कर रहे हैं। यह भी निर्देश दिया गया है कि 4% खरीदारी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उद्यमियों और 3% खरीदारी महिला उद्यमियों से होनी चाहिए। शहद उत्पादन के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। वैश्विक बाजार में शहद उत्पादों को बेचने के लिए एक मार्केटिंग वेबसाइट पर काम चल रहा है। महिलाओं को ‘सौर चरखे’ भी दिए जा रहे हैं।


तीन-दिवसीय सम्मेलन का आयोजन एमएसएमई मंत्रालय फिक्‍की-फ्लो, सीआईआई और भारतीय एसएमई मंच जैसे विभिन्न उद्योग संघों के सहयोग से किया गया है। ‘महिला उद्यमी सशक्तिकरण के लिए एक सशक्‍त व्‍यवसाय के अनुकूल परितंत्र का निर्माण’ विषय पर देश के सभी भागों से आने वाली 300 से अधिक महिला उद्यमियों के लिए एक पैनल चर्चा की गई। श्री गडकरी और एमएसएमई राज्य मंत्री श्री प्रताप चंद्र सारंगी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर महिला उद्यमियों को बधाई दी और सम्मेलन में महिला उद्यमियों को सम्मानित किया।


इस अवसर पर श्री सारंगी ने कहा कि प्रधानमंत्री की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना महिला उद्यमियों के सशक्तिकरण के बिना पूरा नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई मंत्रालय राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी), खादी एवं ग्राम उद्योग आयोग, कॉयर बोर्ड, एमएसएमई विकास संस्‍थान जैसे संगठनों द्वारा चलाई जा रही वित्‍तीय मदद, बाजार तक पहुंच, उद्यमिता विकास, निर्यात एवं अंतरराष्‍ट्रीय सहयोग,  प्रशिक्षण और कौशल विकास से संबंधित विभिन्‍न योजनाओं के जरिए महिला उद्यमियों को मदद करता है। एमएसएमई मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही विभिन्‍न योजनाओं के तहत पिछले 5 वर्षों के दौरान कुल 3.13 लाख महिलाएं लाभान्वित हुईं।


सचिव डॉ. अरुण पांडा ने सभी महिला उद्यमियों से पोर्टल ‘एमएसएमई संबंध’ से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की जहां सीपीएसई द्वारा की गई खरीद की सभी प्रासंगिक जानकारियां उपलब्‍ध हैं। उन्‍होंने कहा कि ‘उद्यम सखी’ महिला उद्यमियों के लिए एक विशेष पोर्टल है। उन्होंने यह भी बताया कि शहरी क्षेत्रों में महिला उद्यमियों को 25 प्रतिशत अनुदान और ग्रामीण क्षेत्रों में 35 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। विकास आयुक्त और विशेष सचिव श्री राम मोहन मिश्रा और संयुक्‍त सचिव श्रीमती अलका अरोड़ा ने भी सभा को संबोधित किया।



कोविड-19 पर नई जानकारी-नए मामले सामने आए

कोविड-19 की जांच में तीन और लोग पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से दो लोग लद्दाख के हैं जिन्‍होंने ईरान की यात्रा की थी और एक तमिलनाडु से है जो ओमान गया था। इन तीन नए मामलों के साथ देश में कोरोना से संक्रमित मामलों की संख्या 34 हो गई है। 31 संक्रमित लोगों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है। जबकि केरल में पहले के तीन संदिग्‍ध लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है।


भूटान में अमेरिकी नागरिक के पॉजीटिव पाए जाने के साथ ही वहां 150 से अधिक संदिग्‍ध लोगों को आईडीएसपी निगरानी के तहत रखा गया है।


इसके अलावा, आज सुबह ईरान से 108 नमूने प्राप्त हुए हैं। इन नमूनों का परीक्षण एम्‍स की प्रयोगशाला में किया जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के छह वैज्ञानिक ईरान में तैनात किए गए हैं। लगभग 10 करोड़ रुपये के उपकरण और अभिक्रमक ईरान भेजे गए हैं ताकि ये वैज्ञानिक वहां प्रयोगशाला स्‍थापित कर सकें।


हवाई अड्डों पर आज 7,108 उड़ानों से आए कुल 7,26,122 लोगों की जांच की गई। कल सुबह और आज के बीच 573 उड़ानों से आए 73,766 यात्रियों की हवाई अड्डों पर जांच की गई।


देशभर में कोविड​​-19 वायरस के परीक्षण के लिए अभी 52 प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं। इसके अलावा नमूना संग्रहण के लिए वायरल ट्रांसपोर्ट मीडिया और पट्टी के साथ 57 अतिरिक्‍त प्रयोगशालाएं कार्यरत हैं।


लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के उद्देश्‍य से सभी दूरसंचार ऑपरेटरों द्वारा विशेष कोविड-19 मोबाइल फोन कॉलरट्यून लॉन्च किया गया है जिसमें कॉलर द्वारा डायल करने पर संक्रमण की रोकथाम संबंधी बुनियादी सूचनाएं दी जाती हैं। बीएसएनएल, एमटीएनएल, रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के 117.2 करोड़ से अधिक ग्राहकों तक एसएमएस और कॉल बैक के जरिये संदेश पहुंचाए जा रहे हैं।



प्रधानमंत्री नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ कल करेंगे संवाद

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली में कल नारी शक्ति पुरस्कार विजेताओं के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर कल प्रधानमंत्री के ट्विटर अकाउंट का परिचालन महिलाओं के हाथ में रहेगा। #SheInspiresUs।


राष्ट्रपति कल सुबह राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में नारी शक्ति पुरस्कार प्रदान करेंगे।


सरकार हर वर्ष विशेष रूप से वंचित और कमजोर तबके की महिलाओँ के सशक्तीकरण के क्षेत्र में सराहनीय काम करने वाले लोगों, समूहों, संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित करती है।