Wednesday, March 4, 2020

17 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 82 दिव्यांग कारीगर और उद्यमी ‘एकम फेस्‍ट’ में अपने उत्पाद और कौशल प्रदर्शित कर रहे हैं

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत राष्‍ट्रीय दिव्‍यांग वित्‍त विकास निगम (एनएचएफडीसी) द्वारा स्‍टेट एम्पोरिया कॉम्प्लेक्स, बाबा खड़क सिंह मार्ग, कनॉट प्लेस, नई दिल्ली-1 में एक सप्‍ताह तक चलने वाले प्रदर्शनी-सह-मेला - “एकम फेस्ट” में 17 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के लगभग 82 दिव्यांग कारीगर और उद्यमी अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रहे हैं। इनमें 44 पुरुष और 38 महिला दिव्यांग कारीगर और उद्यमी शामिल हैं। ‘एकम फेस्ट’ 2 मार्च से 9 मार्च, 2020 तक 11 बजे सुबह से 9 बजे रात तक लोगों के लिए  खुला रहता है। इसमें दिव्यांग कलाकारों और प्रसिद्ध पेशेवरों द्वारा प्रदर्शन सहित कई महत्‍वपूर्ण सांस्कृतिक गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं। दिव्यांग पेशेवरों द्वारा ज्योतिषीय परामर्श और पैर की मालिश इस आयोजन के अन्‍य आकर्षण हैं।


      ‘एकम फेस्ट’ में जम्मू-कश्मीर से पुदुचेरी और नगालैंड से गुजरात तक, देश भर के दिव्यांग उद्यमियों और कारीगरों को आमंत्रित किया गया है। फेस्ट में जम्‍मू-कश्‍मीर और पूर्वोत्‍तर के उत्पादों, हस्तकला, ​​हथकरघा, कढ़ाई के काम और ड्राई फ्रूट्स के उत्पादों के साथ प्रस्तुत किया जा रहा है। मेले के दौरान 17 राज्यों/संघ शासित प्रदेशों के लगभग 82 दिव्यांग उद्यमी/कारीगर तथा संगठन अपने सुंदर उत्पादों, सेवाओं और कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं।


      ‘एकम फेस्ट’ स्टॉल में कई श्रेणियों में होम डेकोर और लाइफस्टाइल, कपड़ा; स्टेशनरी और पर्यावरण के अनुकूल उत्पादों; पैक खाद्य और जैविक उत्पाद; खिलौने और उपहार; और पर्सनल ऐक्सेसरी -जवेलरी, क्लच बैग्स आदि जैसे व्यापक उत्पाद प्रदर्शित किए जा रहे हैं।


      केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन जयराम गडकरी और केंद्रीय महिला एवं बाल विकास तथा कपड़ा मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी की उपस्थिति में कल शाम फेस्ट का उद्घाटन किया गया। सामाजिक न्‍याय एवं आधिकारिता राज्‍य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर और श्री रतन लाल कटारिया भी उपस्थित थे।


      राष्‍ट्रीय दिव्‍यांगजन वित्‍त विकास निगम (एनएचएफडीसी) दिव्‍यांगजनों को उनके आर्थिक पुनर्वास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करता है और उन्हें अपने उद्यमों को विकसित करने और बनाए रखने के लिए कौशल विकास के अनेक कार्यक्रमों का संचालन करता है। समाज के दिव्यांग और हाशिए वाले समूहों को और अधिक सशक्त बनाने के लिए इस साल एक कदम आगे बढ़कर एनएचएफडीसी फाउंडेशन की स्थापना की। असंगठित छोटे दिव्यांग उद्यमियों के बाजार से नगण्‍य जुड़ाव के कारण उचित मूल्य और मात्रा में बिक्री में बाधा की ओर ध्‍यान देते हुए, एनएचएफडीसी फाउंडेशन इन निर्धारित उद्यमियों के उत्पादों के विपणन के लिए एक ब्रांड और प्लेटफॉर्म के विकास के लिए प्रयास कर रहा है।



प्रधानमंत्री ने कोरोनावायरस से निपटने की तैयारी का जायजा लिया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस से निपटने की तैयारी का जायजा लिया।


प्रधानमंत्री ने कहा, “कोविड-19 नोवेल कोरोनावायरस के मद्देनजर तैयारी की गहन समीक्षा की। भारत आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग से लेकर तुरंत चिकित्सा प्रदान करने तक की समस्त गतिविधियों के लिए विभिन्न मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं। घबराने की कोई जरूरत नहीं है। हमें साथ मिलकर काम करने और आत्मसुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए छोटे लेकिन महत्वपूर्ण उपाय करने की जरूरत है।”



सीओवीआईडी-19 पर अपडेट

आगरा में नमूने की जांच के दौरान हाई वायरल के छह मामलों की जानकारी मिली है। ये वह लोग हैं जो कल नई दिल्‍ली में सीओवीआईडी-19 मरीजों के संपर्क में आए हैं। इन्‍हें आइसोलेशन में रखा गया है। इनके नमूनों को एनआईवी, पुणे पुष्टि के लिए भेजा गया है।


इंटीग्रेटेड डिजीज सर्वेलेंस प्रोग्राम (आईडीएसपी) नेटवर्क के जरिये उन लोगों का पता लगाया जा रहा है जिनके संपर्क में ये छह लोग आए।



पर्यटन मंत्री श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने बहुभाषी अतुल्‍य भारत वेबसाइट लॉन्‍च की

पर्यटन और संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने आज नई दिल्‍ली में बहुभाषी अतुल्‍य भारत वेबसाइट का शुभारंभ किया। वर्तमान में वेबसाइट अंग्रेजी और हिन्‍दी भाषा में है और इसे चीनी, अरबी तथा स्‍पैनिश भाषा में लॉन्‍च किया गया है। इस अवसर पर पर्यटन सचिव श्री योगेन्‍द्र त्रिपाठी, पर्यटन मंत्रालय की महानिदेशक श्रीमती मीनाक्षी शर्मा तथा मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारी विदेशी प्रतिनिधि और पर्यटन उद्योग के हितधारक उपस्थित थे।

      इस अवसर पर श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय द्वारा लॉन्‍च की गई। अतुल्‍य भारत वेबसाइट और मोबाइल एप का उद्देश्‍य पूरे विश्‍व में भारत को एक लोकप्रिय पर्यटन स्‍थल के रूप में दिखाना है। श्री पटेल ने कहा कि हमारा उद्देश्‍य वैश्विक प्‍लेटफॉर्म पर भारत के विभिन्‍न पर्यटन उत्‍पादों को दिखाना और पर्यटकों को व्‍यक्तिगत तथा संदर्भ संबंधी डिजिटल अनुभव प्रदान करके पर्यटन के प्रति जागरूकता आकर्षण तथा अवसर बढ़ाना है।


      श्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि आज चीनी, अरबी तथा स्‍पैनिश भाषाओं में अतुल्‍य भारत वेबसाइट और मोबाइल एप लॉन्‍च किया जा रहा है जिसका मुख्‍य उद्देश्‍य उन देशों के आगंतुकों से जुड़ना है जहां ये भाषाएं मुख्‍य रूप से बोली जाती हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रत्‍येक वर्ष इन भाषा-भाषी वाले देशों से अनेक पर्यटक भारत आते हैं। भारत से भी अनेक लोग पर्यटन तथा दूसरे उद्देश्‍यों के लिए इन देशों में जाते हैं। उन्‍होंने कहा कि पर्यटकों का आदान-प्रदान एक-दूसरे की संस्‍कृति को समझने और उसकी सराहना करने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाता है। 2019 में भारत में 10.9 मिलियन से अधिक विदेशी पर्यटक आए जिसमें से 6 लाख लोग चीनी, लगभग 2 लाख लोग अरबी तथा लगभग 1 लाख 25 हजार पर्यटक स्‍पैनिश बोलने वाले थे।


श्री पटेल ने कहा कि वेबसाइट में खाद्य और व्‍यंजन, विरासत, प्राकृतिक तथा वन्‍य जीव, विलासिता, साहसी करतब, कला, खरीददारी से संबंधित अनुभवों को शामिल किया गया है।


श्री पटेल ने कहा कि अतुल्‍य भारत 2.0 वेबसाइट का उद्देश्‍य वैश्विक प्‍लेटफॉर्म पर भारत के विभिन्‍न पर्यटन उत्‍पादों को दिखाना और पर्यटकों को व्‍यक्तिगत तथा संदर्भ संबंधी डिजिटल अनुभव प्रदान करके पर्यटन के प्रति जागरूकता आकर्षण तथा अवसर बढ़ाना है।


वेबसाइट में 165 पर्यटन स्‍थलों की विस्‍तृत जानकारी है। इसमें 2700 से अधिक पृष्‍ठ हैं और 28 राज्‍यों तथा 9 केन्‍द्र शासित प्रदेशों के विविध आकर्षण हैं। वेबसाइट वर्तमान में अंग्रेजी और हिन्‍दी भाषा में है और इसे चीनी, अरबी तथा स्‍पैनिश भाषा में भी लॉन्‍च किया गया है, ताकि वेबसाइट विजिट करने वाले लोगों को भारत आने का अवसर मिले।


वेबसाइट को निरंतर रूप से नया डिजाइन और विषय दिया जाएगा। यह वेबसाइट अन्‍य प्रमुख अन्‍तर्राष्‍ट्रीय भाषाओं में भी उपलब्‍ध होगी।