दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- बिलासपुर के नवाबगंज में मीरी पीरी खालसा एकेडमी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप मे देशभर के कई प्रांतों के खिलाड़ी मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रहें अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह ओळख भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कबड्डी सदियों पुराने शानदार भारतीय खेल का हिस्सा है। इस तरह के आयोजन से हमारे परंपरागत भारतीय खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार खेल और फिटनेस को अत्यधिक बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री ने अगस्त 2019 में "फिट इंडिया" अभियान की शुरूआत की जिसका उद्देश्य लोगों को फिटनेस को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है।दरअसल, रामपुर में देशभर के कई प्रांतों के खिलाड़ी ने कब्बडी का खेल रामपुर की जमीन पर खेला।इस दौरान केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी ने कबड्डी खेल रहे कबड्डी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मुझे भी कबड्डी का खेल बहुत पसंद था। मैंने बहुत कबड्डी अपने स्कूल टाइम के दौरान खेली है। मुझे कबड्डी का खेल बहुत पसंद है, जो संस्था इसको करा रही है, मैं उसे धन्यवाद देता हूं कि आज के समय में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए इतने बड़े-बड़े प्रोग्राम कराए जा रहें हैं।