उत्तर प्रदेश बाराबंकी पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में इनामिया/जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 01.02.2020 को थानाध्यक्ष कोठी के कुशल नेतृत्व में थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कारिक पुरवा कस्बा व थाना कोठी से लोगों को हार जीत की बाजी लगाते समय अभियुक्तगण 1. रामाधार पुत्र रतन रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 2. खुसीराम पुत्र हरदेव निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 3. राम मनोरथ पुत्र कल्लू रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 4. रामकेतार पुत्र मोहनलाल रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 5. राजकिसोर पुत्र सहजराम निवासी बहादुरपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को समय 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ में 2080/-रुपये व जामातलाशी में 910/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोठी पर मु.अ.सं. 36/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. रामाधार पुत्र रतन रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
2. खुसीराम पुत्र हरदेव निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
3. राम मनोरथ पुत्र कल्लू रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
4. रामकेतार पुत्र मोहनलाल रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
5. राजकिसोर पुत्र सहजराम निवाससी बहादुरपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*
दिनांक 01.02.2020 समय 20.10 बजे, वहद ग्राम कारिक पुरवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
*बरामदगीः-*
1. 52 अदद ताश के पत्ते
2. 2080/- रूपये मालफड़
3. 910/- रूपये जामातलाशी
*पुलिस टीम-*
1. श्री संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोठी जनपद बाराबंकी।
2. वरि0उ0नि0 श्री प्रदीप यादव थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
3. उ0नि0 श्री विजय सिंह राठौर, उ0नि0 श्री लक्ष्मीकान्त सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
4. हे0का0 श्री हरिप्रकाश सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।
5. का0 वेद प्रकाश यादव, रि0का श्योवीर सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।