Sunday, February 2, 2020

सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 05 जुआरियों को मौके पर से थाना कोठी पुलिस ने किया गिरफ्तार




  उत्तर प्रदेश बाराबंकी पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार जनपद में इनामिया/जुआरियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ के पर्यवेक्षण में दिनांक 01.02.2020 को थानाध्यक्ष कोठी के कुशल नेतृत्व में थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर कारिक पुरवा कस्बा व थाना कोठी से लोगों को हार जीत की बाजी लगाते समय अभियुक्तगण 1. रामाधार पुत्र रतन रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 2. खुसीराम पुत्र हरदेव निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 3. राम मनोरथ पुत्र कल्लू रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 4. रामकेतार पुत्र मोहनलाल रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी 5. राजकिसोर पुत्र सहजराम निवासी बहादुरपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी को समय 20.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, मालफड़ में 2080/-रुपये व जामातलाशी में 910/-रुपये बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोठी पर मु.अ.सं. 36/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*

1. रामाधार पुत्र रतन रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी। 

2. खुसीराम पुत्र हरदेव निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

3. राम मनोरथ पुत्र कल्लू रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

4. रामकेतार पुत्र मोहनलाल रावत निवासी सैदनपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

5. राजकिसोर पुत्र सहजराम निवाससी बहादुरपुर थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

*गिरफ्तारी का स्थान व समय-*

दिनांक 01.02.2020 समय 20.10 बजे, वहद ग्राम कारिक पुरवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी। 

*बरामदगीः-*

1. 52 अदद ताश के पत्ते

2. 2080/- रूपये मालफड़

3. 910/- रूपये जामातलाशी

*पुलिस टीम-* 

1. श्री संतोष कुमार सिंह थानाध्यक्ष कोठी जनपद बाराबंकी।

2. वरि0उ0नि0 श्री प्रदीप यादव थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

3. उ0नि0 श्री विजय सिंह राठौर, उ0नि0 श्री लक्ष्मीकान्त सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

4. हे0का0 श्री हरिप्रकाश सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।

5. का0 वेद प्रकाश यादव, रि0का श्योवीर सिंह थाना कोठी जनपद बाराबंकी।


 

 



 

बजट आम आदमी को राहत देने का काम करेगा :गौरव अग्रवाल

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-अखिल भारतीय सर्व वैश्य एकता महासभा  रामपुर के जिलाध्यक्ष गौरव अग्रवाल 20-21 का बजट पेश होने पर सरकार को बधाई देते हुए कहां केंद्र सरकार द्वारा जो बजट पेश किया गया है उसकी वह हदय की गहराइयों से स्वागत करते हैं उन्होंने कहा वित्त मंत्री श्रीमती सीतारमण  द्वारा यह बजट आम आदमी को राहत देने का काम करेगा जिस तरह 5 लाख से लेकर 7 लाख की छूट आम आदमी को दी है उसी के साथ साथ महिलाओं का भी विशेष ध्यान दिया गया है हर गांव में ब्रॉडबैंड से लेकर रेल की सुविधाओं  से भारत देश को लैस करना भी एक सराहनीय कदम है, इससे अच्छा बजट ना तो आज तक आया है, और शायद और कोई सरकार यह बजट दे सकी है,हम सभी हिन्दुस्तानियों को ऐसी सरकार पर गर्व होना चाहिए ।

पेयजल स्त्रोतों को प्रदूषित होने से बचायें- कार्यपालन यंत्री श्री बाथम














    विश्व नमभूमि (वेटलैण्ड) दिवस के अवसर पर इंण्डियन पब्लिक स्कूल शिवपुरी में रविवार को जनजागरूकता कार्यक्रम लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री संतोषी लाल बाथम के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल संचालक श्री ओमप्रकाश कुशवाह द्वारा की गई। कार्यक्रम में पी.एच.ई. विभाग से उपयंत्री श्री सुधीर अग्रवाल, लेब टेक्नीशियन श्री ओमप्रकाश कुशवाह, श्री मनोज कुमार मिश्रा एवं श्री राकेश कुशवाह सहित छात्र, छात्रायें एवं स्कूल स्टाफ उपस्थित थे।
    विश्व नमभूमि (वेटलैण्ड) दिवस पर विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री बाथम ने कहा कि हमारे पूर्वज सदियों से प्राकृतिक जल स्त्रोतों से शुद्ध पेयजल ग्रहण करते रहें है, लेकिन आज सभी स्त्रोत नदियां, झीलें एवं तालाब आदि प्रदूषित होते जा रहे है। श्री बाथम ने कहा कि शिवपुरी शहर की मुख्य झील सांख्य सागर (चांदपाठा) को प्रदूषण से बचाने के लिये हम शहरवासियों का दायित्व है कि शहर के बीच से जो नाला गुजरता है। उसमें मल या किसी प्रकार की गंदगी का निस्तारण न किया जाये, नाले में पाॅलिथिन, प्लास्टिक या किसी भी प्रकार का कचरा न फेंका जाये और सबसे उल्लेखनीय है कि सभी धर्मों के धार्मिक त्योहारों पर होने वाला विसर्जन झील में न किया जाये। इसके लिये अन्य वैकल्पिक व्यवस्था की जाये।
    शिवपुरी शहर की मुख्य झील माधव सांख्य सागर को प्रदूषित होने से बचाने के लिये ही भारत सरकार, वन एवं जलवायु परिवर्तन, मंत्रालय नई दिल्ली के सहयोग से शिवपुरी शहर में सीवर लाइन परियोजना का निर्माण कराया जा रहा है। अंत में स्कूल संचालक श्री कुशवाह ने उपस्थित सभी छात्र, छात्राओं एवं गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया।




 

 



 



विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कावरे आज शिवपुरी में














    मध्यप्रदेश विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कावरे 03 फरवरी 2020 को झांसी से प्रस्थान कर शिवपुरी आएगी।
    निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखीराम कावरे 03 फरवरी को शाम 06 बजे शिवपुरी सर्किट हाउस में जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगी। शाम 06.30 बजे स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। इसके उपरांत शिवपुरी से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगी।