Sunday, February 2, 2020
सिपाही ने अधिवक्ता को मारी टक्कर, ताना असलहा सीओ ने दिए जांच के आदेश
मनमानी करने पर अमेठी ब्लॉक के ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग यादव को डी एम ने किया निलंबित
यूनियन बजट 2020: बजट से नाखुश हुई स्मृति की अमेठी की,कहा- उम्मीद पर खरी नहीं उतरी सरकार ।
प्रतियोगिता 2020 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
कानपुर नगर, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में मां संतोष अग्रवाल मेमोरियल प्रतियोगिता 2020 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व में हुयी प्रतियोगिताओं में 76 विधालयो के 322 छात्राओं द्वारा अलग अलग प्रतियोगिताओं ने हिस्सा लेकर विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा विभाग की लेखाधिकारी नमिता सिंह ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जो छात्रायें विजेता हुयी है वह निःसंदेह श्रेंष्ठ है लेकिन जो छात्राये आज की प्रतियोतिा में स्थान प्राप्त नही कर सकी वह भी बधाई की योग्यता रखती है। कहा जीवन में किसी एक कला विधा में हर एक को रूचि रखनी चाहिये। यह विधाये हमें संवेदनशील कनाती है और सौन्दर्यबोध विकसित करती है। विधालय के निदेशक डा0 अंगल सिंह ने आभार प्रकट किया व प्रधानाचार्या डा0 ममता तिवारी ने सभी का स्वागत कियां मंजू शुक्ला ने प्रतियागिता की आख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने 18 निर्धन मेधावी छात्राओ को सात हजार रू0 के छात्रवृत्ति चेक वितरित किये।