कानपुर नगर, बीएनएसडी शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में मां संतोष अग्रवाल मेमोरियल प्रतियोगिता 2020 का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पूर्व में हुयी प्रतियोगिताओं में 76 विधालयो के 322 छात्राओं द्वारा अलग अलग प्रतियोगिताओं ने हिस्सा लेकर विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माध्यमिक शिक्षा विभाग की लेखाधिकारी नमिता सिंह ने विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए कहा कि आज छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जो छात्रायें विजेता हुयी है वह निःसंदेह श्रेंष्ठ है लेकिन जो छात्राये आज की प्रतियोतिा में स्थान प्राप्त नही कर सकी वह भी बधाई की योग्यता रखती है। कहा जीवन में किसी एक कला विधा में हर एक को रूचि रखनी चाहिये। यह विधाये हमें संवेदनशील कनाती है और सौन्दर्यबोध विकसित करती है। विधालय के निदेशक डा0 अंगल सिंह ने आभार प्रकट किया व प्रधानाचार्या डा0 ममता तिवारी ने सभी का स्वागत कियां मंजू शुक्ला ने प्रतियागिता की आख्या प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि ने 18 निर्धन मेधावी छात्राओ को सात हजार रू0 के छात्रवृत्ति चेक वितरित किये।
Sunday, February 2, 2020
प्रतियोगिता 2020 का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
वाशेबिल एप्रन की मरम्मत के चलते राजधानी सहित 13 ट्रेनो के प्लेटफार्म बदले
कानपुर नगर, सेंट्रल परयात्री सुविधाओं के विकास के लिए कराये जा रहे कार्यो के चलते प्लेटफार्म एक के वाशेबिल एप्रन की मरम्मत कराई जा रही है। इसके साथ ही ट्रैफिक ब्लाक लिया जा रहा है, जिसके कारण राजधारी, रमशक्ति सहित 13 ट्रेनो के प्लेटफार्म बदल दिऐ गये।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि सेंट्रल के प्लेटफार्म एक के वाशेबिल एप्रन की मरम्मत का कार्य रविवार को देर रात किया गया, जिसके चलते दो फरवरी की रात से 3 फरवरी की सुबह 6 बजे तक ट्रैफिक ब्लाक लिया गया है। बताया कि इस दौरान प्लेटफार्म एक से संचालित होने वाली टेªेने, संख्या 12801 पुरूषोत्तम, 12397 महाबोधी, 12451 श्रमशक्ति, 12417 प्रयागराज, 22443 गाजीपुर-आनंद विहार, 12559 शिवगंगा, 12309 पटना राजधानी, 22405 भागलपुर गरीब रथ, 20801 मगध, 22409 पटना राजधानी, 12033 रिवर्स शताब्दी, 12259 दुरंतो, 22427 भिगदू एक्सप्रेस आदि के प्लेटफार्म बदले रहेंगे।
सुप्रिया वर्मा ने मारी बाजी, दिल्ली में आयोजित ओपन नेशनल गेम्स 2020 में मिला गोल्ड मेडल
पढ़ाई लिखाई के मामले में बहुचर्चित इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के कक्षा 5 की होनहार छात्रा सुप्रिया वर्मा ने अपनी हुनर व प्रतिभा का दम रविवार को दिल्ली में दिखाया। देश की राजधानी दिल्ली में ओपन नेशनल गेम्स 2020 का आयोजन वन नेशन वन फ्लैग वन साउल स्पोर्ट्स इंडिया द्वारा किया गया। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से सैकड़ों प्रतिभागियों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं व योगा में प्रतिभाग किया।
इस कार्यक्रम में इटियाथोक के प्राथमिक विद्यालय भीखमपुरवा के कक्षा 5 की छात्रा सुप्रिया वर्मा ने मयूरासन में गोल्ड मेडल हासिल कर विद्यालय व जिले का नाम रोशन किया है। बता दे कि इससे पहले यह छात्रा सर्वाधिक समय 4 मिनट 5 सेकंड मयूरासन करके अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज करा चुकी है। साथ ही यह वही बच्ची है जो 100 तक के पहाड़े फराटेदार आवाज में सुनाती है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज मिश्र ने बताया कि दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यालय की छात्रा को प्रतिभाग कराया गया,जिसमें सुप्रिया ने अपने श्रेणी में प्रथम स्थान हासिल करके गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि अपने-अपने क्षेत्रों के सभी मामलो में गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रतिभागियों को मई माह में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल चैंपियनशिप कनाडा में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा, जिसकी औपचारिक घोषणा मार्च के प्रथम सप्ताह में होनी है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय गोण्डा
दिनांक 11.01.2020 को अज्ञात अभियुक्तों द्वारा वादी मो0 सनी पुत्र जुल्फिकार अली नि0 बालपुर बाजार थाना को0 करनैलगंज जनपद गोण्डा की बालपुर स्थित किराने की दुकान से चोरी करके फरार हो गये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी द्वारा थाना को0 करनैलगंज में अज्ञात अभियुक्तगणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें को0 करनैलगंज पुलिस ने विवेचना के आधार पर प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तों को आज दिनांक 02.02.2020 को मुखबिर की सूचना पर बालपुर बाजार से कटरा जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों की निशानदेही से चोरी की उक्त सामग्री प्राइमरी स्कूल बालपुर के पीछे खण्डहर से बरामद किया गया। अभियुक्तगणों को थाना करनैलगंज में पंजीकृत अभियोग के तहत माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया। गिरफ्तार कर्ता टीम- परिवार परामर्श केन्द्र में 03 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी - परामर्श केन्द्र मे उपस्थित सदस्यगण- |