Monday, February 3, 2020

सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के कोटवा धाम के पास पलटी डिसीएम




उत्तर प्रदेश बाराबंकी में जनपद गोंडा से बड़े बाबा कोटवा धाम के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की डीसीएम यूपी 83 ई 9800 खाई में पलटी।

1 दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं को आयी गंभीर चोटें।

एंबुलेंस द्वारा श्रद्धालुओं को ले जाया गया सीएचसी सिरौलीगौसपुर सीएचसी सिरौलीगौसपुर में चल रहा है इलाज सामने से आ रहे ट्राला को बचाने के चक्कर में डीसीएम खाई में पलटी। श्रद्धालुओं ने बताया नशे में धुत था डीसीएम चालक।


 

 



 

हिन्दू युवा वाहिनी(भारत) करेगी भाजपा का समर्थन दिल्ली में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस:-अनुभव शुक्ला




उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिन्दू युवा वाहिनी भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुभव शुक्ला ने संवाददात जितेंद्र सिंह अन्नू से  बात करते हुए कहा आज जिस तरह भाजपा  के विरोधी दल आज विरोध लोगो को भ्रमित कर रहे है उन्हें मय इस बात से पुनः अवगत कराता हूँ कि जो काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है ओ  किसी पार्टी ने नही किया मय अपने समस्त कार्यकर्ताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी का समर्थन करूँगा और 2022 में पुनः दिल्ली के मुखिया मनोज तिवारी जी  होंगे आज जो मनोज तिवारी जी को बदनाम करने की साजिश करते है उन्हें जबाब जरूर मिलेगा भाजपा के समर्थन को लेकर हम सब दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आगे की रणनीत बनायेंगे हिन्दू युवा वाहिनी भारत दिल्ली में  हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देगी। बीजेपी ही एक मात्र पार्टी है जो राष्ट्रवाद के मुद्दे पर प्रमुखता से खड़ी रहती हैं।

माननीय मनोज तिवारी (प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी, दिल्ली )

माननीय अनुभव शुक्ला ( राष्ट्रीय अध्यक्ष, हियुवा भारत) समय- 3 फरवरी, सुबह 11 बजे

स्थान- मा. मनोज तिवारी जी के दिल्ली आवास पर


 

 



 

मुख्तार अब्बास नकवी ने मीरी पीरी खालसा एकेडमी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप का उद्घाटन किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- बिलासपुर के नवाबगंज में मीरी पीरी खालसा एकेडमी द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप मे देशभर के कई प्रांतों के खिलाड़ी मुख्यातिथि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी रहें अंतरराष्ट्रीय कबड्डी कप का उद्घाटन किया। उत्तर प्रदेश के मंत्री बलदेव सिंह ओळख भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। कबड्डी सदियों पुराने शानदार भारतीय खेल का हिस्सा है। इस तरह के आयोजन से हमारे परंपरागत भारतीय खेलों को प्रोत्साहन मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार खेल और फिटनेस को अत्यधिक बढ़ावा दे रही है। प्रधानमंत्री ने अगस्त 2019 में "फिट इंडिया" अभियान की शुरूआत की जिसका उद्देश्य लोगों को फिटनेस को अपनी जीवन शैली का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है।दरअसल, रामपुर में देशभर के कई प्रांतों के खिलाड़ी ने कब्बडी का खेल रामपुर की जमीन पर खेला।इस दौरान केंद्रीय मंत्री एम अब्बास नकवी ने कबड्डी खेल रहे कबड्डी खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मुझे भी कबड्डी का खेल बहुत पसंद था। मैंने बहुत कबड्डी अपने स्कूल टाइम के दौरान खेली है। मुझे कबड्डी का खेल बहुत पसंद है, जो संस्था इसको करा रही है, मैं उसे धन्यवाद देता हूं कि आज के समय में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करने के लिए इतने बड़े-बड़े प्रोग्राम कराए जा रहें हैं।

5 फरवरी CAA के समर्थन में सिद्धौर में हियुवा द्वारा  पदयात्रा निकली जाएगी:-दीप्तांशु निगम (जिला महामंत्री)




उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में CAA के समर्थन में हिन्दू युवा वाहिनी जिला महामंत्री दीप्तांशु  निगम की अगुवाई में सैकड़ो कार्यकर्ताओं व समस्त समुदाय के लोगो के साथ  नगर के प्रत्येक वार्डो में कार्यकर्ताओं और हिन्दू जनमानस से मिलकर कर्यक्रम को सफल बनाने की अपील की गई । बैठक को सम्बोधित करते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के जिला महामंत्री दीप्तांशु निगम ने कहा किCAA से किसी भी व्यक्ति या धर्म या समुदाय का अधिकार नही छीना जा रहा है फिर भी समाज मे मुस्लिम समुदाय द्वारा भृम की स्थिति और अव्यवस्था फफैलाई जा रही है । मस्जिदों से राष्ट्र और धर्म विरोधी बाते की जा रही है । यही नही दिल्ली में शाहीनबाग़ के धरने को राजनीती का खेल बताते हुए  अनावश्यक बातों पर ध्यान न देने की भी अपील की । बैठक समाप्त करने के बाद  वार्डो में जनसंपर्क के तहत लोगो से मुलाकात की ।जिसमे राशन कार्ड आवास और साफ सफाई केबारे में भी जानकारी ली ।इसमौके पर वार्डो में भारी भीड़ थी लोगो मे उत्साह था । 

जनसम्पर्क में नगर प्रभारी धर्मराज सिंह नगर संयोजक अजय राजपूत महामंत्री मुकेश राजपूत ।उपाध्यक्ष राहुल सोनी  शिवम विनोद सागर मिलन समेत काफी सारे लोग उपास्थित रहे