दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन करके मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक परामर्श व इलाज प्रदान किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी ने मेले में विभिन्न प्रकार की जांच एवं परामर्श के लिए बनाए गए पटलों का निरीक्षण करके मरीजों को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में डॉक्टर से विस्तार पूर्वक पूछताछ की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज की पहुंच सुनिश्चित कराने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक रविवार को कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव एवं बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान करके संक्रमित बीमारियों के प्रसार पर रोग लगाना संभव हो सका है प्रत्येक व्यक्ति को उसकी बीमारी का बेहतर इलाज उपलब्ध हो, इस दिशा में भी प्रशासनिक स्तर से कोई कमी नहीं रहेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि चमरौआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 553 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज किया गया साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं शहरी क्षेत्र के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन करके कुल 11946 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक परामर्श व इलाज किया गया जिनमें 6053 बच्चे, 2016 महिलाएं एवं 3877 पुरुष शामिल हैं। मेले में ओपीडी बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, टीबी जांच एवं उपचार, पैथोलॉजी सहित विभिन्न बीमारियों के लिए जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सुबोध कुमार शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
Sunday, February 2, 2020
राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया
दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-जनपद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन करके मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक परामर्श व इलाज प्रदान किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, जिसका जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी ने मेले में विभिन्न प्रकार की जांच एवं परामर्श के लिए बनाए गए पटलों का निरीक्षण करके मरीजों को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में डॉक्टर से विस्तार पूर्वक पूछताछ की। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा का विस्तार करते हुए प्रत्येक व्यक्ति तक गंभीर से गंभीर बीमारियों के इलाज की पहुंच सुनिश्चित कराने की दिशा में माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रत्येक रविवार को कैंप का आयोजन करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए एंटी लारवा दवाओं का छिड़काव एवं बेहतर चिकित्सीय सेवा प्रदान करके संक्रमित बीमारियों के प्रसार पर रोग लगाना संभव हो सका है प्रत्येक व्यक्ति को उसकी बीमारी का बेहतर इलाज उपलब्ध हो, इस दिशा में भी प्रशासनिक स्तर से कोई कमी नहीं रहेगी। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री मनोज कुमार शुक्ला ने बताया कि चमरौआ स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 553 मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं इलाज किया गया साथ ही जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एवं शहरी क्षेत्र के 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन करके कुल 11946 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं आवश्यक परामर्श व इलाज किया गया जिनमें 6053 बच्चे, 2016 महिलाएं एवं 3877 पुरुष शामिल हैं। मेले में ओपीडी बाल रोग, स्त्री रोग, हृदय रोग, अस्थि रोग, नेत्र रोग, टीबी जांच एवं उपचार, पैथोलॉजी सहित विभिन्न बीमारियों के लिए जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री सुबोध कुमार शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ0 ख्याति गर्ग के निर्देशन में “आपरेशन मुस्कान के तहत” थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा गुमशुदा बालक को परिजन के सुपुर्द किया गया
पुलिस अधीक्षक अमेठी डॉ ख्याति गर्ग के निर्देशन में, अपर पुलिस से श्री दयाराम के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी गौरीगंज श्री अर्पित कपूर के कुशल नेतृत्व में “आपरेशन मुस्कान” के तहत गुमशुदा बालक की बरामदगी के क्रम में आज दिनांक 02.02.2020 को प्रभारी निरीक्षक थाना मुंशीगंज मनोज कुमार सोनकर के द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 31.01.2020 को वादिनी श्रीमती रामावती पत्नी रामकरन पासी निवासी ग्राम कसरावां थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ने अपने 13 वर्षीय बालक दिलीप कुमार के गुम होने की सूचना दी थी । जिस पर थाना मुंशीगंज पर मु0अ0सं0 22/20 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर गुमशुदा बालक की तलाश थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा तत्परता से की जा रही थी । गुमशुदा बालक के तलाश के दौरान भुसियावां तिराहे पर एक भटकता हुआ बालक मिला । पूछने पर उसने अपना नाम दिलीप कुमार पुत्र रामकरन पासी निवासी ग्राम कसरावां थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी बताया । तत्पश्चात उसकी मां को बुलाकर दिलीप कुमार को उसकी मां श्रीमती रामावती के सुपुर्द किया गया । परिजनो ने अमेठी पुलिस को धन्यवाद दिए ।
गुमशुदा बालक का नाम व पता
दिलीप कुमार उम्र 13 वर्ष पुत्र रामकरन पासी निवासी ग्राम कसरावां थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
गुमाशुदा की तलाश करने वाली टीम
1. प्र0नि0 मनोज कुमार सोनकर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
2. उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
3. का0 अंकेश कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
4. का0 रश्मि पटेल थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।
मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का जिलाधिकारी ने किया शुभारम्भ।
अमेठी 02 फरवरी 2020, जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सैठा में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस मौकै पर उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का प्रत्येक रविवार को पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक जनपद के समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों (ग्रामीण एवं शहरी) पर स्वास्थ्य कैम्प लगाकर उपचार किया जायेगा। उन्होने बताया कि मेले में ओ0पी0डी0 सेवायें, टी0वी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, कालाजार, फाइलेरिया एवं कुष्ट रोग सम्बन्धी जानकारी एवं आवश्यक जांच एवं उपचार एवं संदर्भन सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी। इस दौरान जन आरोग्य मेले में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की जानकारी तथा पात्र लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनाया जायेगा। गर्भावस्था एवं प्रसवकालीन परामर्श तथा सेवायें, पूर्ण टीकाकरण परामर्श तथा सेवायें एवं बच्चों में डायरिया व निमोनिया के रोकथाम बचाव एवं उपचार की जानकारी एवं सुविधायें दी जायेंगी साथ ही जानलेवा बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया जायेगा। कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण एवं उनके उपचार हेत समुचित कार्यवाही की जायेगी। उन्होने बताया है कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में परिवार नियोजन सम्बन्धी परामर्श एवं सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी तथा समस्त अधारभूत जांच सुविधायें एवं जिन जांचों को इस स्तर पर करना सम्भव नहीं है उन जांचों हेतु उच्चस्तरीय इकाईयों पर सन्दर्भन किया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कई बार अस्पताल की भीड़ से बचने के लिये लोग छोटी-मोटी बीमारियों को अनदेखा करते है, वहीं जांच और इलाज के लिये अस्पताल नही जाते। ऐसे में बीमारी बढ़ने और हालत गम्भीर होने पर तीमारदार मरीज को लेकर अस्पताल पहुॅचते है। ऐसे समस्याओं से बचने और लोगों को उनके घरो के आस-पास इलाज की सुविधा मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वाथ्य मेले की शुरूआत हो रही है इसमें मरीजों को निःशुल्क जांचों सहित इलाज दिया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार का एक ही सपना है कि प्रंदेश के वासी स्वस्थ एवं स्वच्छ बने रहे जिससे प्रदेश निरन्तर विकास के पथ पर आगे बढ़ता रहे। जिलाधिकारी कहा कि जिन मरीजों को आंखो से सम्बन्धित समस्यायें है उनकी सूची ग्रामवार बना ले और मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले के कैम्प में निःशुल्क चश्मे का वितरण किया जाये। डीएम ने इस दौरान जन आरोग्य मेले में महिलाओं के दवाओं का पर्चा देखा और उनसे पूछा कि दवायें मिल रही है कि नही, तो महिलाओं द्वारा बताया गया कि दवायें मिल रही है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रभुनाथ सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।