आज दिनांक 02 फरवरी 2020 को महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में जनपद गोंडा की एनसीसी जूनियर डिविजन की ए प्रमाण पत्र की परीक्षा हुई जिसमें बेलसर के 37 एवं सुभाष इंटर कॉलेज उमरी बेगमगंज के 20 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया ।परीक्षा 28 बटालियन के एडम अफसर कर्नल श्री सुरेंद्र सिंह यादव के देखरेख में संपन्न हुई ।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजीत सिंह केंद्र व्यवस्थापक के रूप में उपस्थित रहे ।आज ही विद्यालय के लगभग 25 पूर्व एनसीसी कैडेट्स को कर्नल श्री एसएस यादव एवं प्रधानाचार्य जी के द्वारा ए प्रमाणपत्र वितरित किया गया एवं उन्हें निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित किया गया ।परीक्षा केंद्र पर बटालियन के सूबेदार मेजर श्री सुरेंद्र सिंह, ए एन ओ आनंद कुमार पांडे, अवधेश कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह, राजीव मिश्रा, हवलदार जय थापा, राम बहादुर मगर, एवं विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार मौजूद रहे।
Sunday, February 2, 2020
प्रजापति समाज का सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दिया नव दम्पत्तियों को आर्शीवाद, की समाज के कार्य की सराहना
कानपुर नगर, गोविन्द नगर बाईपास स्थित दिव्यांशी गार्डेन में रविवार को प्रजापित सभा द्वारा आयोजन 6वां सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें भाजपा कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने नव दाम्पत्तियों को आर्शीवाद देते हुए समाज के इस कार्य की सराहना की। कार्यक्रम संरक्षक विनोद प्रजापति, ने बताया कि विवाह समारोह में मुख्य अतिथि विधायक बृजेश कुमार प्रजापति, बांदा, अरूण कुमार प्रजापति, प्रयागराज, भारत सिंह कन्नौज के साथ अन्य स्थानो के विधायक भी उपस्थित है।
विवाह समारोह बडी धूम-धाम और हिंदू रीति-रिवाज के साथ सम्पन्न हुआ। दोपहर 11 बजे 17 घोडो में बैठकर
बरात निकासी हुई जिसका विवाह स्थल पर स्वागत किया गया। इस दौरान बैण्ड-बाजा के साथ बाराती नाचते रहे, बारात शहर के कई इलाको से होते हुए पहुंची। प्रजापति समाज के अध्यक्ष मदनपाल सिंह प्रजापति, महामंत्री चन्द्रपाल प्रजापति, विनोद प्रजापति, केशव प्रसाद, डा0 जयकुमार प्रजापति, आकाश प्रजापति, शेलैश प्रजापति, सुदीप वर्दिया, राजीव चक्रवर्ती आदि ने बारात का स्वागत किया तथा द्वारचार की रस्म अदा की गयी। इसके उपरान्त वर व वधू ने एक दूसरे के वरमाला पहनायी और इसके बाद वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न कराये गये। विनोद प्रजापति ने बताया कि वैवाहिक रीति के समापन के बाद कन्याओं की विदाई करायी जायेगी साथ ही समाज के सहयोग से उन्हे उपहार भेंट किये गये। कहा उनका उददेश्य है कि अगले वर्ष अधिक जोडो का विवाह सम्पन्न कराया जाये। इस अवसर पर गोविन्दराज, डा0 मनोज, फूलचंद, राजकुमार, सीश, हरीलाल, सुरेन्द्र प्रजापति आदि उपस्थित रहे।