Saturday, February 1, 2020

सपा विधायक की उदासीनता के कारण चमरोआ क्षेत्र का विकास पिछड़ा : मुस्तफा हुसैन

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र मुस्तफा हुसैन ने कहा कि चमरोआ विधानसभा क्षेत्र का विकास क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के चलते पिछड़ गया है। क्षेत्रीय विधायक क्षेत्र से लापता है, जनता उनको ढूंढ रही है।मुस्तफा हुसैन ने आज चमरोआ विधानसभा के कोयला, बगी, कोयली गांवों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कोयला चौराहे पर नुक्कड़ बैठक में बोलते हुए मुस्तफा हुसैन ने कहा कि चमरौआ क्षेत्र की आवाम अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है। क्षेत्र में पुल, पुलिया, सड़कें व स्कूलो का निर्माण नहीं हो पा रहा है। क्षेत्र की समस्याओं पर विधायक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं और वह ना ही जनता से मिलने गांवों में जा रहे हैं। उन्होंने जो चुनाव में वायदे किए थे, वह सब झूठे साबित हो रहे हैं। लालपुर पुल का निर्माण भी क्षेत्रीय विधायक की उदासीनता के कारण नहीं हो पाया विधानसभा के अंदर क्षेत्र की समस्याओं को भी नहीं उठा पा रहे हैं । मुस्तफा हुसैन ने आज कोयली गांव पहुंचकर चमरोआ ब्लॉक के पूर्व ब्लाक प्रमुख निर्मल सिंह यादव के निधन पर दुःख व्यक्त किया।इस मौके पर मोहम्मद यासीन, मनोहर सिंह, लाखन सिंह, पप्पू, शकील पाशा, बाबू शराफत, असगर अली, लियाकत हुसैन, मंजूर अहमद, शरीफ हुसैन, शादाब राणा, महताब अहमद, रईस अहमद, गुलफाम पाशा आदि लोग मौजूद रहे।

 

बजट

 

बजट के माध्यम से

आधुनिक होंगे गाँव  

सोलर के उपकरणों से

चमकेगी शहर की गलियाँ

गरीबों,मजदूरों, किसानो और 

महिलाओ की शक्ति

सभी क्षेत्रों में योजनाओं से होगी वृद्धि

राष्ट्र की जरूर बढेगी आर्थिक समृद्धि ।

 

अमीरो की मुनाफाखोरी पर लगाम

हाय-हाय यह गरीबों का सौभाग्य

अतिरिक्त टैक्स कम 

गरीबों के लिए लाएगा

अनेक वित्तीय उपहार।

 

टेक्स स्लैब में बदलाव

पाँच लाख आमदनी वालो को

टैक्स देने का अधिकार नही

मध्यम वर्ग गरीबो के लिए उपहार

टैक्स फ्री पाँच लाख पार।

 

अन्नदाता का खास 

सोलर पंप की बाँट 

महिलाओ की पूरी आस

लाखों का लोन पास।

आयुष्मान उज्जवला

मातृत्व का बढा रहेगा विश्वास ।

 

सभी वर्गो का ख्याल

सबका साथ और बिस्तार

होम योजना स्वास्थ को रफ्तार

मध्यम वर्ग का विशेष ध्यान

2022 तक दूगूने दाम और सभी को मकान

ज्ञान विज्ञान से भी करेंगे कल्याण।

 

अन्न दाता को देकर तोहफा

हरित क्रांति से बढेगा मुनाफा

कृषि प्रधान खुशहाल किसान

तभी बनेगा देश यह महान ।

 

 

यही है अपेक्षा बेरोजगारो की

लागू हो सारी योजनाएँ रफ्तारो की

अपनी व्यवसाय सुख समृद्धि उत्थान 

और जन जन की कल्याण की।

 

नीति निर्धारक आपको मुबारक

सबके बारे में सोचते रहो

बनी रहे ऐसी ही श्रद्धा 

गरीबों की सरकार चलती रहे ।

एम.टी.सी. कंप्यूटर इंस्टिट्यूट मैं अपराजिता कार्यक्रम आयोजित हुआ

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-एम.टी.सी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट शाहबाद गेट रामपुर मैं अमर उजाला प्रेस रामपुर की तरफ से एक शानदार कार्यक्रम अपराजिता महिला सशक्तिकरण का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं व महिलाओं को सशत्त बनाने निडर बनाने व पुलिस द्वारा जारी नंबर डायल 112,1090 एंटी रोमियो व कुछ खास कानूनी जानकारियां आमंत्रित किए गए अतिथियों महिला थाना प्रभारी रीना कुमारी व जिला न्यायालय की एडवोकेट निशा खान ने विस्तृत रूप से दी तथा डायरेक्टर मोहम्मद शोएब खान एडवोकेट उपस्थित अतिथियों व छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए ज्यादा से ज्यादा शिक्षा हासिल कर ज्ञान बढ़ाने व जानकारियां जुटाने की बात कही और समाज को बेहतर बनाने में भूमिका अदा करने की अपील की।

एंटी भू माफिया के तहत 3 हेक्टेयर गेहूं की फसल जुतवाकर कब्जा मुक्त कराया गया



हरदोई। बघौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गदनपुर गांव में लगभग 3हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि पर गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा अवैध कब्जा कर फसल उगाई जा रही थी तथा कुछ ग्रामीणों की शिकायत पर एंटी भू माफिया के तहत कार्रवाई कर भूमि कब्जा मुक्त करवाई गई


प्राप्त जानकारी के अनुसार बघौली थाना क्षेत्र के गदनपुर गांव में बीते कई वर्षों से गांव के कुछ दबंग लोगों के द्वारा ग्राम समाज की लगभग 3 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा कर गेहूं फसल खड़ी थी ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई आज थाना परिसर में समाधान दिवस के मौके पर राजस्व विभाग एवं पुलिस की टीम ने मौके पर जाकर एंटी भू माफिया अभियान के तहत 3 हेक्टेयर हरी-भरी लहलहाती हुई गेहूं की फसल को जुतवाकर ग्राम समाज की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।