Saturday, February 1, 2020

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने समाधान दिवस पर सुनी शिकायतें



हरदोई। बघौली में स्थित थाना परिसर में आज समाधान दिवस के मौके पर जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुना और उनके निस्तारण के आदेश दिए  बताते चलें कि शनिवार को प्रत्येक थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है आज समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बघौली थाना परिसर पहुंचकर वहां पर शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण करवाया तथा कुछ शिकायतों का निस्तारण करने के आदेश संबंधित अधिकारियों को दिए   गदनपुर गांव में 3 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा की शिकायत को लेकर एंटी भू माफिया अभियान के तहत हरी भरी लहलहाती हुई गेहूं की फसल को मौके पर ट्रैक्टर से जुतवाकर कब्जा मुक्त कराया गया बताया जा रहा है कि इस 3 हेक्टेयर भूमि पर कई दबंग ग्रामीणों का कब्जा था जिसको लेकर लगातार शिकायतें की जा रही थी जिसका आज मौके पर निस्तारण किया गया जिलाधिकारी पुलकित खरे ने समाधान दिवस में आई हुई समस्याओं को सुनने के बाद शिकायतों को त्वरित निस्तारण हेतु समाधान दिवस का समय समाप्त होते ही पुलिस बल एवं राजस्व विभाग के लेखपाल कानूनगो आदि टीम बनाकर गांवों को जायें और समस्याओं का निस्तारण करें


 

 



 

सड़क हादसा रोडवेज बस ने मारी ट्रैक्टर को टक्कर युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत



हरदोई । लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर गोपी पुरवा गांव के पास हरदोई की ओर से आ रही रोडवेज बस और ट्रैक्टर की आमने सामने भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि ट्रैक्टर सवार तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए  प्राप्त समाचार के अनुसार बघौली थाना के अंतर्गत लखनऊ हरदोई राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोपी पुरवा गांव के पास रोडवेज बस और स्वराज ट्रैक्टर की आमने-सामने टक्कर हो गई ट्रैक्टर पर सवार मंजेश पुत्र सोनेलाल निवासी खजूर मई की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि शिशुपाल पुत्र महेंद्र निवासी बरूवा दाह तथा दीपक पुत्र सोनेलाल, दिनेश पुत्र सोनेलाल गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष फूलचंद सरोज ने घायलों को में अस्पताल भिजवाया तथा शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।


 

 



 

 ’’बहुत याद आते है’’ के अंतर्गत उर्दू-हिन्दी के महान साहित्यकारो को किया गया याद

कानपुर नगर, भारतीय विचारक समिति के तत्वाधान में डीजी गल्र्स काॅलेज में ’बहुत याद आते है’ के अतंर्गत उर्दू और हिन्दी के महान  साहित्यकारो, जिनका अभी हाल ही में निधन हो गया है उनपर सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें साहित्यकारो ने इशरत जफर  नाजिर सिददीकी, अकील रिजवी, सत्यप्रकाश शर्मा और अफजल जासी जैसे लेखको व कवियों पर लेख प्रस्तुत किये।
             कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएन कौल ने की तथा संचालन डा0 हिना आफशां ने किया। कार्यक्रम के संयोजक शोएब निजाम  और नीलाम्बर कौशिक थे। मुख्य अतिथि के तौर पर जयप्रकाश सिन्हा उपस्थित थे। उर्दू विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 एसएनएस आबिदी  भी उपस्थित रही। इस दौरान इशरत जफर के जीवन व उनकी कृतियों पर बात की गयी। फारूक जायसी और डा0 नगमा जायसी ने अफजल  जायसी पर व्याख्यान दिया। सत्यप्रकाश शर्मापर डा0 राकेश शुक्ला ने व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डा0 आशारानी पाण्डेय, कालेज की  चीफ प्राक्टर डा0 अर्चनावर्मा, प्रज्ञा सहाय, रचनासिंह, गुलाम मुस्तफा फरोज, हनीफ साबरी, आसिफ, चांदनी पाण्डेय, अतीक फतेहपुरी आदि मौजूद रहे।




 



 स्काउट बच्चों का सम्पन्न हुआ दीक्षा संस्कार समारोह

कानपुर नगर, सिविल लाइन स्थित जेके विधा मंदिर में स्काउट बच्चों का दीक्षा संस्कार समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में जिला संगठन आयुक्त सुरेन्द्र नाथ शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि निःस्वास्र्थ भाव से
समाज की सेवा करना ही स्काउट के छात्रो का मुख्य उददेश्य होता है। स्कार्फ में गांठ का मतलब हमें रोज एक भलाई का
काम करने से होता है।
               इस अवसर पर स्काउट शिक्षक दिलीप मिश्रा ने कहा कि अपने लिये तो हर व्यक्ति जीता है लेकिन स्काउट
हमें शिक्षा देती है कि हम हमेशा दूसरो के लिए समर्पित रहें, हमंे दूसरो की मदद को सदैव तैयार रहना चाहिये, कहा दूसरो की
मदद करने में आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। इस दौरान छात्रो को स्काउट का इतिहास, प्रतिज्ञा तथा ड्रेस के सम्बन्ध में अवगत
कराया गया साथ ही टीका व बैज देकर स्काउट की दीक्षा दी गयी। प्रधानाचार्या एमडी द्विवेदी ने छात्रो को गुरू, माता-पिता की
सेवा के प्रति कहा साथ ही समाज की सेवा, पशु-पक्षियों व पर्यावरण से प्यार करने का संकल्प लेने की बात कही। इस दौरान एस
एन शर्मा, दिलीप कुमार मिश्रा, रामेन्द्र मिश्रा, हरि मोहन, अर्चना बाजपेई आदि उपस्थित रहे।