Saturday, February 1, 2020

 स्काउट बच्चों का सम्पन्न हुआ दीक्षा संस्कार समारोह

कानपुर नगर, सिविल लाइन स्थित जेके विधा मंदिर में स्काउट बच्चों का दीक्षा संस्कार समारोह सम्पन्न हुआ, जिसमें मुख्य
अतिथि के रूप में जिला संगठन आयुक्त सुरेन्द्र नाथ शर्मा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि निःस्वास्र्थ भाव से
समाज की सेवा करना ही स्काउट के छात्रो का मुख्य उददेश्य होता है। स्कार्फ में गांठ का मतलब हमें रोज एक भलाई का
काम करने से होता है।
               इस अवसर पर स्काउट शिक्षक दिलीप मिश्रा ने कहा कि अपने लिये तो हर व्यक्ति जीता है लेकिन स्काउट
हमें शिक्षा देती है कि हम हमेशा दूसरो के लिए समर्पित रहें, हमंे दूसरो की मदद को सदैव तैयार रहना चाहिये, कहा दूसरो की
मदद करने में आत्मिक संतोष प्राप्त होता है। इस दौरान छात्रो को स्काउट का इतिहास, प्रतिज्ञा तथा ड्रेस के सम्बन्ध में अवगत
कराया गया साथ ही टीका व बैज देकर स्काउट की दीक्षा दी गयी। प्रधानाचार्या एमडी द्विवेदी ने छात्रो को गुरू, माता-पिता की
सेवा के प्रति कहा साथ ही समाज की सेवा, पशु-पक्षियों व पर्यावरण से प्यार करने का संकल्प लेने की बात कही। इस दौरान एस
एन शर्मा, दिलीप कुमार मिश्रा, रामेन्द्र मिश्रा, हरि मोहन, अर्चना बाजपेई आदि उपस्थित रहे।


मम्मी शब्दों का इस्तेमाल कर मज़ाक न उड़ाए-कंगना रनौत

मुंबई : पन्गा में कंगना रनौत एक आठ साल के बच्चे की मां बनी हुई हैं। माँ बेटे के अनोखे रिश्ते को जीने के लिए कंगना ने काफी मेहनत भी की हैं और यही था फ़िल्म में उनके लिए चुनौती से भरा किरदार। फ़िल्म में एक माँ बनने के बाद कंगना माँ शब्द की अहमियत को भली भांति समझ चुकी हैं। आठ साल के बच्चे की माँ दिखने के लिए कंगना ने 10 किलो वजन भी बढ़ाया। 

  कंगना हाल ही में मीडिया से मिली और वहां उन्होंने समाज मे उन लोगों को चुप रहने के लिए कहा जो किसी के पहनावे और स्टाइल पर मजाक बनाकर उसे मम्मी कहकर चिढ़ाते हैं। कंगना कहती हैं कि किसी लड़की को अगर बेइज़्ज़त करना हो तो आप सब कहते हैं कि तू क्या मम्मी जैसी लग रही है, कैसे कपड़े पहने हुए हैं तूने, तेरी शक्ल देख, तू मम्मी लग रही हैं मतलब ये मजाक उड़ाया जाता हैं। पर सोसाइटी में आप किसी उदाहरण को देखकर आगे बढ़ें। जिस तरह से अश्विनी जी ने, नीना गुप्ता जी और करीना कपूर ने माँ बनने के बाद इस समाज मे सफलतापूर्वक माँ के खूबसूरत व्यक्तित्व को जिया हैं वो काबिले तारीफ हैं। ऐसा नही हैं कि माँ बनने के बाद जिंदगी में बस सब ऐसे ही होते जाता हैं। ये उनका एक सचेत फैसला था। मुझे खुशी है कि मदरहुड को जिस तरह से ये प्रभावशाली चेहरे उजागर कर रहे है। समाज को उसकी बहुत ज्यादा जरूरत है और जो मम्मी शब्द बोलकर उसका व्यर्थ ही मजाक बनाते हैं वो सब बन्द होना चाहिए।

तो लड़ो अपनी लड़ाई से, पन्गा लो अपने आप से और उसे जीत कर ही दम लो।

परीक्षा एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में धारा - 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू।

अमेठी, 01 फरवरी 2020,’ जिलाधिकारी अरूण कुमार के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट  वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में विभिन्न संगठनों द्वारा दिनांक 29.01.2020 को नागरिकता संशोधन कानून 2019 एवं ईवीएम के विरोध में भारतबन्द का आवाह्न, दिनांक 18.02.2020 से माध्यमिक शिक्षा परिषद उ0प्र0 की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा व दिनांक 21.02.2020 को महाशिवरात्रि त्यौहार को परम्परागत रूप से मेले एवं हर्षाेल्लास के साथ शान्तिपूर्णढंग से मनाया जाना है, जिसकोे लेकर जनपद में विभिन्न संगठनों द्वारा धरना, प्रदर्शन, नारेबाजी, रोडशो आदि किया जा सकता है। जिसके मद्देनजर काफी भीड़-भाड़ हो सकती है जिसके दृष्टिगत जनपद की सीमा के अन्तर्गत शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से दण्ड संहिता की धारा - 144, दिनांक 28 जनवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक लागू की जा रही है। ऐसे अवसर पर क्षेत्र में असामाजिक/विघटनकारी एवं शरारती तत्वों द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जा सकता है। संवेदनशील/विवादित स्थलों पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था/विशेष सतर्कता व पुलिस व्यवस्था आवश्यक होगी। जनपद में कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से भा0द0प्र0सं0 की धारा-144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा जारी कर दिया गया है। जो जनपद की सीमा के अन्तर्गत दिनांक 25 फरवरी 2020 तक प्रभावी रहेगा।

 

 

 17 जोडे थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, बनेंगे जीवन साथी

 कानपुर प्रजापति सभा द्वारा भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
कानपुर नगर, कानपुर प्रजापति सभा द्वारा 6वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को बर्रा बाईपास स्थित दिव्यांशी गार्डेन में आयोजन किया जायेगा।
इस विवार समारोह में 17 जोडे एक-दूसरे का हाथ थाम जीवन भर के लिए साथी बनेगे। सामूहिक विवाह का उददेश्य समाज में फैली कुरीतियांे और समाज के निम्नवर्ग के परिवारो की मदद के साथ समाज की बेटियो के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना है। यह बात एक वार्ता के दौरान कानपुर प्रजापति समाज के संरक्षक विनोद प्रजापति ने कही।
               उन्होने बताया कि समाज के वरिष्ठ लोगो का दायित्व है कि वह समाज को संगठित करे, उनके लिए भलाई का काम करे और यह  सामूहिक विवाह भी उसी का एक हिस्सा है, जिसमें हम लोग निर्धन, असहाय परिवारो की बेटियों की शादी पूरी रीति-रिवाज के साथ कराते है। बताया कि  यह 6वां सामूहिक विवाह आयोजन है, जिसमें समाज के सभी समाज प्रेमियों का सहयोग रहता है और इससे समाज की एकता और एक संगठित समाज का भी संदेश जाता है। कहा कि यह वैवाहिक कार्यक्रम रविवार दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ होगा, जिसके बाद स्वलपाहार, बारात प्रस्थान होगी। एक बजे बारात का आगमन व स्वागत होगा, उसके उपरान्त प्रीतिभोज व शाम साढे चार बजे विदाई समारोह सम्पन्न होगा। हमारा उददेश है कि दहेज रूपी कुरीति से समाज को  दूर किया जाये साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगो को सम्मानित किया जायेगा। बताया इस समारोह में उन्नाव कानपुर, हमीरपुर, कन्नौज से भी बेटिया हैै। कार्यक्रम  में राज्यसभा संासद सुखराम सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया व कई अन्य नेतागण नव विवाहित जोडो को आर्शीवाद देने के लिए उपस्थित होंगे।