Saturday, February 1, 2020
मम्मी शब्दों का इस्तेमाल कर मज़ाक न उड़ाए-कंगना रनौत
परीक्षा एवं त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में धारा - 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू।
17 जोडे थामेंगे एक-दूसरे का हाथ, बनेंगे जीवन साथी
कानपुर प्रजापति सभा द्वारा भव्य सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन
कानपुर नगर, कानपुर प्रजापति सभा द्वारा 6वां सामूहिक विवाह समारोह रविवार को बर्रा बाईपास स्थित दिव्यांशी गार्डेन में आयोजन किया जायेगा।
इस विवार समारोह में 17 जोडे एक-दूसरे का हाथ थाम जीवन भर के लिए साथी बनेगे। सामूहिक विवाह का उददेश्य समाज में फैली कुरीतियांे और समाज के निम्नवर्ग के परिवारो की मदद के साथ समाज की बेटियो के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वाहन करना है। यह बात एक वार्ता के दौरान कानपुर प्रजापति समाज के संरक्षक विनोद प्रजापति ने कही।
उन्होने बताया कि समाज के वरिष्ठ लोगो का दायित्व है कि वह समाज को संगठित करे, उनके लिए भलाई का काम करे और यह सामूहिक विवाह भी उसी का एक हिस्सा है, जिसमें हम लोग निर्धन, असहाय परिवारो की बेटियों की शादी पूरी रीति-रिवाज के साथ कराते है। बताया कि यह 6वां सामूहिक विवाह आयोजन है, जिसमें समाज के सभी समाज प्रेमियों का सहयोग रहता है और इससे समाज की एकता और एक संगठित समाज का भी संदेश जाता है। कहा कि यह वैवाहिक कार्यक्रम रविवार दीप प्रज्जवलन के साथ आरम्भ होगा, जिसके बाद स्वलपाहार, बारात प्रस्थान होगी। एक बजे बारात का आगमन व स्वागत होगा, उसके उपरान्त प्रीतिभोज व शाम साढे चार बजे विदाई समारोह सम्पन्न होगा। हमारा उददेश है कि दहेज रूपी कुरीति से समाज को दूर किया जाये साथ ही समाज के वरिष्ठ लोगो को सम्मानित किया जायेगा। बताया इस समारोह में उन्नाव कानपुर, हमीरपुर, कन्नौज से भी बेटिया हैै। कार्यक्रम में राज्यसभा संासद सुखराम सिंह यादव, पूर्व मंत्री शिव कुमार बेरिया व कई अन्य नेतागण नव विवाहित जोडो को आर्शीवाद देने के लिए उपस्थित होंगे।
ट्रेन में सफर के दौरान मासूम व महिला की मौत
कानपुर नगर, नई दिल्ली-हावडा रूट पर दो अलग-अलग ट्रेनों में सफर के दौरान जहां एक मासूम की मौत हो गयी वहीं एक महिला की भी मृत्यु हो गयी। सेंट्रल स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिए द्वारा शवों का पंचनामा भरा गया।
जानकारी के अनुसार 76 वर्षीय चंद्र कला देवी पत्नी स्व0 कपिलेश्वर यादव निवासी हरपुर सिंधिया, समस्तीपुर, बिहार अपने अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली गयी थी। बताया जाता है कि वह पुत्र अरूण व अन्य रिश्तेदारो के साथ वापस अपने घर लौट रही थी।
उनका आरक्षण ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क एक्सप्रेस के कोच बी-1 में था। सफर के दौरान चंद्रकला देवी की तबियत अचानक बिगड गयी और वह बेहाश हो गयी। ट्रेन के सेंट्रल पहुंचने पर रेलवे डाक्टर ने चंद्रकला का मुआयना कर उन्हे मृत घोषिक तर दिया। दूसरी घटनामें 8 वर्षीय निधि पुत्री मिथलेश चैधरी निवासी जयरामपुर, भागलपुर ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहीं थी। यात्रा के दौरान निधी की तबियत बिगड गयी और
वह बेहोश हो गयी। कानपुर सेंट्रल पर रेलवे डाक्टर रिऋि दीक्षित ने निधि का मुआयना कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची जीआरपी ने शव कब्जे में ले लिया।
मृतका के पिता ने बताया कि निधि कुछ माह पूर्व खेलत समय दत से गिर पडी थी और उसका इलाज चल रहा था, तथा उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गये थे और वापसी के समय निधि की तबियत बिगड गयी। जीआरपी ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।