कानपुर नगर, नई दिल्ली-हावडा रूट पर दो अलग-अलग ट्रेनों में सफर के दौरान जहां एक मासूम की मौत हो गयी वहीं एक महिला की भी मृत्यु हो गयी। सेंट्रल स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिए द्वारा शवों का पंचनामा भरा गया।
जानकारी के अनुसार 76 वर्षीय चंद्र कला देवी पत्नी स्व0 कपिलेश्वर यादव निवासी हरपुर सिंधिया, समस्तीपुर, बिहार अपने अपने परिवार के साथ एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने के लिए नई दिल्ली गयी थी। बताया जाता है कि वह पुत्र अरूण व अन्य रिश्तेदारो के साथ वापस अपने घर लौट रही थी।
उनका आरक्षण ट्रेन संख्या 12566 नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क एक्सप्रेस के कोच बी-1 में था। सफर के दौरान चंद्रकला देवी की तबियत अचानक बिगड गयी और वह बेहाश हो गयी। ट्रेन के सेंट्रल पहुंचने पर रेलवे डाक्टर ने चंद्रकला का मुआयना कर उन्हे मृत घोषिक तर दिया। दूसरी घटनामें 8 वर्षीय निधि पुत्री मिथलेश चैधरी निवासी जयरामपुर, भागलपुर ट्रेन संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस के जनरल कोच में सफर कर रहीं थी। यात्रा के दौरान निधी की तबियत बिगड गयी और
वह बेहोश हो गयी। कानपुर सेंट्रल पर रेलवे डाक्टर रिऋि दीक्षित ने निधि का मुआयना कर मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहंुची जीआरपी ने शव कब्जे में ले लिया।
मृतका के पिता ने बताया कि निधि कुछ माह पूर्व खेलत समय दत से गिर पडी थी और उसका इलाज चल रहा था, तथा उसे इलाज के लिए दिल्ली ले गये थे और वापसी के समय निधि की तबियत बिगड गयी। जीआरपी ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Saturday, February 1, 2020
ट्रेन में सफर के दौरान मासूम व महिला की मौत
कार्यकर्ता सम्मेलन व भण्डारे का आयोजन
केक काटकर दी शवपाल यादव को जन्मदिवस की बधाई
कानपुर नगर, शनिवार को प्रगतिशील समजावादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रामादेवी चैराहे पर प्रसपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता तथा मजदूर, किसान सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु सविता व जिला सचिव रमेश निषाद के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविन्द त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्य अतिथि गोविन्द त्रिपाठी स्वामी ने कहा कि संगठन में निष्ठा रखने वाले पदाधिकारियों को पार्टी में सम्मान मिलेगा और 2022 में निश्चित रूप से उ0प्र0 में प्रसपा की सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ग्रामीण, शहर में हो रही जुल्म, प्यादती के खिलाफ सरकार के विरोध में सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और शीघ्र जन समस्याओं पर उ0प्र0 के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा। किसान, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार सवित ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण पर संकट मण्डरा रहा है, युवक बेराजगार है, उ0प्र0 जगंलराज कायम है और जनता की भलाई सम्बन्धी कोई भी कार्य सरकार द्वारा नही किया जा रहा है। भाजपा अपने वादो को पूरा नही कर सकी है, हम सभी सडकों पर उतरकर इसका विरोध करेगे। कार्यक्रम में अशोक यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी शिवकुमार प्रजापति, रजनीश यादव, दुर्गाशंकर मिश्रा, डा0 शालिनी यादव, सुरेश मिश्रा, जमील अहमद, सौरभ पाण्डे, अरूण यादव, रमेश निषाद आदि मौजूद रहे।
बॉलीवुड के कैरेक्टर आर्टिस्ट की खट्टी-मीठी कहानी बयां करती है 'कामयाब'
एनजीओ कीछात्राओं नें जन सम्पर्क कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
गोण्डा। बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय जयनगरा में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज का चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्राओं ने रैली निकालते हुये जयनगरा गांव का भ्रमण किया तथा जनसम्पर्क करते हुये घर-घर जाकर वहां के निवासियों को जागरूक करते हुये बताया कि अनेक बीमारियां जैसे-डंेगू, मलेरिया, टाईफाइड, कालरा आदि से कैसे बचंे। अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखें। कुएं एवं नालियों को समय-समय पर साफ करवाते रहें। बच्चों का सही समय पर टीकाकरण करवायें। अपने अधिकार को समझें एवं विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आयें। प्रतिभागियों ने ग्राम की साफ सफाई करके ग्राम वासियों को स्वच्छता के लिये जागरूक किया। इस कार्य में सरोज, नन्दिनी, सोनी, निशु, प्रीती, चांदनी, गौसिया, कविता, जया, महिमा, प्रतिभा, एकता, ज्योति, मिनाक्षी, गरिमा, लक्ष्मी, शिवंागी, नीलम, रुचि एवं पूनम आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा, डा. सरिता पाण्डेय, श्रीमती रंजना बन्धु, अरविन्द कुमार पाठक का विशेष योगदान रहा।