गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विकास खंडों से चयनित युवक, महिला मंगल दल के 50 प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का विषय युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने रोजगार विषयक योजनाओं के प्रचार-प्रसार मनरेगा एनआरएलएम स्वास्थ्य संबंधी विषय आईसी डीएस की योजनाएं खेलकूद एवं फिट इंडिया मूवमेंट आदि होगा, जिसमें सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षक द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण झंझरी विकासखंड के सभागार में आगामी 5 से 7 फरवरी तक संचालित होगा। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्यक गोपाल भगत व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Saturday, February 1, 2020
पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वाला गया जेल
एसडीएम सदर सख्त कार्यवाई करते हुए सुनाया 06 माह का कारावास
गोण्डा। पट्टे की जमीन पर बार-बार कब्जा करने वाले अभियुक्त को एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव द्वारा छह माह के लिए जेल भेज दिया गया है तथा दो हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। यह जानकारी देते एसडीएम सदर ने बताया कि राम किशुन पुत्र शिव दयाल व माहेश्वरी पुुत्र राम अभिलाख निवासी ग्राम भटपी थाना खरगूपुर द्वारा बार-बार पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। दोनों लोगों के खिलाफ वर्ष 2009 में 198 ए(2)यूपी जेडएएलआर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, परन्तु एसडीएम के आदेश के विरूद्ध अभियुक्तों ने जनपद न्यायाधीश न्यायालय पर याचिका दायर की। जनपद न्यायाधीश द्वारा मुकदमे को खारिज कर एसडीएम सदर को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए, जिसके क्रम में गुरुवार को एसडीएम सदर द्वारा अभियुक्तों को 06 माह के कारावास का आदेश देते हुए जेल भेज दिया गया। एसडीएम सदर ने बताया कि जुर्माने की रकम अदा न करने पर अभियुक्तों को 15 दिनों का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी सरकारी जमीनो पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़े निर्णय लिए जाएंगे।
रेंज रोवर ने पेश की नई रेंज रोवर इवोक
मुंबई: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने न्यू जनरेशन रेंज रोवर इवोक के लॉन्च की घोषणा की। विशेष निर्देश वाले एस और स्पोर्टियर आर- डायनैमिक एसई डेरिवेटिव्ज़ में उपलब्ध नई रेंज रोवर इवोक 48 वोल्ट माइल्ड हायब्रिड सिस्टम के साथ बीएस-6 कॉम्प्लाएंट 132 केडब्लू इंजीनियम टर्बोचार्ज्ड डीज़ल पॉवरट्रेन और 184 केडब्लू इंजीनियम टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल पॉवरट्रेन के विकल्प के साथ पेश की जा रही है।
जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, “अपनी कैटेगरी में रेंज रोवर इवोक हमेशा से सबसे स्टाइलिश और सबसे अलग और कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नई रेंज रोवर इवोक को डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में और बेहतर बनाया गया है जो परिष्करण और क्षमता में नए मानक स्थापित करती है। हमें भरोसा है कि परिष्कृत डिज़ाइन और उच्च श्रेणी की टेक्नोलॉजी के साथ हमारी सबसे नवीनतम पेशकश सभी लैंड रोवर के प्रशंसकों के बीच एक सशक्त आकर्षण का निर्माण करेगी।”
नई रेंज रोवर इवोक को नई रेंज रोवर डिज़ाइन लैंग्वेज़ के तत्वों के साथ तराशा गया है जिसे सबसे पहली बार रेंज रोवर वेलार में पेश किया गया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी एकदम अलग सिल्हाउट का परिष्कृत विकास है जिसकी खासियत इसकी फास्ट रुफलाइन है जो इसकी शानदार बनावट को और भी आकर्षक बनाती है। एकीकृत किया गया है। टच प्रो ड्यूओ, जो आर- डायनैमिक एसई में उपलब्ध है, अपर टचस्क्रीन को लोअर टचस्क्रीन के साथ संयोजित करता है जो ग्राहकों को एलिवेटेड इनपुट की सुविधा उपलब्ध कराता है। गाड़ी में स्टीयरिंग व्हील के पीछे इंटरेक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जो होलिस्टिक मीडिया कंट्रोल के साथ भारी मात्रा में ड्राइविंग से जुड़ी जानकारी और एक्टिव सेफ्टी डाटा प्रदर्शित करता है।