Saturday, February 1, 2020

पट्टे की भूमि पर कब्जा करने वाला गया जेल





एसडीएम सदर सख्त कार्यवाई करते हुए सुनाया 06 माह का कारावास


गोण्डा। पट्टे की जमीन पर बार-बार कब्जा करने वाले अभियुक्त को एसडीएम सदर वीर बहादुर यादव द्वारा छह माह के लिए जेल भेज दिया गया है तथा दो हजार रूपए का जुर्माना भी लगाया है। यह जानकारी देते एसडीएम सदर ने बताया कि राम किशुन पुत्र शिव दयाल व माहेश्वरी पुुत्र राम अभिलाख निवासी ग्राम भटपी थाना खरगूपुर द्वारा बार-बार पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। दोनों लोगों के खिलाफ वर्ष 2009 में 198 ए(2)यूपी जेडएएलआर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था, परन्तु एसडीएम के आदेश के विरूद्ध अभियुक्तों ने जनपद न्यायाधीश न्यायालय पर याचिका दायर की। जनपद न्यायाधीश द्वारा मुकदमे को खारिज कर एसडीएम सदर को कार्यवाही करने के आदेश दिए गए, जिसके क्रम में गुरुवार को एसडीएम सदर द्वारा अभियुक्तों को 06 माह के कारावास का आदेश देते हुए जेल भेज दिया गया। एसडीएम सदर ने बताया कि जुर्माने की रकम अदा न करने पर अभियुक्तों को 15 दिनों का अतिरिक्त कारावास भोगना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आगे भी सरकारी जमीनो पर कब्जा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कड़े निर्णय लिए जाएंगे।


 

 



 



रेंज रोवर ने पेश की नई रेंज रोवर इवोक

मुंबई: जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने न्यू जनरेशन रेंज रोवर इवोक के लॉन्च की घोषणा की। विशेष निर्देश वाले एस और स्पोर्टियर आर- डायनैमिक एसई डेरिवेटिव्ज़ में उपलब्ध नई रेंज रोवर इवोक 48 वोल्ट माइल्ड हायब्रिड सिस्टम के साथ बीएस-6 कॉम्‍प्‍लाएंट 132 केडब्‍लू इंजीनियम टर्बोचार्ज्ड डीज़ल पॉवरट्रेन और 184 केडब्‍लू इंजीनियम टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल पॉवरट्रेन के विकल्प के साथ पेश की जा रही है।
   जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर रोहित सूरी ने कहा, “अपनी कैटेगरी में रेंज रोवर इवोक हमेशा से सबसे स्टाइलिश और सबसे अलग और कॉम्पैक्ट एसयूवी रही है। इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए नई रेंज रोवर इवोक को डिज़ाइन और टेक्नोलॉजी में और बेहतर बनाया गया है जो परिष्करण और क्षमता में नए मानक स्‍थापित करती है। हमें भरोसा है कि परिष्कृत डिज़ाइन और उच्च श्रेणी की टेक्नोलॉजी के साथ हमारी सबसे नवीनतम पेशकश सभी लैंड रोवर के प्रशंसकों के बीच एक सशक्त आकर्षण का निर्माण करेगी।”  
   नई रेंज रोवर इवोक को नई रेंज रोवर डिज़ाइन लैंग्वेज़ के तत्वों के साथ तराशा गया है जिसे सबसे पहली बार रेंज रोवर वेलार में पेश किया गया था। कॉम्पैक्ट एसयूवी एकदम अलग सिल्हाउट का परिष्कृत विकास है जिसकी खासियत इसकी फास्ट रुफलाइन है जो इसकी शानदार बनावट को और भी आकर्षक बनाती है।   एकीकृत किया गया है। टच प्रो ड्यूओ, जो आर- डायनैमिक एसई में उपलब्ध है, अपर टचस्क्रीन को लोअर टचस्‍क्रीन के साथ संयोजित करता है जो ग्राहकों को एलिवेटेड इनपुट की सुविधा उपलब्ध कराता है। गाड़ी में स्टीयरिंग व्हील के पीछे इंटरेक्टिव ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है जो होलिस्टिक मीडिया कंट्रोल के साथ भारी मात्रा में ड्राइविंग से जुड़ी जानकारी और एक्टिव सेफ्टी डाटा प्रदर्शित करता है।


 

भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता का कलेक्ट्रेट मे किसान समस्याओं को लेकर प्रदर्शन

दैनिक आयोध्या टाइम्स संवाददाता, रामपुर-भारतीय किसान यूनियन अन्नदाता से जुड़े किसान कलेक्ट्रेट रामपुर में एकत्रित हुए और किसान समस्याओं को लेकर जोरदार प्रदर्शन करने के बाद जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा इस मौके पर बोलते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और भारत के प्रधानमंत्री 2022 तक किसानों की आमदनी दोगुनी करने का वादा कर रहे हैं वही किसान को जमीन की तह में घुसने पर मजबूर कर रहे हैं।क्योंकि पिछले कई वर्षों से गन्ना मूल्य में 1 रुपये की भी की वृद्धि नहीं की गई है और गेहूं धान आदि में मामूली वृद्धि की गई है।मक्का का न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित करने के बाद भी पूरे उत्तर प्रदेश में एक भी खरीद केंद्र शुरू नहीं किया गया इससे प्रतीत होता है सरकार किसान विरोधी है।उन्होंने बजट मैं किसान के लिए संपूर्ण कर्ज मुक्ति और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार मूल्य घोषित करने की उम्मीद की है प्रदर्शन करने वालों और ज्ञापन देने वालों में युवा जिला अध्यक्ष इरशाद अली, मोहम्मद इरफान, शैजी अली, मोहम्मद शाकिर खान, अत्तन खान, नूर मोहम्मद, विक्की सैनी,रईस अहमद, जमशेद मखदूम अली, एडवोकेट मोहम्मद ताहिर हसरत खान, राहुल राजपूत, अजय सागर,आदि लोग मौजूद रहे।

Friday, January 31, 2020

नगर पालिका कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त मोहरीर धनीराम का लोगों ने माल्यार्पण किया 




बलरामपुर नगर पालिका परिषद बलरामपुर के मोहरीर के पद पर कार्यरत रहे धनीराम जो दिनांक 31-1-2020 को सेवानिवृत्त हुए आज उनका नगर पालिका प्रांगण में बड़े ही धूमधाम के साथ सभी कर्मचारियों के सहयोग से हर्षोल्लास के साथ उनका माल्यार्पण कर सभी कर्मचारियों ने शाल मेमोटो भेट कर सम्मान किया, जिसमें रवीन्द्र कुमार गुप्ता के द्वारा स्मृति चिन्ह व माला पहनाकर विदाई किए,इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि शाबान अली अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल सभासद प्रतिनिधि सफीक अहमद, आर आई हर्षित कुमार मिश्रा, सफाई इस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार,बहोरन सिंह,राजेश सक्सेना,नागेंद्र कुमार राशिद सईद,अभय कुमार त्रिपाठी, रामेश्वर यादव,रवीन्द्र कुमार गुप्ता,अरविंद सिंह अशोक शुक्ला श्रीकांत पांडे,अजय पांडेय विजय कुमार अजय कसेरा,अब्दुल वहीद, इनायत अहमद मनीष श्रीवास्तव, नितिन पांडेय रवि सिंह व संविदा के कर्मचारी के लोगों ने भी माल्यार्पण कर सम्मान किया व नगरपालिका के आदि कर्मचारीगण लोग विदाई समारोह में मौजूद रहे