केक काटकर दी शवपाल यादव को जन्मदिवस की बधाई
कानपुर नगर, शनिवार को प्रगतिशील समजावादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर ग्रामीण का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन रामादेवी चैराहे पर प्रसपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति की अध्यक्षता तथा मजदूर, किसान सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु सविता व जिला सचिव रमेश निषाद के संयोजन में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविन्द त्रिपाठी उपस्थित रहे।
कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्य अतिथि गोविन्द त्रिपाठी स्वामी ने कहा कि संगठन में निष्ठा रखने वाले पदाधिकारियों को पार्टी में सम्मान मिलेगा और 2022 में निश्चित रूप से उ0प्र0 में प्रसपा की सरकार बनेगी। जिलाध्यक्ष विनोद प्रजापति ने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ग्रामीण, शहर में हो रही जुल्म, प्यादती के खिलाफ सरकार के विरोध में सडकों पर उतरकर प्रदर्शन करेगी और शीघ्र जन समस्याओं पर उ0प्र0 के राज्यपाल को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा। किसान, मजदूर सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार सवित ने कहा कि आज केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों से जनता त्रस्त हो चुकी है। देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण पर संकट मण्डरा रहा है, युवक बेराजगार है, उ0प्र0 जगंलराज कायम है और जनता की भलाई सम्बन्धी कोई भी कार्य सरकार द्वारा नही किया जा रहा है। भाजपा अपने वादो को पूरा नही कर सकी है, हम सभी सडकों पर उतरकर इसका विरोध करेगे। कार्यक्रम में अशोक यादव, जिला पंचायत प्रत्याशी शिवकुमार प्रजापति, रजनीश यादव, दुर्गाशंकर मिश्रा, डा0 शालिनी यादव, सुरेश मिश्रा, जमील अहमद, सौरभ पाण्डे, अरूण यादव, रमेश निषाद आदि मौजूद रहे।
Saturday, February 1, 2020
कार्यकर्ता सम्मेलन व भण्डारे का आयोजन
बॉलीवुड के कैरेक्टर आर्टिस्ट की खट्टी-मीठी कहानी बयां करती है 'कामयाब'
एनजीओ कीछात्राओं नें जन सम्पर्क कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
गोण्डा। बालक भगवान माध्यमिक विद्यालय जयनगरा में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पीजी कालेज का चल रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्राओं ने रैली निकालते हुये जयनगरा गांव का भ्रमण किया तथा जनसम्पर्क करते हुये घर-घर जाकर वहां के निवासियों को जागरूक करते हुये बताया कि अनेक बीमारियां जैसे-डंेगू, मलेरिया, टाईफाइड, कालरा आदि से कैसे बचंे। अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखें। कुएं एवं नालियों को समय-समय पर साफ करवाते रहें। बच्चों का सही समय पर टीकाकरण करवायें। अपने अधिकार को समझें एवं विवेकपूर्ण ढंग से मतदान करें। किसी के प्रलोभन में न आयें। प्रतिभागियों ने ग्राम की साफ सफाई करके ग्राम वासियों को स्वच्छता के लिये जागरूक किया। इस कार्य में सरोज, नन्दिनी, सोनी, निशु, प्रीती, चांदनी, गौसिया, कविता, जया, महिमा, प्रतिभा, एकता, ज्योति, मिनाक्षी, गरिमा, लक्ष्मी, शिवंागी, नीलम, रुचि एवं पूनम आदि ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रमाधिकारी डा. नीलम छाबड़ा, डा. सरिता पाण्डेय, श्रीमती रंजना बन्धु, अरविन्द कुमार पाठक का विशेष योगदान रहा।
आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिवर की तैयारी की बैठक हुई
गोण्डा। मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित होने वाली तीन दिवसीय आवासीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में बैठक आयोजित हुई, जिसमें विभिन्न विकास खंडों से चयनित युवक, महिला मंगल दल के 50 प्रतिभागियों को प्रतिभाग कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण का विषय युवाओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करने रोजगार विषयक योजनाओं के प्रचार-प्रसार मनरेगा एनआरएलएम स्वास्थ्य संबंधी विषय आईसी डीएस की योजनाएं खेलकूद एवं फिट इंडिया मूवमेंट आदि होगा, जिसमें सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं प्रशिक्षक द्वारा व्याख्यान दिया जाएगा। प्रशिक्षण झंझरी विकासखंड के सभागार में आगामी 5 से 7 फरवरी तक संचालित होगा। बैठक में जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी बलवीर सिंह नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्यक गोपाल भगत व अन्य लोग उपस्थित रहे।