मुम्बई : आरएसबीएस फ़िल्म्स के बैनर तले बनी रोमांटिक हॉरर फ़िल्म 'हॉन्टेड हॉरर' का ट्रेलर शानदार अंदाज़ में लॉन्च किया गया। इस मौके पर फ़िल्म की कास्ट में से ज़ुबेर के. ख़ान, मानसी गुप्ता, मोनिका, निर्माता नितिन दीक्षित, निर्देशक संजीव कुमार राजपूत, निर्देशक संजीव कुमार राजपूत आदि भी मौजूद थे। इस फ़िल्म का निर्माण रविकांत दीक्षित, शशिकांत दीक्षित और भंवरीलाल दीक्षित ने साझा तौर पर किया है जबकि इस फ़िल्म के लेखन और निर्देशन की कमान संजीव कुमार राजपूत ने संभाली है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिकाओं में कृष्णा चतुर्वेदी, डायना ख़ान, सुरेंद्र पाल सिंह, गावी चहल, मानसी गुप्ता, सनी ठाकुर और मोनिका नज़र आएंगे।
फ़िल्म 'हॉन्टेड हिल्स' की कहानी एक हनीमून कपल के इर्द-गिर्द घूमती है। गौरतलब है कि एक हादसे में पत्नी की मौत हो जाती है और उसकी आत्मा उसी पेंटिंग में जा बसती है, जिसे अधूरा छोड़कर वह चल बसी थी। इस फ़िल्म के कार्यकारी निर्माता हैं मतीन मर्चेंट। इस फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग बादलों के करीब होने का आभास देने वाली जगह मसूरी, नैनीताल में की गई है। निर्देशक संजीव कुमार राजपूत ने कहा कि हॉन्टेड हिल्स एक रोमांटिक हॉरर फ़िल्म है जो वैलेन्टाईन के महीने में रिलीज़ होगी।
Friday, January 31, 2020
वैलेंटाइन मंथ में आएगी रोमांटिक हॉरर 'हॉन्टेड हिल्स'
फिल्म 'बेदाद' से होगा आर्यन विकल का डेब्यू
मुंबई : बॉलीवुड में इन दिनों कई नए चेहरों को मौका मिल रहा है और वे खुद को साबित भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक और नाम आर्यन विकल का भी है, जिनका फिल्म "बेदाद" से डेब्यू होने जा रहा है। फिल्म में आर्यन विकल के अलावा तीर्थ ठक्कर और पीयूष सुहाने की अहम भूमिकाएं हैं। अनिल रामचन्द्र शर्मा द्वारा निर्देशित 'बेदाद' संस्पेंस थ्रिलर हैे जिसके बारे में निर्देशक का कहना है कि 'बेदाद' उर्दू शब्द है जिसका अर्थ होता है 'नाइंसाफी'। फिल्म में एक बच्चे की भूमिका बहुत अहम है जिसे तीर्थ ठक्कर ने निभाया है। फिल्म कई फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जा चुकी है और प्रशंसा प्राप्त कर चुकी है। फिल्म को बिग कर्टेंस मीडिया के शकील हाशमी द्वारा रिलीज़ की जा रही है जबकि इसके प्रोमोशन की जिम्मेदारी शाज़ मीडिया एंटरटेनमेंट की नगमा खान निभा रही हैं।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत प्रदेश में एक लाख से अधिक गरीब पुत्रियों की हुई शादी
कांग्रेस भवन मे 30/1/2020को राष्टपिता महात्मा गांधी की 72वी पुण्य तिथ
गोंडा 30 जनवरी - 2020 जिला कांग्रेस भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 72 वी पुण्यतिथि पर शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अब्दुल रहमान घोसी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें खिराज ए अकीदत पेश किया तथा एक गोष्ठी भी आयोजित की गई ! कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल रहमान घोसी ने कहा कि आज के ही दिन देश के पहले आतंकवादी नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गोली मारी थी ! अहिंसा को अपना सबसे बड़ा हथियार बनाकर अंग्रेजों को देश से बाहर का रास्ता दिखाने वाले , राष्ट्रपिता महात्मा गांधी खुद हिंसा का शिकार हुए , उस दिन भी रोज की तरह शाम की प्रार्थना के लिए जा रहे थे ! उसी समय नाथूराम गोडसे ने उन्हें बहुत ही करीब से गोली मारी और साबरमती के संत " हे राम "कहकर दुनिया से विदा हो गया ! आज हम ऐसे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को खिराज ए अकीदत पेश करते हैं ! जिसने दुनिया को यह संदेश दिया कि बिना हथियार के भी लड़ाई जीती जा सकती है! इस अवसर पर अरविंद सिंह, मोहम्मद रईस ,अमरजीत सिंह ओबैदुर रहमान , इरशाद हुसैन पंडित शिव प्रसाद मिश्रा, अजय रस्तोगी, अशोक कुमार सिंह ,रफी अहमद , अजी बुश शान अली ,राघवेंद्र प्रताप सिंह, छेदन घोसी, अब्दुल तालिब रेनी ,अनीश नाना, जाकिर अली ,गगन श्रीवास्तव, शफीउल हक ,इसरार खान, सुभाष चंद्र पांडे, बीके श्रीवास्तव , पंचम राम, हरीश चंद्र श्रीवास्तव ,धर्मराज सिंह, सगीर बाबा ,पंकज आजाद, शहजादे सलीम, शमसुद्दीन, अंबुज मिश्रा, शहजादे मेवाती आदि उपस्थित रहे !