Friday, January 31, 2020

लड़की का अपहरण करने का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार





*ब्यूरो रिपोर्टर सुरेश कनौजिया*


गोण्डा। अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान मे वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा राज करन नय्यर ने जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0 देहात पुलिस ने लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त- रामकिशुन पुत्र मुन्नालाल नि0 अर्जुन पुरवा जगदीशपुर थाना को0 देहात जनपद गोण्डा को थाना को0 देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0-380/19, धारा 363.365 भा0द0वि0 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त अभियुक्त ने थाना को0 देहात क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले गया था जिसके सम्बन्ध में पीड़िता की माता द्वारा थाना को0 देहात में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें को0 देहात पुलिस ने आज दिनांक 30.01.2020 को मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे उक्त आरोपी अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया। दहेज हत्या के 02 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार- गोण्डा। गुरूवार, जनपद गोण्डा के थाना कौड़िया पुलिस ने दहेज हत्या के वांछित अभियुक्तों-01. तुलसीराम पुत्र बुद्धू, 02. श्रीमती प्रेमा उर्फ ऊषा पत्नी तुलसीराम निवासीगण सुकवापुर मौजा कोटियामदारा थाना कौड़िया जनपद गोण्डा को थाना कौड़िया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-184/19, धारा 498ए, 304बी व 3/4 डी0पी0एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उक्त मुकदमा वादी रामप्रसाद पुत्र राम सोहरत निवासी पकड़ीमारुडी थाना कौड़िया जनपद गोण्डा के द्वारा दिनांक 20.12.2019 को अपनी पुत्री पिंकी को इनके पति व परिवार वालो द्वारा दहेज की बात को लेकर जान से मार कर घर मे ही फाॅसी पर लटका देने के आरोप मे दिनांक 20.12.2019 को अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें कौड़िया पुलिस ने आज दिनांक 30.01.2020 को वांछित चल रहे उक्त आरोपी अभियुक्तों को मुखबिर की सूचना पर उनके घर से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।


 

 



 



बलरामपुर में कांग्रेसियों ने CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रैली का आयोजन किया





बलरामपुर। जनपद मुख्यलय पर कांग्रेस पार्टी द्वारा  अंबेडकर चौराहे पर CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून के विरोध में और जामिया और जेएनयू विश्वविद्यालय निर्दोष छात्र-छात्राओं के ऊपर हुए संवेदनहीन सरकार की कार्यवाही के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में रैली का आयोजन किया गया। कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के काले कानून CAA,NRC, NPR बेरोजगारी महंगाई महिला उत्पीड़न किसानों का उत्पीड़न विद्यार्थियों का उत्पीड़न के खिलाफ एक दिवसीय उपवास व धरना प्रदर्शन कर वीर विनय चौराहा तक मार्च निकाला कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष खालिद बिन अफजल ने की ।आयोजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मंगल देव सिंह रहे। इस अवसर पर मंगल देव सिंह ने सभा को संबोधित  करते हुए कहा कि देश में वर्तमान सरकार हिटलर शाही की तरह काम करके देश की जनता पर CAA,NRC, NPR जैसे काले कानून थोपना चाहती है जबकि देश में महंगाई बेरोजगारी शिक्षा व्यवस्था आर्थिक मंदी महिलाओं की सुरक्षा व्यापारियों का उत्पीड़न आदि समस्या मुंह बाए खड़ी हुई है लेकिन भाजपा और संघ का देश विभाजन का एजेंडा व मोदी और शाह की सरकार देश पर जबरदस्ती थोप रही है जिला अध्यक्ष अनूज सिंह ने कहा की सरकार देश को बांटने में लगी है  देश एक बड़े ही अजीबोगरीब स्थिति से गुजर रहा है हम लड़े थे गोरों से हम ही लड़ेंगे इन चोरों से उन्होंने बीजेपी सांसद के नारे के जबाब में एक नया नारा देते हुए कहा भाजपा के दलालों को स्कूल भेजो सालों को कांग्रेसी नेता शाहिद हसन टीपू ने कहा बीजेपी सहित सपा  बसपा हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात में मायावती ने बीजेपी को समर्थन दिया था मुलायम सिंह ही कल्याण सिंह को लाये थे।हिटलर के बाद  झूठलर है जो हमारे देश पर राज कर रहा है । अरमान रजा बलरामपुरी  में  शायरी के माध्यम से सरकार पर तंज कसे ,पूर्व जिला अध्यक्ष शफीक अख्तर ने कहा कि देश अपने मूल भावनाओं से भटक चुकी है जिस देश में युवाओं को रोजगार महिलाओं की सुरक्षा अच्छे स्वास्थ्य की व्यवस्था पर बात होनी चाहिए उस हिंदुस्तान में हिंदू मुस्लिम की बात हो रही है सुरेंद्र सिंह गौतम ने कहा कि यह सरकार देश विरोधी है देश में आज फिर काग्रेस सरकार की आवश्यकता है हम गांव गांव शहर शहर जाकर इस फासीवादी सरकार कि देश विरोधी कानून CAA,NRC, NPR से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे पूर्व ब्लाक प्रमुख शिवलाल ने कहा यह सरकार देश के युवाओं बेरोजगारो,महिलाओं बच्चों किसानों सबको नजर अंदाज करके बाबा साहब और बापू के सपनों को चकनाचूर कर रही है इस अवसर पर कांग्रेसी वक्ताओं ने CAA,NRC, NPR के कानून पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर पूर्व विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व विधायक अशफाक अहमद खान,डॉ हामिद बलरामपुरी,अख्तर हुसैन खान,अरमान रजा बलरामपुरी,डॉ राकेश त्रिपाठी डॉ इश्तियाक मौलाना अब्दुल हसन सरवर,मोहसिन नेता,राजबहादुर यादव, महिला कार्यकर्ता अखिलेश्वरी मिश्रा स्वेता मिश्रा सल्लू  सबीना तबस्सुम कमरुननिशा गुड़िया सहित सैकड़ो कार्यकर्ता ने वीर विनय चौराहे पर पहुंच कर समाप्त किया


 

 



 

क्या सीडीओ की लताड़ सुधार पाएगी बैक प्रबंधकों को



बभनान मसकनवां (गोण्डा) ! 



*ब्यूरो रिपोर्टर सुरेश कनॉजिया*



विकास अधिकारी गोंडा शशांक त्रिपाठी ने बुधवार को विकास खण्ड छपिया का निरीक्षण किया तथा विकास खण्ड छपिया क्षेत्र के सभी बैंकों के शाखा प्रबंधको की बैठक कर एन आर एल एम स्कीमों को गम्भीरता से लागू किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक कर योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।मुख्य विकास अधिकारी ने शाखा प्रबंधको को लताड़़ लगाते हुये कहा कि लोन देने में अड़गेबाजी करना छोड़ दे।पत्रावली की कमियों को दूर करा कर समूहो के ऋण को तत्काल स्वीकृत करें ।
सी सी एल प्रगति की जानकारी ली बैकर्स मीटिंग में 40 सीसीएल पत्रावलियों को मौके पर ही स्वीकृति किया गया स्वयं सहायता समूहों के सी.सी.एल स्वीकृति हेतु विकास खण्ड स्तरीय कैम्प लगा कर प्रगति की जानकारी ली लक्ष्य के सापेक्ष कम प्रगति होने पर ग्राम पंचायत सचिवों,रोजगार उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की तथा कहा कि छपिया ब्लाक को दिये गये लक्ष्य को मेहनत से पूरा करें।
इस मौके पर जिला पंचायत राज अधिकारी घनश्याम सागर,जिला विकास अधिकारी,रजत यादव, खण्ड विकास अधिकारी पन्ना लाल,सहायक विकास अधिकारी ईदल प्रसाद,राम भरत पांडेय, शाखा प्रबंधक विशाल जायसवाल,जिला मिशन प्रबन्धक नीलम्बुज,अभिषेक, शैलेश,अम्बिका,अंशुमान आदि उपस्थित रहे


 

 



 

Thursday, January 30, 2020

वांमपंथी मोर्चा गोण्डा सी0पी0आई0एम0 एम0एल0 लिबरेशन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया



वांमपंथी मोर्चा गोण्डा द्वारा सी0ए0ए0 एन0आर0सी0
एन0पी0आर0 के विरोध में महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर एक दिवसीय उपवास करते हुए इस कानून को रदद् करने की मांग करती हैं।
*मांगे*


1. सी0ए0ए0,एन0आर0सी0,और एन0पी0आर0 को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाय।
2. इस कानून का शांतिपूर्ण विरोध कर रहे लोगों का उत्पीड़न बन्द किया जाये।
3. गिरफ्तार किए गए आंदोलन कारियो को तत्काल रिहा किया जाये।


इस भूख हड़ताल में कामरेड़ सत्यनारायण त्रिपाठी, कामरेड़ सुरेश कनौजिया, कामरेड़ राम किशोर,कामरेड़ राजीव कुमार, कामरेड़ जमाल खान, कामरेड़ रविन्द्र कुमार, कामरेड़ चन्द्रवली सिंह, कामरेड़ उप्रदय प्रसाद तिवारी, कामरेड़ लखनलाल शुक्ला, कामरेड़ कन्हैया लाल, कामरेड़ मोहम्मद जाकिर, कामरेड़ सीता राम सिंह,कामरेड़  कृष्ण कांत द्विवेदी,कामरेड़ शिव कुमार कनौजिया, कामरेड़ ईश्वर शरण शुक्ला, कामरेड़ सत्यपाल सिंह,कामरेड़ देव नाथ मिश्रा ,कामरेड़ राम कुमार चौहान ,कामरेड़ सुनिल बारी आदि लोग महजुद रहें ।