Thursday, January 30, 2020

सरस्वती बंदना

माँ शारदे की चरणो में

शीश नित नवाया करो

थोडा थोडा पाओ और

जग में नाम कमाया करो।

 

जग में इनकी ही जय जयकार 

बुद्धिजनो का विश्वास 

होता है आशीष से चमत्कार

बस अपना विश्वास बनाया करो।

 

बडी दयालु माता 

सबकी दुख है हरती

परम आनंद की दिशा

इनके चरणो से गुजरती

बस अपना श्रद्धा बनाया करो

 

भारतीय किसान संघ ने किया एसपी को सम्मानित

भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से उनके कार्यालय पर पहुँचकर मुलाकात की। भारतीय किसान संघ ने पुलिस अधीक्षक को पुष्प भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि जनपद रामपुर में पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है कुछ दिन पूर्व जनपद के थाना मिलक एवं थाना शाहबाद में हत्या की घटनाएं हुईं थीं। इन घटनाओं का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और लगातार इस संबंध में पुलिस द्वारा निरंतर कार्य किया जाता रहा और बहुत जल्द अपराधी जेल में पहुंच गए। मिलक क्षेत्र में आठ वर्षीय बालक की हत्या का खुलासा मिलक पुलिस द्वारा कर दिया गया है एवं शाहबाद पुलिस द्वारा ग्राम मित्रपुर की घटना का भी अनावरण अति शीघ्र हो गयाl पुलिस की इस कार्यशैली से किसानों का विश्वास पुलिस पर बढ़ा है और इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा जो जनपद की शांति व्यवस्था के लिए अत्यधिक आवश्यक है। भारतीय किसान संघ पुलिस प्रशासन के सराहनीय कार्यों में हमेशा से साथ रहा है और भविष्य में भी संगठन पुलिस प्रशासन से किसानों के हित में बेहतर कार्य करने की अपेक्षा करता है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भारतीय किसान संघ को विश्वास दिया कि पूरे जनपद में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा तथा जनपद की पुलिस और वह स्वयं किसानों एवं जनपद वासियों के लिए और भी बेहतर कार्य करते रहेंगे रामपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैl सम्मानित करने में भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल,वीरेश शर्मा,पवन शर्मा, भजनलाल गंगवार,चंद्रप्रकाश,रमेश गंगवार आदि रहेl

ज़िलाधिकारी एवं एसपी को मानव अधिकार एसोसिएशन ने सम्मानित किया

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन रामपुर ने आदरणीय ज़िलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह को शॉल ओढ़ाकर व रज़ा लाईब्रेरी का चित्र भेंट कर उनके द्वारा 21 दिसम्बर के उपद्रव में फसे बेगुनाह नोजवान जोकि जेल में है उनके ऊपर लगी संगीन धाराएं हटाकर उनकी जल्दी रिहाई की कोशिश व 26 जनवरी के पर्व सहित विभिन्न त्योहारों में अच्छी व्यवस्था के लिए उन्हें सम्मानित कर उनकी प्रशंसा की गई तथा भविष्य में भी मानवता के लिए कार्य करने की अपील की तथा आदरणीय पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा को उनके द्वारा किये गए विभिन्न जनपदों में सराहनीय कार्यों के लिए 26 जनवरी पर उत्तर प्रदेश शासन व आदरणीय डी. जी.पी. द्वारा दिया गया गोल्ड मैडल से नवाज़ा गया और ये सम्मान उन्हें रामपुर की धरती पर मिला की प्रशंसा करते हुए उन्हें शॉल ओढ़ाकर व रज़ा लाईब्रेरी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया गया और भविष्य में भी प्रशसनीय कार्य करने की आशा जताई।

 

महिला सुलभ शौचालय खुले में रखा ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है





सिद्धौर बाराबंकी। महिला सुलभ शौचालय के पास भूमि पर खुले में रखा विद्युत ट्रांसफार्मर किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है। विदित हो कि नगर पंचायत सिद्धौर के मेल चौराहे से सेमरावां जाने वाले मार्ग पर उक्त सुलभ शौचालय के समीप काफी अरसे खुले स्थान भूमि पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर हादसे का सबब बना हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि खुले स्थान भूमि पर रखा विद्युत ट्रांसफार्मर आए दिन चिंगारियां उबलता है यही नहीं ट्रांसफार्मर के इर्द-गिर्द घेरे गए विद्युत तार में भी करंट उतरता है जिसकी वजह से आए दिन पंछी विद्युत करंट की चपेट में आकर  काल के गाल में समा जाते हैं भारतीय किसान यूनियन के सिद्धौर नगर अध्यक्ष बृजेश कुमार वर्मा ने बताया कि भूमि पर रखे इस विद्युत ट्रांसफार्मर को सुरक्षित रखने के लिए कई बार विद्युत विभाग से कहा गया है परंतु विभाग द्वारा कोई ध्यान न दिए जाने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे विद्युत विभाग को बड़े हादसे का इंतजार है हाला की भूमि पर रखे उक्त विद्युत ट्रांसफार्मर से कभी भी किसी अनहोनी से भय ग्रस्त स्थानीय लोगों ने उक्त विद्युत ट्रांसफार्मर को सुरक्षित कराए जाने की मांग की है।