भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से उनके कार्यालय पर पहुँचकर मुलाकात की। भारतीय किसान संघ ने पुलिस अधीक्षक को पुष्प भेंट कर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। जिला अध्यक्ष आदेश शंखधार ने बताया कि जनपद रामपुर में पुलिस सराहनीय कार्य कर रही है कुछ दिन पूर्व जनपद के थाना मिलक एवं थाना शाहबाद में हत्या की घटनाएं हुईं थीं। इन घटनाओं का पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान लिया और लगातार इस संबंध में पुलिस द्वारा निरंतर कार्य किया जाता रहा और बहुत जल्द अपराधी जेल में पहुंच गए। मिलक क्षेत्र में आठ वर्षीय बालक की हत्या का खुलासा मिलक पुलिस द्वारा कर दिया गया है एवं शाहबाद पुलिस द्वारा ग्राम मित्रपुर की घटना का भी अनावरण अति शीघ्र हो गयाl पुलिस की इस कार्यशैली से किसानों का विश्वास पुलिस पर बढ़ा है और इससे अपराधियों में भय का माहौल बनेगा जो जनपद की शांति व्यवस्था के लिए अत्यधिक आवश्यक है। भारतीय किसान संघ पुलिस प्रशासन के सराहनीय कार्यों में हमेशा से साथ रहा है और भविष्य में भी संगठन पुलिस प्रशासन से किसानों के हित में बेहतर कार्य करने की अपेक्षा करता है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने भारतीय किसान संघ को विश्वास दिया कि पूरे जनपद में कानून व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा तथा जनपद की पुलिस और वह स्वयं किसानों एवं जनपद वासियों के लिए और भी बेहतर कार्य करते रहेंगे रामपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर हैl सम्मानित करने में भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी मुजीब कमाल,वीरेश शर्मा,पवन शर्मा, भजनलाल गंगवार,चंद्रप्रकाश,रमेश गंगवार आदि रहेl