Sunday, January 12, 2020
*एजुकेशन काउंसिल ऑफ इंडिया ने वॉरियर्स डिफेंस एकेडमी (WDA) लखनऊ को बेस्ट एन.डी.ए. एकेडमी 2019 व श्री गुलाब सिंह निदेशक को यंग एचीवर अवार्ड से सम्मानित किया गया।*
संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन
कानपुर नगर, विधुत प्रशिक्षण केंद्र फजलगंज में संजय कुमार प्रधानाचार्य द्वारा एक संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें
मुख्य रूप से इलाहाबाद से पधारे राज नारायण, प्रमुख मुख्य बिजली इंजीनियर उ0म0 रेलवे एवं उनके साथ आये विशिष्ट अतिथि
अनुपम सिंहल, मुख्य बिजली लोको इंजीनियर उ0म0 रेलवे उपस्थित रहे। संगोष्ठी में 80 प्रतिभागी ने हिस्सा लिया।
संगोष्ठी में दुघर्टनारहित संरक्षित ट्रेन परिचालन विषय पर मुख्य अतिथि ने लोको पायलटस से लाइन
पर मिलने वाले अनुभवों व समस्याओं का साझा किया और लाइन पर मिलने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। उन्होने
प्रशासनिक तौर पर पूर्ण सहयोग देने एवं एक दूसरे के अनुभव से सीख लेकर संरक्षित ट्रेन संचालन हेतु प्रेरित किया।
विशिष्ट अतिथि ने लोको पायलट से संरक्षित ट्रेन परिचालन पर प्रश्न पूंछे। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य संजय कुमार
द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया तथा इस दौरान बि0इंजी0 परि, कानपुर भी उपस्थित रहे।
अपर पुलिस महानिदेशन प्रेम प्रकाश ने किया खिलाडियों को पुरस्कृत
कानपुर नगर, डीएवी ग्राउण्ड में डा0 वीरेन्द्र स्वरूप मेमोरियल संडे क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। रविवार
को क्रिकेट लीग के समापन के अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, प्रेम प्रकाश इस दौरान मुख्य अतिथि
के रूप में शामिल हुए। प्रेम प्रकाश द्वारा विजय टीम राइजिंग स्टार व उपविजेता टीम राॅयल-11 के खिलाडियों का
उत्साहवर्द्धन करते हुए उन्हे पुरस्कृत किया। उन्होने कहा कि खेल भावना एक सफल चरित्र को जन्म देता है। हम एक
साथ टीम बनाकर अपनी जीत के लिए प्रयास करते है और इसी से समाज में संदेश जाता है कि यदि सब मिलकर रहे
और देश की उन्नति के लिए प्रयास करे तो हमें विश्वगुरू बनने से कोई शक्ति नही रोक सकती है।
सैक्स रैकेट का हुआ भांडाफोड
कानपुर नगर, थाना बर्रा क्षेत्र के मेहरबान सिंह के पुरवा इलाके के रायपुरवा में बर्रा पुलिए द्वारा एक मकान में चल रहे
सैक्स रैकेट का भांडा फोड किया गया है। इस मकान में एक पोर्टल की आड में बडे पैमान पर देह व्यापार का काम किया
जा रहा था, जिसकी कोई जानकारी या सुराग क्षेत्रीय लोगों को नही था। खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
पूरे मामले में बर्रा पुलिस द्वारा दो युवियों सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।
देह व्यापार मामले में बताया जाता है कि इसका संचालक पोर्टल की आड मेें काम करता था और वाट्सअप
ग्रुप के सहारे इस धंधे को चला रहा था। गु्रप के माध्यम से युवतियों की फोटो डाली जाती थी फिर सौदा कर उन्हे बुलवाये गये
ठिकानो पर भेजा जाता था। बताया जाता है कि काॅलगर्ल पहले रायपुरवा के इसी मकान मंे आती थी, जिसके बाद इन्हे भेजा
जाता था। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार समय के हिसाब से डील होती थी जहां ढाई से तीन हजार रूपये तक
लिया जाता था वहीं पूरी रात के लिए 9 हजार रूपये लिये जाते थे साथ ही कुछ कमीशन सौदा कराने वाले को भी दिया जाता
था। पुलिस की जानकारी में आये मामले के बाद इस मकान में छापेमारी कर पोर्टल संचालक दो युवतियो सहित 6 लोगों को गिरफ्तार
किया गया। बताया जाता था कि पकडे गया संचालक अपना नाम मुन्ना सिंह बताया। वहीं बर्रा-8 निवासी विमलेश तिवारी तथा
हंसपुरम निवासी नीरेन्द्र सिंह भी पुलिस की गिरफ्त में आ गये। मौके पर पेनकार्ड, कुछ एटीम व कई मोबाइल बरामद किये गये।