Friday, January 10, 2020

ट्रेनों मे लूट पाट करने वाले लुटेरों को जी.आर.पी पुलिस ने किया गिरफ्तार...

कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन जी.आर.पी पुलिस ने ट्रेनो में लूटपाट करने वाले दो शातिरो वसीम उर्फ शेरू व इरफान को किया गिरफ्तार जिनके पास से तीन लाख पाचस हजार रुपये की सोने की ज्वैलरी कि बरामद|


दोनो आरोपियो ने पिछले दिनों 3 जनवरी को ग्वालियर बरौनी ट्रेन मे कि थी लूट साथ ही गोविन्दपुरी के पास पेपर देकर लौट रही छात्रा के साथ भी की थी लूट जिन्हे आज जी.आर.पी पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर उन्हे भेजा जेल, आरोपियो के पास से लूट का माल बरामद हुआ आरोपी इससे पहले भी आधा दर्जन से भी अधिक घटनाओं को दे चुके है अंजाम।


अखिलेश यादव के निर्देश पर फिल्म देखने पहुंचे सपाई

लखनऊ| अखिलेश यादव के निर्देश पर फिल्म देखने पहुंचे सपाई


छपाक फिल्म देखने पहुंचे समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता


वेव और आइनॉक्स में फिल्म देखने पहुंचे सपा कार्यकर्ता


एसिड अटैक से पीड़ित महिलाएं भी पहुंची फिल्म देखने।


खराब मौसम व कोहरे के चलते रेल व हवाई यातायात प्रभावित

लखनऊ


खराब मौसम व कोहरे के चलते रेल व हवाई यातायात प्रभावित हो रही है


कई ट्रेनें 10 घंटे तक लेट चल रही है 


गोरखनाथ सुपरफास्ट 10 घंटे लेट


मरुधर एक्सप्रेस 5 घंटे लेट


अमृतसर हावड़ा एक्सप्रेस 5 घंटे


कई रेल कई घंटे तक लेट चल रही है


कई फ्लाइटें निरस्त कर दी गई यात्री बेहाल है


मौसम विभाग का अनुमान अभी कुछ दिनों तक रहेगा इसी तरह का मौसम..


पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार

पत्रकार गौरी लंकेश हत्याकांड में बेंगलुरु एसआइटी ने गुरुवार को धनबाद के कतरास से आरोपित ऋषिकेश देवरिकर उर्फ राजेश को गिरफ्तार कर लिया। बेंगलुरु पुलिस ने कतरास पुलिस के सहयोग से कतरास के भगत मोहल्ले में छापेमारी कर ऋषिकेश को दबोचा। ऋषिकेश कुछ दिनों से यहां पहचान छिपाकर रह रहा था और कतरास में प्रदीप खेमका के पेट्रोल पंप में केयरटेकर के रूप में काम कर रहा था। भगत मोहल्ला में वह पेट्रोल पंप के मालिक के ही घर में किराये पर रह रहा था।