वाराणसी /अदलहट 8 जनवरी मिर्जापुर जिले के अदलहट थाना अंतर्गत समदपुर गांव के रहने वाले पप्पू गुप्ता गैस खत्म होने पर ध्रुवी इंडेन गैस एजेंसी से गैस सिलेंडर आज सुबह 10:00 बजे लेकर आए थे गैस लीकेज होने पर पप्पू गुप्ता ने एजेंसी में कंप्लेंट किया जिसे ठीक करने के लिए एजेंसी से मकैनिक रिंकू 28 वर्ष आया और सिलेंडर चेक करने के दौरान उसने सिलेंडर से गैस निकालकर माचिस की तीली जला दिया गैस सिलेंडर लीकेज होने से पहले ही कमरे में गैस फैल गया था मगर रिंकू को इसकी मेहक नहीं लगा तीली जलाते ही कमरे में आग लग गया जहां मौजूद पूरे परिवार के 7 सदस्य मकैनिक सहित झुलस गए जिसमें मंजू गुप्ता पत्नी पप्पू गुप्ता, रिका 18 वर्ष , प्रीति 17 वर्ष, सुनीता 16 वर्ष ,काजल 7 वर्ष, दिव्या 8 वर्ष ,पड़ोसी आशीष गुप्ता 16 वर्ष झुलस गए क्षेत्री लोगों की मदद से सभी को स्थानीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है कट डीहा गांव निवासी मकैनिक रिंकू गंभीर अवस्था में जलने के कारण उसे सरकारी हॉस्पिटल जमालपुर रेफर कर दिया गया
Friday, January 10, 2020
देशव्यापी भारत बंद को बड़ा समर्थन
लखनऊ|
10 से ज्यादा सेंट्रल ट्रेड यूनियन ने किया बंद का एलान
6 बैकिंग यूनियन ने किया हड़ताल को समर्थन
60 से ज्यादा स्टूडेंट यूनियन भी भारत बंद में शामिल
बैकिंग और ट्रांसपोर्ट सेवाओ पर रहेगा बंद का बड़ा असर
UP DGP ने सतर्कता के दिये सख्त निर्देश
केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन
देश की सभी ट्रेड यूनियन हड़ताल में है शामिल
CAA और NRC का ट्रेंड यूनियन कर रही विरोध
बैको के मर्जर, लेबर कानून, विश्विद्यालय के खराब हालत के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया
भारत बंद में बैक, डाकघर, BSNL और LIC भी शामिल
किसानों के संगठनों का हड़ताल को देश मे मिला है समर्थन
सरकार से नियुनतम 21 हजार ₹ वेतन देने की मांग
देश मे 25 करोड़, UP में 20 लाख लोग हड़ताल में शामिल
हड़ताल को देश और प्रदेश के कर्मचारी संगठनों का समर्थन
सकल घरेलू उत्पाद वृद्धि दर का अनुमान
हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office-NSO) द्वारा चालू वित्त वर्ष में देश की सकल घरेलू उत्पाद (Gross Domestic Product-GDP) दर घटकर 5% रहने का अनुमान लगाया गया है।
मुख्य बिंदु:
§ ये आँकड़े सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (Ministry of Statistics and Programme Implementation) के अंतर्गत NSO द्वारा वित्त वर्ष 2019-20 में जीडीपी संबंधी पहले अग्रिम अनुमान के रूप में जारी किये गए हैं।
§ अगर चालू वित्त वर्ष में जीडीपी की विकास दर 5% ही रहती है तो यह पिछले 11 वर्षों की सबसे न्यूनतम विकास दर होगी।
जीडीपी दर कम होने का कारण (अनुमानित आँकड़े):
कुल जीडीपी:
§ NSO द्वारा जारी इन आँकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2019-20 में देश की जीडीपी (स्थिर मूल्यों पर, आधार वर्ष 2011-12) 147.79 लाख करोड़ रुपए होने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2018-19 में यह 140.78 लाख करोड़ रुपए थी।
§ इस तरह चालू वित्त वर्ष में जीडीपी वृद्धि दर 5% रहने का अनुमान है, जबकि पिछले वित्त वर्ष में यह 6.8% थी।
विनिर्माण क्षेत्र:
(Manufacturing Sector)
§ विनिर्माण क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 के 6.9% की वृद्धि की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में महज 2% की वृद्धि का अनुमान है।
निर्माण क्षेत्र
(Construction Sector):
§ निर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर का वित्त वर्ष 2018-19 के 8.7% की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में 3.2% रहने का अनुमान है।
कृषि, वन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र:
(Agriculture, Forestry and Fishing)
§ कृषि, वन एवं मत्स्य पालन क्षेत्र में वृद्धि दर के स्थिर रहने का अनुमान लगाया गया है।
§ इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 के 2.9% की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में 2.8% वृद्धि दर रहने का अनुमान है।
बिजली, गैस, पानी की आपूर्ति और अन्य उपयोगी सेवाएँ:
(Electricity, Gas, Water Supply and Other Utility Services)
§ इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 के 7% की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में 5.4% की वृद्धि दर का अनुमान है।
व्यापार, होटल, परिवहन और संचार एवं प्रसारण से संबंधित सेवाएँ:
(Trade, Hotels and Transport & Communication and Services related to Broadcasting)
§ इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 के 6.9% की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में 5.9% की वृद्धि दर का अनुमान है।
लोक प्रशासन, रक्षा एवं अन्य सेवाएँ:
(Public Administration, Defence and Other Services)
§ इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 के 8.6% की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में 9.1% की वृद्धि दर का अनुमान है।
खनन एवं उत्खनन क्षेत्र:
(Mining and Quarrying)
§ इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 के 1.3% की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में 1.5% की वृद्धि दर का अनुमान है।
वित्तीय, रियल एस्टेट और व्यावसायिक सेवाएँ:
(Financial, Real Estate and Professional Services)
§ इस क्षेत्र में वित्त वर्ष 2018-19 के 7.4% की तुलना में वित्त वर्ष 2019-20 में 6.4% की वृद्धि दर का अनुमान है।
अग्रिम अनुमान से संबंधित अन्य तथ्य:
§ नॉमिनल संदर्भ में भारत की जीडीपी के वित्तीय वर्ष 2019-20 में 7.5% की दर से बढ़ने का अनुमान है जो कई दशकों का न्यूनतम स्तर है। इससे कर राजस्व और व्यक्तिगत आय पर दबाव बढ़ेगा।
§ सकल स्थायी पूंजी निर्माण का वित्त वर्ष 2019-20 में महज 1% की दर से बढ़ने का अनुमान है।
जीडीपी दर कम होने से भारत पर प्रभाव:
§ विनिर्माण क्षेत्र में कमी भारतीय व्यवसायों को नकारात्मक रूप से प्रभावित करेगी, जिससे व्यवसायियों को कर्ज चुकाने में अधिक मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा इससे बैंकिंग प्रणाली पर दवाब बढेगा तथा ऋण प्रवाह में कमी आएगी।
§ जीडीपी वृद्धि को लेकर वैश्विक जोखिम के बावजूद इस समय भारत की चुनौतियाँ काफी हद तक घरेलू स्तर पर हैं।
§ भारत में आर्थिक वृद्धि में तेज़ी आने की संभावनाएँ पश्चिम एशिया में पैदा हुए नए तनाव से धूमिल हुई हैं। कच्चे तेल की आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने और तेल के भाव बढ़ने की आशंका से वैश्विक एवं घरेलू वृद्धि दोनों पर प्रभाव पड़ेगा।
§ तेल की कीमतों में वृद्धि और रुपए के भाव में कमी शीर्ष मुद्रास्फीति को बढ़ा सकता है जिससे निकट अवधि में ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम हो जाएगी।
आगे की राह:
§ मौजूदा जीडीपी वृद्धि दर को गति प्रदान करने के लिये सरकार को पुराने मुद्दों के अलावा बैंकिंग प्रणाली की खामियाँ को दूर करना होगा।
§ वहीं केंद्र सरकार को अपने एवं आर्थिक गतिविधियों के बीच खोए हुए विश्वास को बहाल करना होगा।
§ सुविचारित, अनुमानित एवं भविष्योन्मुख आर्थिक एवं राजकोषीय नीतियों का रोडमैप तैयार करना होगा।
बेखौफ लुटेरों ने पत्रकार के भाई का मोबाइल छीन लिया
माल रोड जा रहे मोo शाहनवाज़ खान का दो अग्गियात लोगो ने सफ़ेद एक्टिवा बिना नंबर की गाड़ी से उनका मोबइल झीन के अपराधी बेखौफ भाग निकले भाग . *करीब 8.50 pm डी/2 खपरा मोहाल निवासी मोo शाहनवाज़ खान मॉल रोड की तरफ अपने मोबइल से बात करते हुए जा रहे थे तभी दो लोग एक्टिवा टाइप की गाड़ी से आये और कैथरीन हॉस्पिटल के पास से उनके हाथ से मोबइल (vivo v9) झीन कर मॉल रोड की तरफ गाड़ी से भाग गए शाहनवाज़ ने कुछ दूर उनका पीछा किया पर वो उनको पकड़ नी पाए उसके बाद शाहनवाज़ ने 112 डायल कर पुलिस को सुचना दी तभी मौके पर पुलिस आई और शाहनवाज़ को हरबंस मोहाल थाने मे अपनी तहरीर देने को कहा और चली गई.