मात -पिता की सेवा का फल है बड़ा अनूप
वारते जीवन बच्चों पर, उनपे लुटाते जान
मां है ममता की मूरत,पिता स्नेह का रुप
हंसके अपने बच्चों का सर पे उठाते भार
बच्चों को ही जीने का मानते हैं आधार
हम सबके जीवन में है इनका बड़ा महत्व
माता है ममतामयी , पिताजी पालनहार
इस मन में बस एक ही बसता है अरमान
मात-पिता के चरणों में सदा मिले स्थान
भले न देना और कुछ पर देना इतना सा
कभी अलग मां-बाप से न करना भगवान
उनका जीवन सरल सुखद होता है आसान
जिस घर में मां-बाप का नित होता सम्मान
स्वर्ग है उनके कदमों में और है चारों धाम
मात-पिता से बढ़के न कोई दूजा भगवान
कर्म करें पहले अच्छे फल की चिंता बाद
मात-पिता ही हैं ईश्वर रखें हरदम याद
न मथुरा काशी अवध जाने की दरकार
मात-पिता जो खुश रहें तो जीवन आबाद
मांग दुआ जब भी कोई कर इतनी फरियाद
अंतर्मन में ये सदा रखना एक मुराद
धन-दौलत सुख शांति घटेंगे कभी नहीं
गर साया हो बाप का और मां का आशीर्वाद