पर मेरा मत जरा अलग है..
मृत्युभोज कुरीति नहीं है. समाज और रिश्तों को सँगठित करने के अवसर की पवित्र परम्परा है,
हमारे पूर्वज हमसे ज्यादा ज्ञानी थे ! आज मृत्युभोज का विरोध है, कल विवाह भोज का भी विरोध होगा.. हर उस सनातन परंपरा का विरोध होगा जिससे रिश्ते और समाज मजबूत होता है.. इसका विरोध करने वाले ज्ञानियों हमारे बाप दादाओ ने रिश्तों को जिंदा रखने के लिए ये परम्पराएं बनाई हैं!..., ये सब बंद हो गए तो रिश्तेदारों, सगे समबंधियों, शुभचिंतकों को एक जगह एकत्रित कर मेल जोल का दूसरा माध्यम क्या है,.. दुख की घड़ी मे भी रिश्तों को कैसे प्रगाढ़ किया जाय ये हमारे पूर्वज अच्छे से जानते थे..
हमारे बाप दादा बहुत समझदार थे, वो ऐसे आयोजन रिश्तों को सहेजने और जिंदा रखने के किए करते थे.
हाँ ये सही है की कुछ लोगों ने मृत्युभोज को हेकड़ी और शान शौकत दिखाने का माध्यम बना लिया, आप पूड़ी सब्जी ही खिलाओ.
कौन कहता है की 56 भोग परोसो..
कौन कहता है कि 4000-5000 लोगों को ही भोजन कराओ और दम्भ दिखाओ,
मैं खुद दिखावे का विरोधी हूँ लेकिन अपनी उन परंपराओं की कट्टर समर्थक भी हूँ, जिनसे आपसी प्रेम, मेलजोल और भाईचारा बढ़ता हो.
कुछ कुतर्कों की वजह से हमारे बाप दादाओं ने जो रिश्ते सहजने की परंपरा दी उसे मत छोड़ो, यही वो परम्पराएँ हैं जो दूर दूर के रिश्ते नाते को एक जगह लाकर फिर से समय समय पर जान डालते हैं .
सुधारना हो तो लोगों को सुधारो जो आयोजन रिश्तों की बजाय हेकड़ी दिखाने के लिए करते हैं,
किसी परंपरा की कुछ विधियां यदि समय सम्मत नही है तो उसका सुधार किया जाये ना की उस परंपरा को ही बंद कर दिया जाये.
हमारे बाप दादा जो परम्पराएं देकर गए हैं रिश्ते सहेजने के लिए उसको बन्द करने का ज्ञान मत बाँटिये मित्रों, वरना तरस जाओगे मेल जोल को,,,,, बंद बिल्कुल मत करो, समय समय पर शुभचिंतकों ओर रिश्तेदारों को एक जगह एकत्रित होने की परम्परा जारी रखो.
ये संजीवनी है रिश्ते नातों को जिन्दा करने की..
Showing posts with label अन्य खबरें. Show all posts
Showing posts with label अन्य खबरें. Show all posts
Monday, February 27, 2023
Sunday, November 28, 2021
मुजफ्फरपुर में नवनिर्वाचित मुखिया पर फायरिंग,
बाल-बाल बचीं:जीत का सर्टिफिकेट लेकर पति के साथ लौट रही थीं, अपराधी बोला- तुमको मुखियायिन नहीं रहने देंगे।
(रवि कुमार भार्गव ब्यूरो चीफ अयोध्या टाइम्स बिहार) मुजफ्फर
पुर में पंचायत चुनाव की गिनती खत्म होने के बाद शुक्रवार देर रात नवनिर्वाचित मुखिया पर बदमाशों ने हमला कर दिया। इसमें वह बाल-बाल बच गईं। घटना गायघाट थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव की है। यहां लक्ष्मणनगर पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया अनामिका देवी और उनके पति अशोक कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। वे दोनों जीत का सर्टिफिकेट लेकर कार से अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी उन पर हमला हुआ। फायरिंग करने वाले अपराधियों ने कार के सामने से गोली चलाई है। इसमें गोली गाड़ी का शीशा भेदते हुए सीट में लगी है। मौके से 2 खोखा बरामद किया गया है। घटना के संबंध में गायघाट पुलिस का कहना है, 'मामले की छानबीन की जा रही है।' मुखिया पति अशोक कुमार ने गायघाट थाना में एप आई आर दर्ज कराने के लिए लिखित शिकायत की है। इसमें उन्होंने दो लोगों को नामजद किया है। शिकायत में उन्होंने बताया है, 'गायघाट इलाके के लक्ष्मण नगर के रहने वाले हैं। पत्नी अनामिका देवी मुखिया पद की उम्मीदवार थी। शुक्रवार को मुखिया पद के लिए निर्वाचित हुई है। जिसका प्रमाण पत्र मतगणना स्थल से लेकर हम लोग लौट रहे थे। इस बीच मकरंदपुर स्थित अपने समर्थक विकास सिंह से मिलने के लिए रुक गए। वहां से देर रात करीब 11 बजे निकले। इस बीच बदमाशों ने गाड़ी पर फायरिंग कर दी। इसमें दोनों बाल-बाल बच गए। गोली कार के शीशा को भेदते हुए सीट में लगी। बदमाशों ने धमकाया कि तुमको मुखियायिन नहीं रहने देंगे, तुम्हें जान से मार देंगे।' इधर, विकास ने भी आरोपी पक्ष पर फायरिंग करने की बात कही है। उसने कहा, 'दोनों के ऊपर 10 राउंड फायरिंग की गई है। गोली कार पर लगी है।'
Monday, September 20, 2021
बिग बॉस ओटीटी की विजेता बनी दिव्या अग्रवाल,कोन हैं दिव्या अग्रवाल जानिए
मुंबई | पिछले माह के आठ अगस्त से शुरू हुआ बिग बॉस ओटीटी शनिवार रात को खत्म हो गया है। शनिवार रात हुए फाइनल में अभिनेत्री दिव्या अग्रवाल को बिग बॉस ओटोटी के पहले सीजन का विजेता घोषित किया गया है। करण जौहर ने विजेता के तौर पर उनके नाम की घोषणा की। इस शो में कुल 13 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। जिसमें अभिनेत्री . शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल और राकेश बापट जैसे कंटेस्टेंट को हराकर दिव्या अग्रवाल विजेता बनी हैं। आइए जानिए दिव्या अग्रवाल कौन हैं।
दुनियां के मशहूर शहर मुंबई में जन्मीं दिव्या अग्रवाल एक अभीनेत्री तो हैं ही , साथ ही मॉडल और
डांसर भी हैं। वो एलीवेट डांस इंस्टीट्यू नाम से अपनी खुद की डांस एकेडमी भी चलाती हैं। दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत भी मॉडलिंग और डासिंग से की थी। 2015 में उन्होंने 'मिस नवी मुंबई' और 2016 में मिस इंडियन प्रिंसेस और मिस टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर लोगों का ध्यान खींचा था। टीवी पर उन्होंने 2017 में एमटीवी इंडिया के स्प्लिट्सविला में भाग लेकर लोगों का ध्यान खींचा। दिव्या इस शों की उपविजेता रही थीं। 2018 में दिव्या ने एमटीवी इंडिया के ऐस ऑफ स्पेस 1 शो को जीता था। दिव्या ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स में रागिनी/सावित्री देवी की भूमिका भी कर चुकी हैं।
डांसर भी हैं। वो एलीवेट डांस इंस्टीट्यू नाम से अपनी खुद की डांस एकेडमी भी चलाती हैं। दिव्या ने अपने करियर की शुरुआत भी मॉडलिंग और डासिंग से की थी। 2015 में उन्होंने 'मिस नवी मुंबई' और 2016 में मिस इंडियन प्रिंसेस और मिस टूरिज्म इंटरनेशनल इंडिया का खिताब जीतकर लोगों का ध्यान खींचा था। टीवी पर उन्होंने 2017 में एमटीवी इंडिया के स्प्लिट्सविला में भाग लेकर लोगों का ध्यान खींचा। दिव्या इस शों की उपविजेता रही थीं। 2018 में दिव्या ने एमटीवी इंडिया के ऐस ऑफ स्पेस 1 शो को जीता था। दिव्या ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज रागिनी एमएमएस: रिटर्न्स में रागिनी/सावित्री देवी की भूमिका भी कर चुकी हैं।
कुल मिलाकर जबसे दिव्या अग्रवाल ने मनोरंजन की दुनियां में कदम रखा तबसे उनकी प्रगति ही होती गई |
उन्हें बधाईयो के साथ उनकी अगली जिंदगी के लिए शुभ कामनाएं |
Monday, June 21, 2021
मिट्टी के बर्तनों से टूटता नाता:-
हिमाचल प्रदेश मण्डी जिला के पांगणा उप-तहसील मुख्यालय से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित तोगड़ा गांव देवी-देवताओं के देवगण "तोगड़ा" के कारण तोगड़ा नाम से जाना जाता है।"तोगड़ा" शब्द दिव्य शक्ति सम्पन्न देवगण के लिए व्यवहृत होता है।यह लोकोपकारी देवगण कुचाली स्वभाव का माना गया है।देवगण तोगड़ा अपने अनुयायियों की मनोकामनाएँ पूर्ण करने के लिए प्रसिद्ध है। इस गांव के पास धार,डूंघरु,कणाओग,मंशवाड़ा,फरै
राज शर्मा (संस्कृति संरक्षक)
आनी कुल्लू हिमाचल प्रदेश
Monday, April 12, 2021
चैत्र नवरात्रि मे दो खास संयोग - पं. सुधांशु तिवारी
चैत्र नवरात्र, इस बार 2 खास संयोग में बासंती दुर्गा पूजा का आरंभ
चैत्र नवरात्र का आरंभ इस बार भी ऐसे वक्त में होने जा रहा है जब कोरोना एक बार फिर से अपना फन फैला रहा है और एक बार फिर से यह पूरी दुनिया में दहशत में है। बीते वर्ष भी मां दुर्गा का आगमन ऐसे वक्त में हुआ था जब पूरे देश के लोग इस महामारी से जूझ रहे थे, और बड़ी संख्या में लोग इससे प्रभावित हुए थे। इस बार भी चैत्र नवरात्र के वक्त कोरोना का संकट एक बार फिर से गहरा गया है। ऐसे में लगता है कि अब मां दुर्गा का चमत्कार ही इस महामारी का खात्मा कर सकता है। खुश हो जाने वाली बात यह है कि इस बार नवरात्र का आरंभ दो विशेष शुभ योग के बीच होने जा रहा है।
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस बार अमृत सिद्धि और सर्वार्थ सिद्धि योग में चैत्र नवरात्र का आरंभ हो रहा है। 13 अप्रैल चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि लग रही है। इसी दिन नवरात्र का घट स्थापना भी किया जाएगा। इस दिन चंद्रमा मेष राशि में रहेंगे देर रात सूर्य भी मेष में आएंगे। ऐसे में यह भी अद्भुत संयोग है कि राशि चक्र की पहली राशि में चैत्र नवरात्र यानी संवत के पहले दिन ग्रहों के राजा और रानी स्थित होंगे। नवरात्र का आरंभ अश्विनी नक्षत्र में होगा जिसके स्वामी ग्रह केतु और देवता अश्विनी कुमार हैं जो आरोग्य के देवता माने जाते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि माता देश दुनिया में व्याप्त महामारी से परेशान लोगों को राहत दिलाएंगी। ग्रहों के शुभ प्रभाव से इस संदर्भ में कोई चमत्कारी रास्ता भी निकल सकता है। इस बीच गुरु भी मकर राशि से कुंभ में आ चुके होंगे। गुरु का यह परिवर्तन भी कठिन समय से कुछ राहत दिलाने वाला होगा। आइए आपको बताते हैं कि इन शुभ योगों के क्या हैं लाभ
अमृत सिद्धि योग
अमृत सिद्धि योग विशेष शुभता प्रदान करने वाला और हर कार्य में लाभ देने वाला माना गया है। ज्योतिषशास्त्र में ऐसा माना जाता है कि अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग एक साथ आते हैं। मान्यता है कि अमृत सिद्धि योग में जो कार्य किए जाते हैं उनमें स्थायित्व की प्राप्ति होती है और शुभ फल देने वाले माने जाते हैं। इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार अमृत सिद्धि योग में नवरात्र का आरंभ होने से यह नवरात्र विशेष शुभ फल प्रदान करने वाला होगा। अगर आप भूमि पूजन, भवन निर्माण या फिर कोई नया कामधंधा शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं तो इस नवरात्र में आरंभ कर सकते हैं। इन सभी कार्यों में आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी।
सर्वार्थ सिद्धि योग
सर्वार्थ सिद्धि योग का संबंध मां लक्ष्मी से होता है और ऐसा माना जाता है कि इस योग में कार्य का आरंभ करने से वह कार्य सिद्धि देने वाला और सफल माना जाता है। सर्वार्थ सिद्धि योग में जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं उन सभी में आपको सफलता प्राप्त होती है और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। माना जाता है कि यह योग जिस दिन लगा हो उस दिन कार्य करने से बिना बाधा के वह कार्य पूर्ण होता है और सुख समृद्धि आती है।
चैत्र नवरात्र तिथि समय 2021
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि आरंभ 12 अप्रैल 08 बजकर 1 मिनट
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा तिथि समाप्त 13 अप्रैल 10 बजकर 28 मिनट
चैतन्य नवरात्रि के नौ दिन
ऐसा माना जाता है कि चैत्र नवरात्रि के दौरान देवी दुर्गा की पूजा करने से मोक्ष प्राप्त होता है. नवरात्रि पर देवी दुर्गा की साधना और पूजा करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है और भविष्य के लिए उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.
नवरात्रि दिवस 1 (प्रतिपदा): 13 अप्रैल, 2021 (मंगलवार)
घटस्थापना
चन्द्र दर्शन
शैलपुत्री पूजा
नवरात्रि दिवस 2 (द्वितीया): 14 अप्रैल, 2021 (बुधवार)
सिंधारा दूज
ब्रह्मचारिणी पूजा
नवरात्रि दिवस 3 (तृतीया): 15 अप्रैल, 2021 (गुरुवार)
गौरी पूजा
सौभाग्या तीज
चंद्रघंटा पूजा
नवरात्रि दिवस 4 (चतुर्थी): 16 अप्रैल, 2021 (शुक्रवार)
कूष्मांडा पूजा
विनायक चतुर्थी
नवरात्रि दिवस 5 (पंचमी): 17 अप्रैल, 2021 (शनिवार)
नाग पूजा
लक्ष्मी पंचमी
स्कंदमाता पूजा
नवरात्रि दिवस 6 (षष्ठी): 18 अप्रैल, 2021 (रविवार)
स्कंद षष्ठी
यमुना छठ
कात्यायनी पूजा
नवरात्रि दिवस 7 (सप्तमी): 19 अप्रैल, 2021 (सोमवार)
महा सप्तमी
कालरात्रि पूजा
नवरात्रि दिवस 8 (अष्टमी): 20 अप्रैल, 2021 (मंगलवार)
दुर्गा अष्टमी
महागौरी पूजा
अन्नपूर्णा अष्टमी
संध्या पूजा
नवरात्रि दिवस 9 (नवमी): 21 अप्रैल, 2021 (बुधवार)
राम नवमी
नवरात्रि दिवस 10 (दशमी): 22 अप्रैल, 2021 (गुरुवार)
नवरात्रि पारण
चैत्र नवरात्रि उत्तर भारत में अधिक लोकप्रिय है. महाराष्ट्र में चैत्र नवरात्रि की शुरुआत गुड़ी पड़वा से होती है और आंध्र प्रदेश में इसकी शुरुआत उगादि से होती है. घटस्थापना तिथि की तरह ही नवरात्रि के दो विशेष दिन होते हैं, अष्टमी और नवमी तिथि. इसलिए मां के भक्त इन दोनों ही दिन पूरे हर्षोल्लास के साथ देवी दुर्गा की उपासना करते हैं.
पंडित सुधांशु तिवारी जी महाराज
श्री राम कथा वाचक ज्योतिविचार्य/ज्योतिषविर्द
अभी ना तो वर्ष समाप्त हुआ है और ना ही महामारी, जानिए कैसा होगा अगला वर्ष-पंडित सुधांशु तिवारी के साथ
सब कुछ तय होता है विक्रम संवत के प्रारंभ और उसके अंत से क्योंकि यह एक जांचा-परखा और प्रकृति का कैलेंडर है। वेदों और अन्य ग्रंथों में सूर्य, चंद्र, पृथ्वी और नक्षत्र सभी की स्थिति, दूरी और गति का वर्णन किया गया है। स्थिति, दूरी और गति के मान से ही पृथ्वी पर होने वाले दिन-रात और अन्य संधिकाल को विभाजित कर एक पूर्ण सटीक पंचांग बनाया गया है। पंचांग- तिथि, वार, नक्षत्र, योग और करण आधारित पंचांग के आधार पर ही सौरमास, चंद्रमास, नक्षत्रमास और सावनमान आदि को बनाया गया है। इसी पर आधारित वर्ष का भेद भी किया गया है। प्रत्येक वर्ष को नवसंवत्सर कहते हैं। प्रत्येक संवत्सर का नाम अलग-अलग है। कुल 60 संवत्सर बताए गए हैं और प्रत्येक संवत्सर की प्रकृति भी भिन्न बताए गई है। अर्थात किस संवत्सर में कौनसी घटना घटेगी इसका भी वर्णन हमें ज्योतिष सिद्धांत की किताबों में मिलता है।
संवत्सर :- अंग्रेजी वर्ष 2019 के मार्च में विक्रम संवत 2076 से परिधावी नाम का संवत्सर प्रारंभ हुआ था जो अगले वर्ष 2020 में 25 मार्च तक चला। कहते हैं जब जब परिधावी संवत्सर आता है तब तब जनता में त्राही त्राही मच जाती है, युद्ध होते हैं और महामारी फैलती है। इसके बाद इसके बाद अंग्रेंजी वर्ष 2020 25 मार्च से विक्रम संवत 2077 से प्रमादी नाम का संवत्सर प्रारंभ हुआ था जो वर्ष 2021 के मार्च तक चलेगा। प्रमादी से जनता में तामसिक प्रवृत्ति का विकास होता है अर्थात आलस्य, अपराध और प्रमाद की वृद्धि होती है। जब यह महामारी प्रारंभ हुई थी तब परिधावी संवत्सर चल रहा था जिसके चलते संपूर्ण विश्व में महामारी फैली और फिर लॉकडाउन लगाना पड़ा। लॉकडाउन में सभी लोग आलस्य और प्रमाद में चले गए।
भूपावहो महारोगो मध्यस्यार्धवृष्ट य:।
दु:खिनो जंत्व: सर्वे वत्सरे परिधाविनी।
अर्थात:-
परिधावी नामक सम्वत्सर में राजाओं में परस्पर युद्ध होगा महामारी फैलेगी। बारिश असामान्य होगी और सभी प्राणी महामारी को लेकर दुखी होंगे।
क्या होता है नवसंवत्सर :-
नव संवत्सर के बारे में कई लोग नहीं जानते होंगे। नया वर्ष लगने पर नया संवत्सर भी प्रारंभ होता है। जैसे बारह माह होते हैं उसी तरह 60 संवत्सर होते हैं। संवत्सर अर्थात बारह महीने का कालविशेष। सूर्यसिद्धान्त अनुसार संवत्सर बृहस्पति ग्रह के आधार पर निर्धारित किए जाते हैं। 60 संवत्सरों में 20-20-20 के तीन हिस्से हैं जिनको ब्रह्माविंशति (1-20), विष्णुविंशति (21-40) और शिवविंशति (41-60) कहते हैं।
बृहस्पति की गति के अनुसार प्रभव आदि साठ वर्षों में बारह युग होते हैं तथा प्रत्येक युग में पांच-पांच वत्सर होते हैं। बारह युगों के नाम हैं- प्रजापति, धाता, वृष, व्यय, खर, दुर्मुख, प्लव, पराभव, रोधकृत, अनल, दुर्मति और क्षय। प्रत्येक युग के जो पांच वत्सर हैं, उनमें से प्रथम का नाम संवत्सर है। दूसरा परिवत्सर, तीसरा इद्वत्सर, चौथा अनुवत्सर और पांचवा युगवत्सर है। 12 वर्ष बृहस्पति वर्ष माना गया है। बृहस्पति के उदय और अस्त के क्रम से इस वर्ष की गणना की जाती है। इसमें 60 विभिन्न नामों के 361 दिन के वर्ष माने गए हैं। बृहस्पति के राशि बदलने से इसका आरंभ माना जाता है।
60 संवत्सर :-
संवत्सर को वर्ष कहते हैं: प्रत्येक वर्ष का अलग नाम होता है। कुल 60 वर्ष होते हैं तो एक चक्र पूरा हो जाता है। वर्तमान में प्रमादी नामक संवत्सर प्रारंभ हुआ है।
इनके नाम इस प्रकार हैं:-
प्रभव, विभव, शुक्ल, प्रमोद, प्रजापति, अंगिरा, श्रीमुख, भाव, युवा, धाता, ईश्वर, बहुधान्य, प्रमाथी, विक्रम, वृषप्रजा, चित्रभानु, सुभानु, तारण, पार्थिव, अव्यय, सर्वजीत, सर्वधारी, विरोधी, विकृति, खर, नंदन, विजय, जय, मन्मथ, दुर्मुख, हेमलम्बी, विलम्बी, विकारी, शार्वरी, प्लव, शुभकृत, शोभकृत, क्रोधी, विश्वावसु, पराभव, प्ल्वंग, कीलक, सौम्य, साधारण, विरोधकृत, परिधावी, प्रमादी, आनंद, राक्षस, नल, पिंगल, काल, सिद्धार्थ, रौद्रि, दुर्मति, दुन्दुभी, रूधिरोद्गारी, रक्ताक्षी, क्रोधन और अक्षय।
भविष्य :-
अब अंग्रेजी वर्ष 2021 के मान से 13 अप्रैल को विक्रम संवत 2078 से आनन्द नाम का संवत्सर प्रारंभ होगा। जैसा कि नाम से ही विदित है कि इस संवत्सर में जनता में आनन्द की व्याप्ति होगी। इसके मतलब यह कि अप्रैल से महामारी का प्रकोप भी समाप्त होगा और फिर से आनंद करने के बेखौफ घूमने-फिरने के दिन लौट आएंगे। इस संवत्सर का स्वामी भग देवता और इस संवत्सर के आने पर विश्व में जनता में सर्वत्र सुख व आनन्द रहता है।
परंतु मंगलवार से प्रारंभ हो रही प्रतिपदा के कारण इस संवत का राजा क्रूर ग्रह मंगल होगा। मंगल दंगल भी कराता है और मंगल भी करता है। इस संवत की ग्रह परिषद में छः पद क्रूर ग्रहों के पास है और 4 पद सौम्य ग्रहों को प्राप्त हुए हैं। महाक्रूर शनि के कोई पद नहीं है परंतु पूरे वर्ष वह मकर राशि में रहेंगे।
नया विक्रम संवत कर 06:02 बजे वृषभ लग्न में प्रवेश करेगा और चैत्र नवरात्रि 13 अप्रैल, 2021 का शुभारंभ रेवती नक्षत्र में मंगलवार को रेवती नक्षत्र में शुरू होगी। इस बार, अमावस्या और नव संवत्सर के दिन, सूर्य और चंद्रमा मीन राशि में ठीक एक ही अंश पर हैं अर्थात् मीन राशि में नया चंद्रमा उदय होगा। वृषभ राशि में मंगल और राहु दोनों ही विद्यामान हैं। राजा, मन्त्री और वर्षा का अधिकार मंगल ग्रह के पास है। विक्रम संवत 2078 में मंगल ग्रह राजा व मंत्री का पद मिला है तथा वित्त का गुरु ग्रह को मिला है।
मंगल को युद्ध का देवता कहा जाता जाता है। यह हिंसा, दुर्घटना, भूकंप, विनाश, शक्ति, सशस्त्र बलों, सेना, पुलिस, इंजीनियरिंग, अग्निशमन, शल्य चिकित्सा, कसाई, छिपकर हत्या करने वाला, दुर्घटना, अपहरण, बलात्कार, उपद्रव, सामाजिक और राजैनतिक अस्थिरता के कारक ग्रह हैं। विक्रम संवत 2078 के राजा मंगल होने से इस साल आंधी-तूफान का भी जोर रहेगा। मतलब लोग महामारी से मुक्त होंगे परंतु उपद्रव और प्राकृतिक घटनाओं से परेशान रहेंगे।
पंडित सुधांशु तिवारी जी महाराज
श्री राम कथा वाचक ज्योतिविचार्य/ज्योतिषविर्द
Monday, March 15, 2021
पेयजल नही तो मतदान नही, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बाराबनी : बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के मझियाड़ा गांव के निवासी वर्षों से पानी की किल्लत से जूझ,अलबत्ता बिधानसभा चुनाव को हथियार के रूप में इस्तेमाल करते हुए ग्रामीणों ने सोमवार को कल्ला-दोमोहानी मुख्य मार्ग को अवरुद्ध। स्थानीय लोगों ने सड़क पर खाली बाल्टी लेकर '' पेयजल नहीं तो वोट नहीं'' का नारा लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। आन्दोलन के कारण घंटो सड़क जाम रहा, सड़क की दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई, सड़क जाम के दौरान वाहन चालकों के साथ स्थानीय लोगों का नोक झोंक के साथ हाथापाई भी हो गई। ग्रामीणों ने कहा कि बीते कई वर्षों से हमारे गांव में पीने की पानी की कोई भी व्यवस्था नहीं है, गांव के लोग पेयजल के लिए दूसरे गांव जाते है। राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद भी अबतक पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो सका, ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र के विधायक विधान उपाध्याय को भी कई बार पेयजल समस्या को लेकर गुहार लगाई गई है, किन्तु कोई समाधान नहीं हुआ। गांव में पेयजल की एक भी नल नहीं है। सूचना पा कर पहुँचे ग्राम पंचायत सदस्य को भी ग्रामीणों के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा, तथा जमकर विरोध किया। पंचायत सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आगामी तीन दिनों के भीतर पानी की समस्या दूर कर दिया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा यदि तीन दिन के भीतर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो वे लोग इससे भी बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे साथ ही जबतक पेयजल उपलब्ध नही होता तब तक हमलोग मतदान नही करेंगे। सकारात्मक अस्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम हटा लिया।
Thursday, March 4, 2021
कुल्टी ब्लॉक तृणमूल महिला मोर्चा ने दीदी को तीसरी बार मुख्य मंत्री बनाने की अपील की
कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के हाथीनल और बोलडी में गुरुवार को कुल्टी ब्लॉक तृणमूल महिला मोर्चा द्वारा महिलाओं को लेकर आयोजित बैठक में राज्य की तृणमूल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया।
मौके पर अनु बाउरी, सुभद्रा धीवर, बरती दास सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
जानकारी के अनुसार तृणमूल कांग्रेस की जिला सचिव माला माजी तथा कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता के नेतृत्व में आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बोलडी तथा हाथीनल में महिलाओं की सभा आयोजित की गई जिसमें तृणमूल जिला सचिव माला माजी तथा कुल्टी ब्लॉक महिला तृणमूल की कार्यकारी अध्यक्ष मौमिता सेनगुप्ता ने महिलाओं को राज्य राज्य सरकार की उपलब्धियों को महिलाओं के सामने रखा गया। उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा शिक्षा में छात्र छात्राओं के दिए गए जा रहे सबुज साथी, कन्याश्री प्रकल्पों का लाभ के साथ ही, खाद्य साथी स्वास्थ साथी सहित अन्य जनकल्याण मूलक कार्यों को गिन वाया। रास्ते घाटों की उन्नति, सुंदर अवस्था, गांवों का विकास के बारे में जानकारी दी।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस राज्य में जितनी सुरक्षा और सुख शांति से लोग रह रहे हैं ऐसा और कहीं देखने को नहीं मिलता है। इस सुरक्षा सुख शांति और उन्नयन को बनाए रखने के लिए सभी से ममता बनर्जी को वोट देकर तीसरी बार उन्हें मुख्यमंत्री बनाने की अपील की।
पूर्व पार्षद अमित तुलसियान का भाजपा में शामिल होने पर स्थानीय भाजपाइयों ने किया स्वागत
सीतारामपुर : सीतारामपुर अपर बाजार में वार्ड 18 और 19 के भाजपा सदस्यों ने तृणमूल कांग्रेस के पुर्व पार्षद अमित तुलशियांन के भाजपा में शामिल होने पर पार्टी कार्यालय में पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। अमित तुल्सियान के भाजपा परिवार में शामिल होने से पार्टी समर्थकों में हर्षोल्लास का माहौल व्याप्त है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ सदस्य श्री सुभाष टिबरेवाल, भाजपा के वरिष्ठ बादल पाल, तपन राय, मुकेश श्रीवास्तव मंडल, निर्मल गुप्ता मध्यदेशीया, युवा मोर्चा अध्यक्ष बाप्पादित्य, कुल्टी बिधान सभा भारतीय मजदूर ट्रेड युनियन के अध्यक्ष टिंकू वर्मा, रतन सिंह भोला सिंह, शक्ति प्रमुख सोमेन चक्रवर्ती राजु कुमार यादव, मनोज मिश्रा, तरुण शर्मा, बिक्रांत पासवान, सुरेश अग्रवाल, बिजय मजुमदार, बुथ सभापति दिपक पासवान,दिनेश शर्मा , टिंकू राउत और काफी संख्या में भाजपा सदस्यों ने श्री अमित तुल्सियान जी को भगुवा अंगवस्त्र पहनाकर जय श्री राम के उद्घोषों के साथ सम्मानित ओर स्वागत किया । तरुण शर्मा द्वारा अमित तुल्सियान को मिष्ठान खिलाकर मुह मीठा कराया गया। अमित तुल्सियान ने बताया इतने दिनों मैं तृणमूल में सिर्फ औपचारिकता पुरी कर रहा था। दिल मे कमल था और इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। मैं मन से लोगों को सेवा करुंगा और वार्ड मे एक नयी ऊर्जा के साथ संगठन को बढ़ाने का कार्य करुंगा।
बंगाल के सारे बस स्टैंडों से दीदी की होडिंग हटाने को लेकर डीएम को चिट्ठी
कुल्टी : पश्चिम बंगाल में चुनाव की तिथि घोषित होने के बाद भाजपा तृणमूल दोनों घोर विरोधीयो में वाक युद्ध के दौर जारी है। एक ओर जहा तृणमूल के वरिष्ठ नेता कोलकाता नगर निगम के प्रशासक फिरहाद हाकिम ने पश्चिम बंगाल चुनाव की घोषणा के साथ अचार संघीता लागु होने पर पेट्रोल पंपों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तश्वीर को हटाने की मांग की है। वही भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा आसनसोल जिला उपाध्यक्ष जिशान कुरैशी ने भी पश्चिम बंगाल के सारे बस स्टैंडों से ममता बनर्जी की फोटो हटाने को लेकर पश्चिम बर्दवान के डीएम को एक लिखित दी है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि बस स्टैंड सहित सभी सरकारी दिवालो बाजारों में लगी होडिंग से भी ममता बनर्जी की तस्वीर का इस्तेमाल आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया। इस मामले को लेकर डीएम को लिखित शिकायत की। इस दौरान युवा मोर्चा के अर्णव यादव, कृष्णा गुप्ता मुख्य रूप से शामिल थे।
2021 विधानसभा चुनाव को लेकर पुरुलिया हिंदी प्रकोष्ठ की सभा
नितुरिया : नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस हिंदी प्रकोष्ठ की ओर से वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए बुधवार को पुरुलिया के नितुरिया प्रखंड अंतर्गत रानीपुर दुर्गामंदिर प्रांगण में एक सभा का आयोजन किया गया।
इस सभा में पुरुलिया जिला तृणमूल हिंदी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शांति भूषण प्रसाद यादव ने बांग्ला निजेर मेये केई चाई, श्लोगन के साथ सभी को चुनाव में कमर कस कर उतर जाने का आह्वान किया।
मौके पर नितुरिया ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस हिंदी सेल के अध्यक्ष रमाशंकर सिंह, आरके त्रिपाठी, राधेश्याम साव सहित पारबेलिया कोलियरी हिंदी हाई स्कूल के शिक्षक प्रभारी अमित कुमार सिंह, आरएन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
मौके पर शांति भूषण प्रसाद यादव ने संबोधन में भाजपाइयों पर कई कटाक्ष किए। कहा कि राज्य सरकार द्वारा यहां लोगों को दी जा रही चावल गेहूं आदि राशन सामग्री के संबंध में भाजपाइयों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने का झूठा प्रचार किया जा रहा है। उनसे पूछें कि अगर यह सच है तो यही अनाज राशन में मुफ्त रूप से बिहार या उत्तर प्रदेश में क्यों नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हिंदी भाषा को जो सम्मान यहां दिया है। वह तमिलनाडु आदि राज्यों में जाकर देखें नहीं दिया गया है। लिहाजा हमें भी वही सम्मान देते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तीसरी बार मुख्यमंत्री बना कर देना है।
हिंदी भाषा के लोगों की उन्नयन की धारा को बनाए रखने के लिए ममता बनर्जी का हाथ मजबूत करने का आह्वान किया।
Friday, February 26, 2021
वार्ड 63 में सड़क रिपेयरिंग कार्य का हुआ शुभारम्भ
कुल्टी : आसनसोल नगर निगम के वार्ड नंबर 63 के विभिन्न इलाको मे सड़क तथा नाली रिपेयरिंग का कार्य नगर निगम की प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने नारियल फोड़कर आरम्भ किया। इस दौरान कुल्टी के सियाल डंगाल, आजाद नगर टीबी हॉस्पिटल तथा पतियाना मुहल्ला मे कार्य आरंभ किया गया। इस अवसर पर प्रसाशक बोर्ड सदस्य तब्बसुम आरा ने बताया घरों मे पीने के पाइप लाइन के कनेक्शन लगाने के क्रम मे सड़क तथा नालियां टूट गई थी। जिससे स्थानीय लोगो को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उक्त समस्या को दूर करने के लिए 20 लाख रुपये की मंजूरी नगर निगम से मिली है। जिससे नालियों तथा सड़को को रिपेयरिंग किया जाएगा। इस अवसर पर टीएमसी के टिंकू असलम के अलावे काफी संख्या मे स्थानीय लोग तथा महिलाए उपस्थित थी ।
हाई स्कूल में जिम का जामुड़िया को ऑर्डिनेटर अभिजीत घटक ने किया उद्घाटन
जामुड़िया : जामुड़िया विधानसभा के अंतर्गत सात्तोर हाई स्कूल में जमुरिया विधानसभा के कोऑर्डिनेटर श्री अभिजीत घटक पूर्णशशि राय और साधन राय ने शुक्रवार को मल्टीजिम का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में श्री अभिजीत घटक ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। अभी कुछ दिनों पहले ही क्लास 12 के बच्चों को ₹10000 टैब खरीदने के लिए दिए गए। 9 से 12 तक के बच्चों को सबूज साथी योजना के तहत साइकिल दी गई। बच्चों को स्कूल मे कॉपीकिताब स्कूल बैग ड्रेस सब फ्री में दी जाती है। ममता बनर्जी की सरकार जन-जन की सरकार है गरीब जनता की सरकार है। गरीब बच्चों को पूरे लॉक डाउन में मिड डे मील की व्यवस्था की गई। ₹5 में लोगों को अंडा सहित खाना खिलाया जा रहा है। सभी स्कूलों में धीरे-धीरे करके मल्टी जिम खोला जा रहा है जिससे कि बच्चे इसका उपयोग कर स्वस्थ रह सकें।
इस उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित थे जगदीश चटर्जी जय देव विश्वास प्रतिम चटर्जी मुकेश झा सुमित राय श्रीकांत और कुछ गणमान्य व्यक्ति। मंच का संचालन सुमित चटर्जी ने किया तथा उद्घाटन समारोह रामप्रकाश भट्टाचार्य की देखरेख में संपन्न हुआ।
Thursday, February 18, 2021
भाजपा महिला मोर्चा का नियामतपुर में सम्मेलन आयोजन
नियामतपुर : गुरुवार को कुल्टी विधानसभा के नियामतपुर में एक दिवसीय महिला कर्मी सम्मेलन का आयोजन हुआ। जहां सैंकड़ो की संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित थी। साथ ही कुल्टी विधानसभा संयोजक राजेश सिन्हा, सह संयोजक शिल्पी राय, मण्डल एक महिला मोर्चा अध्यक्ष मौसूमी लायक, मण्डल 2 के मौसूमी मोदी, मण्डल 3 की सोनाली बाउरी, मण्डल 4 की रूपा दास, कुल्टी ऑब्सर्वकर प्रियंका आचार्या आदि उपस्थित थे। सम्मेलन को संबोधित करते हुए संयोजक राजेश सिन्हा ने कहा कि आज महिला पूरे दुनिया मे पुरुषों के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है। वहीं आज भाजपा के साथ साथ बंगाल में भी महिलाओं को आगे आना है और भाजपा महिला मोर्चा की संगठन और मजबूत करना है। और रही राज्य में भाजपा का आना तो वो 2021 में निश्चित है। जहां आप महिलाओं को भी नेतृत्व करना होगा।
Wednesday, February 17, 2021
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर नार्थ ट्राफिव गॉर्ड ने निकाली जागरूकता सड़क सुरक्षा अभियान
आसनसोल : आसनसोल नार्थ ट्रॉफिक गार्ड की ओर से 32 वां सड़क सुरक्षा 2021 के तहत इस वर्ष सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा थीम पर सोमवार आसनसोल कल्ला मोड़ में सेफ ड्राइव, सेव लाइफ़ जागरूक अभियान चलाया गया। जहां मुख्य रूप से एसीपी ट्राफिक सुकान्त बनर्जी, इंस्पेक्टर ट्राफिक जितेंद्र कुमार शर्मा, उपस्थित थे। जागरूकता अभियान का नेतृत्व नार्थ ट्रॉफिक गार्ड प्रभारी अर्णव मंडल के नेतृत्व में चलाया गया। राहगीरों और वाहन चालकों को माईकिंग कर जागरूक किया गया। वहीं कल्ला मोड़ राजमार्ग में कई बिना हेलमेट के बाइक चालकों को हेलमेट भी पहनाया गया और उन्हें बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने पर कड़ी चेतावनी भी दी गई। वाहनों पर ट्रॉफिक जागरूकता संदेश लिखे स्टिकर पोस्टर भी चिपकाये गये। सभी को ट्रॉफिक नियमों का अनुसरण करने, नशा न करने और हेलमेट पहनकर वाहन चलाने को कहा गया। वहीं प्रभारी अर्णव मण्डल ने राजमार्ग के किनारे होटलों में पास रोड के ऊपर खड़ी वाहनों चालक को भी चेतावनी दी गई कि रोड पर वाहन खड़ा ना करे। उन्हें कहा गया कि आगे अगर ऐसा होता देखा तो इसपर कार्यवाई भी किया जाएगा।
गुरु गोपीराम अस्पताल का फीता काटकर शुभारम्भ हुआ
सीतारामपुर : आत्मा प्रकाश सरस्वती जी महाराज, गुरू गोपीराम के पुत्र हरियाणा से पहूंचे पवन जी भाई एवं कोलकाता हाइकोर्ट बार एशोसिएशन के अध्यक्ष जे.के.ठंठनिया ने फीता काटकर सीतारामपुर स्थ्य विश्वकर्मा नगर में नव निर्मित गुरु गोपीराम अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल के उद्घाटन के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया। उद्घाटन के बाद अस्पताल के निदेशक संतोष भाई जी ने बताया कि इस इलाके में बड़ा अस्पताल का निर्माण किया गया।ताकि इस अस्पताल में कैंसर सहित विभिन्न रोगों का इलाज किया जा सके।उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से बीमार लोगों को बंगलोर एवं चेन्नई भेजा जाता है। अब बंगलोर एवं चेन्नई के चिकित्सक के नेतृत्व में इस अस्पताल में इलाज की जायेगी। इस इलाके के लोगों को कम से कम लागत में बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी। अस्पताल के सीईओ जे.के. शाह ने बताया कि नो प्रॉफिट नो लॉस की तर्ज पर अस्पताल में इलाज किया जायेगा। विशेष रूप से सामान्य एवं गरीब लोगों के लिये भी बेहतर चिकित्सा करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर डॉ0 पुनीत सुरेठा, डॉ0 स्वाति, नरेश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, विष्णु ख़्वाला सहित काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया।
Tuesday, February 16, 2021
नाइन क्लब ने कोरोना के थीम पर आयोजन किया सरस्वती पूजा
बराकर : विद्या की देवी माँ सरस्वती की सम्यक आराधना का पर्व बसंत पंचमी 16 फवारी को पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। कोरोना के संक्रमण से उबरने के बाद इसबार सरस्वती पूजा में हर तरफ उत्साह का माहौल बना हुआ है। वहीं बराकर बिरिदंगाल स्थित नाइन क्लब ने इसबार उत्साह उत्सव में सम्मिलित होकर कोरोना के थीम पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया। जहां बीच में सरस्वती माँ की मूर्ति को बैठाया गया। जिसके दाहिने और चमगादड़ और बाएं ओर कोरोना वायरस का गठन बना हुआ वस्तु। देखते जैसे लग रहा हो कि माता सरस्वती आ गयी इन सभी विपदाओं से पल भर में छुटकारा दिलाने को। नाइन क्लब के सदस्य जितेन कोड़ा ने बताया कि इस पूरी थीम को पाड़ा के ही एवं क्लब के सदस्य बैद्यनाथ कोड़ा ने बनाया। इसे बनाने में 20 दिन का समय लगा। सब मिलाकर पूरा थीम जैसे जीवित लग रहा हो।
गाड़ी का भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर पिक आप वैन, टाटा एसी गाड़ी मालिकों ने लोडिंग ठप किया
बराकर : बराकर स्थित स्टेशन रोड के समीप मंगलवार को ट्रांसपोर्टिंग सदस्यों पिक आप वैन, टाटा एसी, ऑटो आदि के मालिकों ने बढ़ती तेल की कीमतों पर गाड़ी की भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर लोडिंग ठप किया। मोके पर गाड़ी मालिक सोमराज सिंह जीतू गुप्ता, दिलीप, राजेश, गुड्डू, मानव, जाफर, राजकुमार, नादिम, मनोज, पिंटू एवं अशोक सहित कई ट्रांसपोर्टर सदस्य उपस्थित थे। मौके पर विरोध कर रहे लोगो ने कहा कि तेल की कीमतें इतनी बढ़ गई है की अगर गाड़ी का भाड़ा नही बढ़ाया गया तो हमारे परिवार के पेट पालने मुश्किल हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस विषय को लेकर हमने बराकर चैम्बर ऑफ कॉमर्स को चिट्ठी किया। जहां चैम्बर ने दो दिन का समय लिये है। इसका कोई उपाय निकाला जाएगा। वहीं विरोध करने वालो ने कहा कि अगर हमारे बांतो में कोई चर्चा नहीं हुआ तो आगे हमलोग इससे भी बड़ा आंदोलन करेंगे
Monday, February 15, 2021
नडिहा में सरस्वती पूजा पंडाल का हुआ उद्घाटन
आसनसोल : आसनसोल नार्थ विधानसभा के कन्यापूर फांड़ी अन्तर्गत नड़िहा बाज़ार मै नड़िहा क्लब के तरफ से आयोजित सरस्वती पूजा पंडाल का आसनसोल नगर निगम बोर्ड सदस्य श्याम सोरेन एवं क्लब सदस्य तोता मिश्रा, कालु मिश्रा एवं अन्य ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान क्लब के सदस्य तोता मिश्रा ने बताया नाडिहा क्लब की ओर लगातार 10 साल से यहां सरस्वती पूजा का आयोजन किया जा रहा है। आज इस पंडाल में दो लाख अशी हज़ार की खर्च आयी है। उन्होंने बताया की पूजा कार्यक्रम में इस बार खास तौर पर बाबुल संगीत बांकुरा के रहने वाला माशुर गायक समिरन दास और 17 तरीक को दुर्गापुर के ख्याति प्राप्त ग्रोपु द्वारा यहां और्केस्टा कार्यक्रम का आयोजन होने वाला है।
गुरु गोपीराम राम केंसर अस्पताल में 16 फरवरी से ओपीडी विभाग का उद्घाटन किया जाएगा : संतोष भाईजी
आसनसोल : सीतारामपुर के विश्वकर्मा नगर में बनी गुरु गोपीराम राम केंसर अस्पताल प्रांगन में 16 फरवरी से ओपीडी का उद्घाटन किया जाएगा। चेन्नई एवं दक्षिण भारत के ख्यातिप्राप्त चिकित्सक ओपीडी विभाग में जांच करेंगे। गोपीराम इंस्टिट्यूट ऑफ़ हैल्थ एनेक्स के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल (भाई जी) , कोषाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र अग्रवाल, सदस्य मुकेश अग्रवाल ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया और पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। इस अवसर पर डॉ पुनीत सुरेका, सीओओ डॉ मंजुनाथ के, नैचुरोपेथी एवं योगा प्रबंधक डॉ स्वाति टी, महाप्रबंधक अमित सिंह, विष्णु खोवाला आदि उपस्थित थे। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संतोष अग्रवाल (भाई जी) ने कहा कि परम पूज्य गोपीराम जी कि कृपा से 2014 से अस्पताल का जो सपना देखा गया था वह अब 2021 में साकार होने को है। मंगलवार यानी कि 16 फरवरी को अस्पताल में ओपीडी विभाग का उद्घाटन होगा। जिसमे दक्षिण भारत चेन्नई, वेल्लोर के कई विशेषज्ञ चिकित्सक लोगों कि जाँच करेंगे। ऑर्थो, कार्डियाक, यूरोलॉजिस्ट, हेमाटोलॉजिस्ट , न्यूरो सर्जन, स्पाइन सर्जन, मधुमेह , गायनो, डेंटल के विशेषज्ञ चिकित्स्कों की टीम रहेगी। कोषाध्यक्ष श्री अग्रवाल ने कहा कि आसनसोल , दुर्गापुर, बांकुरा, पुरुलिया, वीरभूम व् विभिन्न जिलों से हजारों लोग अपनी जटिल बिमारियों कि चिकित्सा के लिये दक्षिण भारत के अस्पतालों चेन्नई, वेल्लोर जाते हैं। वहां भाषाई समस्या, आर्थिक, खान पान और रहने पर काफी खर्च आता है। मरीज के साथ जाने वाला व्यक्ति अपना जरुरी काम छोड़ कर कई दिनों तक रहने को बाध्य होते हैं। लेकिन अब वही दक्षिण भारत के विशेषज्ञ चिकित्स्क अब गुरु गोपीराम अस्पताल में चिकित्स्कीय सेवा देंगे। फ़िलहाल यहां ओपीडी , फार्मेसी, पैथोलॉजी आरंभ किया जायेगा। कुछ माह बाद यहां सभी सेवाएं आरंभ की जायेगी।