मैं तुम्हारी माँ के बंधन मे और नहीं रह सकती, मुझे अलग घर चाहिए जहाँ मैं खुल के साँस ले सकूँ। पलक रवि को देखते ही ज़ोर से चिल्ला उठी।
Tuesday, February 28, 2023
आजादी
Monday, February 27, 2023
मृत्युभोज_के_विरोध पर बहुत लिखा जा रहा है आजकल..
Friday, February 24, 2023
भालू भी सुनते हैं संत के भजन
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में घने जंगलों के बीच, कुटिया बनाकर रहने वाले एक साधु के पास उनके भजन की मधुर ध्वनि से आकर्षित होकर भालू आते हैं !! आसपास की जगह में चुपचाप बैठकर भजन सुनते हैं। ये सभी भालू भजन के दौरान खामोशी से साधु के आस-पास बैठ जाते हैं और भजन पूरा होने पर प्रसाद लेने के बाद वापस चले जाते हैं।
Thursday, February 23, 2023
विरासत
Tuesday, February 21, 2023
प्यार बनाए रखना है जरूरी
अच्छी, हेल्दी और लंबे समय तक चलने वाली शादी हरेक कपल्स का सपना होता है। आपने सुना होगा अधिकांश लोग शादी के मध्यांत में तलाक ले लेते है। चूंकि इसके बहुत से कारण होते है, जिसमें से एक होता है समय की कमी और दुसरा कपल्स के बीच में घरवालों का हस्तक्षेप। इसी कमी के कारण संबंधों में संवाद कम होने लगते है और झंगड़े तलाक तक पंहुच जाता है, इसलिए अपने रिश्तें को बचाने के लिए और दोबारा बनाना चाहते है तो अपनाए यह टिप्सः-
उनकी पंसद को अपनी पंसद बनाए
हमेशा अपने रिश्ते को मजबूत बनाने की कोशिश करें। खाली समय में दोनों एक ही चीज करने की कोशिश करें, अगर पंसद नहीं भी मिलती है, तो पंसद बनाने की कोशिश करें। इसके अलावा सेलफोन से प्यार भरे मैसेज भेजें। मेसेजेज का आदान-प्रदान आपके रिश्ते को मजबूत करने के साथ-साथ आपके दिन को ऊर्जावान बनाता है।
एहसास कराए उनकी अहमियत
आप दोनों वर्किंग हैं और वीकेंड को ही आपके पास एक-दूसरे के लिए समय होता है। कोई बात नहीं, आप अपने रिलेशन को क्वॉलिटी टाइम देकर स्ट्रॉन्ग बना सकते हैं। लेकिन उस समय में केवल आप दोनों की हो और कोई नहीं। खासतौर से पति जोकि वीकेंड में भी परिवार के साथ चिपके रहते है, उन्हें जरूरत है कि पत्नी को एहसास कराए कि उनकी जिंदगी में उनकी कितनी अहमियत है।
संपर्कं बनाए रखना है जरूरी
अधिकांश पति-पत्नी के बीच कोई भी तीसरा व्यक्ति आकर गलतफहमी पैदा करके चला जाता है, जिससे दोनों झगड़ने लगते है चूंकि व्यस्त रहने के कारण उन्हें ऍक दूसरे को जानने की फुर्सत भी नहीं होती है। जिसके कारण दांपत्य जीवन में कड़वाहट आने की पूरी संभावना रहती है। इसलिए हमेशा हर बात एक-दूसरे से शेयर करें और संपर्क में रहें कि कोई भी आपके बीच में आने की कोशिश भी ना करें।
एक दिन जीवनसाथी के नाम
जब रोमांस खत्म हो जाता है तो आप दोनों कहीं भी जाएं, जस्ट डिनर का फील आता है। लेकिन अब ऐसा न करें। एक रोमेंटिक कैंडल लाइट डिनर का अरेंजमेंट करें और अपने पार्टनर को वहां ले जाकर फिल्मी तरीके से सरप्राइज कर दें। इससे उन्हें अच्छा लगेगा और आप दोनों के बीच वो लम्हे बेहद खास हो जाएंगें।
आभार व्यक्त करना भी है जरूरी
अपने लाइफ पार्टनर से हमेशा लड़ने के वजह, कभी कभार उसका आभार भी व्यक्त करना जरूरी हो जाता है। यदि आप सोरी, धन्यवाद, आई लव यू, मिस यू आदि जैसे शब्दों का प्रयोग समय समय पर करते रहेगें तो आपका पार्टनर भी आपके फिलिंग का ध्यान रखेगा।
तारीफ करते रहना भी है जरूरी
किसी की तारीफ हमेशा खुशामद के लिए ही नहीं की जाती। कॉम्प्लीमेंट एक ऐसी चीज है, जो बिना एक पैसा खर्च कराए, किसी को आपका गुलाम बना सकती है। पार्टनर को यह उम्मीद होती है कि उनका सोलमेट उसके अच्छे काम, अच्छी ड्रेसिंग या अच्छे लुक्स की तारीफ करे। इसका भी खास ध्यान रखें।
घर की राजनीति से बचें
घर के सदस्यों की राजनीति से बचें। कई बार घर के सदस्यों के कारण भी आपके बीच काफी मनमुटाव हो जाता है। चूंकि हो सकता है आपकी खुशहाली किसी के मन को चुभ रही हो। इसलिए वे आपके सामने नमक-मिर्च लगाकर बातों को पेश करें। इसलिए पारिवारिक जीवन की इन समस्याओं को अपने बीच में ना आने देंें। उससे हार मानने के बजाय उसका मुकाबला करें। साथ ही शांति का माहौल बनाने का प्रयास