(रवि कुमार भार्गव
को-आर्डिनेटर अयोध्या टाइम्स बिहार)
दिनांक -01/03/2022
सीतामढ़ी:-सम्पूर्ण जिले में उत्सव एवम उल्लास के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण मनाई जा रही है महाशिवरात्रि पर्व।
डीएम-एसपी स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर विधिव्यवस्था का ले रहे है जायजा।
इस दौरान डीएम ने तीन डीजे ट्रॉली को किया जप्त।
जिले को चार भागों में बांट कर अलग-अलग वरीय पदाधिकारियो को विधिव्यवस्था संधारण की जबाबदेही,सभी वरीय अधिकारी भी क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति पर बनाये हुए है नजर।
सम्पूर्ण जिले में शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाई जा रही है महाशिवरात्रि पर्व। सम्पूर्ण जिले में सभी महत्वपूर्ण स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस बल की तैनाती की गई है।जिले को चार भागों में बांट कर अलग-अलग वरीय पदाधिकारियो को विधिव्यवस्था संधारण की जबाबदेही सौपी गई है। इसके अतिरिक्त तेज तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम किसी भी परिस्थिति के लिए 24 घण्टे तैयार है। जिला नियंत्रण कक्ष पूरी तरह से क्रियाशील है जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रख रही है। जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने आज स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर महाशिवरात्रि पर्व में विधिव्यवस्था का जायजा ले यह है। उन्होंने शहर स्थित मेहसौल चौक, महंथ साह चौक, हॉस्पिटल रोड, किरण चौक, रेलवे स्टेशन,आदि विभिन्न चौक-चौराहों पर विधि-व्यवस्था का जायजा लिया । जिलाधिकारी ने विभिन्न स्थानों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस अधिकारियों से मिलकर विधिव्यवस्था का ले रहे है फीडबैक,साथ उनकी उपस्थिति का भी जाँच कर रहे है। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने 3 डी जे ट्रॉली वाली गाड़ियों को जप्त किया गया। जप्त गाड़ियों को रीगा थाना के हवाले किया गया। उक्त निरीक्षण में पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ओएसडी सौरभ कुमार आदि उपस्थित थे।
बदलकर अपना व्यवहार, करो कोरोना पर वार
सजग रहे,सतर्क रहें,मास्क पहनकर ही बाहर निकले,सदैव सामाजिक दूरी का पालन करे,किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर अपने नजदीकी के स्वास्थ्य केंद्र पर जरूर संपर्क करे।। हमेशा कोरोना गाइड लाइन का जरूर पालन करे। हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते है।
No comments:
Post a Comment