Wednesday, September 22, 2021

स्वयं सेवकों का दो दिवसीय क्षमतावर्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन

 ओंकार नाथ चौधरी


जनपद बलरामपुर आगा खान फाउंडेशन व टाटा ट्रस्ट्स के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत लर्निंग सेंटर जरकुसहा (पाण्डेयपुरवा) में स्वयं सेवकों का दो दिवशीय क्षमतावर्धन हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान आगा खान फाउंडेशन व टाटा ट्रस्ट्स के कार्य एवं क्षेत्र की जानकारी दी गयी । इसके साथ ही गांव स्तर पर सन्चालित सामुदायिक आधारित शिक्षण केंद्र पर कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के साथ सीखने सिखाने की प्रक्रिया पर समझ बनाने का काम किया गया जिसमें बताया गया कि बच्चो के साथ खेल व गीत व पुस्तकालय की गतिविधियां सन्चालित की जायेंगी इसके साथ ही बच्चो को कहानी सुनाना क्यो आवश्यक है व इसकी प्रक्रिया क्या क्या होंगी उसको लेकर बात किया गया जिसमे सभी ने बताया कि पुस्तकों के उपयोग से  बच्चो का शब्द भंडार बढ़ता है, किताबो से लगाव बनता है  व पुस्तकालय का उपयोग कहानी किताबे पढ़ने, नाटक तैयार करने आदि में मददगार हो सकती है। इसी तरह संदर्भ से भाषा सीखने की प्रक्रिया बताई जिसमे बच्चो के परिवेशीय ज्ञान को आधार बनाते हुए भाषा सीखाने का काम किया जाएगा। इसके साथ ही गणित सिखाने के लिए मूर्त से अमूर्त की तरफ जाने की बात बताई गई।

कार्यशाला के दौरान श्रावस्ती जनपद के हरिहरपुररानी ब्लॉक में अलग अलग गांव से स्वयंसेवको ने प्रतिभाग किया । प्रशिक्षण के दौरान सत्र संचालन के लिये प्रशिक्षक जितेंद वर्मा , मनोज कुमार, दिनेश, सतेंद्र,जितेंद मिश्र व श्रीकांत शुक्ल के साथ ही शिवांशु जी टाटा ट्रस्ट्स ने सहयोग किया।

No comments:

Post a Comment